
Viklang Certificate Online :- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके के लिये “ऑनलाइन विकलांग सर्टिफिकेट” की सभी जानकारी लेके आये हैं। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट जिस में सभी विकलांग नागरिकों को “Unique Disability Identity Card” (UDID Card) दिया जाएगा. यह कार्ड की मदद से सभी विकलांग नागरिकों को ज़रुरी सेवाएँ या सरकारी योजना का लाभ आसानी और जल्दी मिल पाएगा।
कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में विकलांग होना नहीं चाहता लेकिन हमारी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिससे हमारे किसी अंग को चोट पहुंच जाती है और व्यक्ति विकलांग हो जाता है। कुछ बच्चे जन्म से ही विकलांग होते हैं तो कुछ व्यक्ति किसी घटना से विकलांग हो जाते हैं। जब विकलांग व्यक्ति के घर में उसके अलावा कोई और कमाने वाला ना हो तो बहुत ज्यादा दिक्कत होती है। अगर इस दौरान विकलांग व्यक्ति को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए तो वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकता है।
विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाएं?
Viklang Certificate Online Kaise Banaye-1995 में भारतीय संसद ने विकलांगता और अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति के लिये कानून पारित किया (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) , इसने कुछ विकलांगता को मान्यता प्रदान की और उनके लिये कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किये जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं-
- अक्षमता के शिकार बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा
- सरकारी नौकरी में आरक्षण
- शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण
- जमीन आवंटन में प्राथमिकता
- सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें
इसी प्रकार की कई योजनाए हैं जिनका लाभ लेने के लिए इन्हे विकलांग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। तो आज हम आपको जानकारी देंगे की आप कैसे “ऑनलाइन विकलांग सर्टिफिकेट” बना सकते हैं।
UDID- विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़-
Documents Required for Viklang (Disability) Certificate-
- आवेदन कर्ता के पास अपना पहचान पत्र होना जरुरी है।
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) | राशन पत्रिका (Ration Card) | आधार कार्ड (Aadhaar Card) |
पैन कार्ड (PAN Card) | वोटर आईडी (Voter ID Card) | इन में से कोई एक जरुरी होगा। |
- विकलांग अंग के दो फोटो।
- एक नवीनतम पासपोर्ट-साइज़ चेहरे का फोटोग्राफ।
ऑनलाइन विकलांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया-
Viklang Certificate Online Application Process –
- ऑनलाइन विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक को सबसे पहले UDID की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
UNIQUE-DISABILITY-IDENTITY-CARD
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे आपको “Apply for Disability Certificate & UDID Card” पर क्लिक करना होगा जैसे चित्र में दर्शाया गया है।

- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है। फॉर्म को 4 विभाग में आपको भरना होगा।
विभाग 1 – Personal Details / निजी जानकारी

- पूरा नाम – आपका पूरा नाम इंग्लिश में और आपके मातृभाषा में। साथ ही आपके पीता का नाम , माता का नाम भी दर्ज करे। हिंदी में
- Gender – आपका जेंडर यह दर्ज करे।
- जन्म तिथि – जन्म तिथि दिखाए गए कैलेंडर से चुने।
- Category (जाती) – आपकी जाती दी गए लिस्ट से चुने।
- Blood group – आपका Blood group ( रक्त वर्ग ) यहाँ दर्ज करे।
- Marital Status – आप शादीशुदा है या नहीं यह दर्ज करे।
- विकलांग पालन कर्ता का नाम और mobile number .
- Photo -आपका विकलांग अंग सहित एक photo निकाले और यहाँ upload करे।
- Signature – आपका हस्ताक्षर की scan copy upload करे।
- पूरा पता – आपका पूरा पता यहाँ लिखे।
- Permanent Address – आपका स्थाई पता यहाँ सही सही लिखे।
- Educational Qualification – आपकी शैक्षिक योग्यता यहाँ से चुने।
- आपको यह सभी जानकारी पहले भाग में भरनी हैं।
विभाग 2 – Disability Details / विकलांगता की जानकारी

- यहाँ पर आपको अपनी विकलांगता की जानकरी दर्ज करनी है।
- Disability Certificate है या नहीं -आपके पास विकलांग सर्टिफिकेट है या नहीं यह चुने। यह प्रमाण पात्र आपको Chief Medical Office से मिलेगा।
- Disability Certificate scan copy upload – आपके पास डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट पहले से है तो इसकी scan copy यह दर्ज करे ताकि आप UDID card download कर सके।
- विकलांगता की प्रकार चुने – Disability Type
- विकलांगता प्रतिशत यहाँ दर्ज करे। – Disability Percentage
- Disability Area – शरीर के कौन से भाग को विकलांगता है यह चुने। और “next” पर क्लिक करें।
विभाग 3 – Employment Details / रोजगार की जानकारी

- इस विभाग में आपको अपने रोज़गार के बारे में जानकारी देनी है –
- Employed है या नहीं
- कब से बेरोज़गारी है – आप कब से बेरोज़गारी है इसकी तारीख दर्ज करे।
- सालाना निजी कमाई – आप साल भर में कितनी कमी करते है यह चुने।
- पत्नी की सालाना कमी – अगर आप शादीशुदा है तो इनकी सालाना कमी दर्ज करे।
- और फिर “next” पर क्लिक करें।
विभाग 4 – पहचान का विवरण / Identity Details

- इस विभाग में विकलांग के identity दस्तावेज़ दर्ज करे –
- ID proof type – PAN Card, Ration Card, Voter ID और Aadhar Card इन में से कोई एक दस्तावेज़ की कॉपी आपको upload करनी है।
- ID proof number – यहाँ पर चुने हुए ID proof का number दर्ज करे।
- Captcha Code – यहाँ पर captcha code दर्ज करे।
- सभी डिटेल्स सही सही दर्ज करने के बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको एक Application number मिल जाएगा।
- इस number से आप UDID में लॉग इन कर सकते है। फॉर्म जमा करने के कुछ ही दिन बाद आपके पते पर विकलांग सर्टिफिकेट आपके मिल जाएगा।
विकलांगता प्रमाण पत्र स्थिति ऑनलाइन चेक –
Viklang Praman Patra Online check (विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक) : यदि अपने विकलांग सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया है और आप उसे ट्रैक करना चाहते हैं। तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको UDID साइट पर जाना होगा। ==>> यहां क्लिक करें
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए चित्र अनुसार “Track Your Application Status” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

- फिर “Enrollment ID” या “request ID” दर्ज करके “GO” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके screen पर “Viklang Certificate Status” दिख जाएगा।
- इस प्रकार आप अपने विकलांग सर्टिफिकेट के स्टेटस को चेक कर सकतें हैं।
Download-Handicapped-Disability-Certificate-Application-Form-PDF
यह भी पढ़े :- डिजिटल लॉकर योजना | ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म (Click Here) & दिल्ली दिव्यांग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम इन हिंदी (Click Here)
प्रिय पाठकों, हमारे द्वारा दी गई “विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन (Viklang Certificate Online Application Proccess or handicapped certificate form in hindi)” की जानकारी आपको कैसी लगी। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछना हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकतें हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सरकारी प्रक्रियाओ की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-
Sir humare paas adhar card ke siwa kuch nahi hia
काउंटिया हॉस्पिटल में बन जाएगा क्या सर
Sar Humne 18 March ko form bhara tha viklang ka ke liye aur abhi tak koi bhi Medical ke liye message Nahin Aaya kab aaega
Sir koi delhi viklang certificate banwaa saktaa hai 8447427687
satyanayan bairwa – 1095558
मै रामकुमार 80 % विकलांग हु मेरी कुछ हेल्प करो सर
Sanjay Arif Sanjeev Kumar
0914/00000/1808/0324148 enrolment number of application for disability card online not issue till date now. Please suggest me.
Hello Sir,
Mera naam Manoj Kumar hai main Rajasthan ka Rahane wala hun me ek viklang hun aur main 8th class pass kiya hun aur main bahut Garib hun aur mere ko koi suvidha nahin mil pa rahi hai