वहली डिक्री योजना गुजरात 2023: आवेदन, Vahli Dikri Scholarship Application Form PDF

Vahali Dikri Yojana Form | Vahali Dikri Yojana Registration |  Vahli Dikri Scholarship Application Form| વહાલી દીકરી યોજના

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए गुजरात सरकार एक नई योजना जिसका नाम “गुजरात वहली डिक्री योजना” है। की पूरी जानकारी लेके आये हैं। योजना की घोषणा 2 जुलाई 2019 को बजट को पेश करते हुये उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल द्वारा इस योजना के लिए 133 करोड़ रुपए आवंटित करते हुये की गई थी। जिसके तहत गरीब परिवारों की पहली दो संतान जो कन्या है उसे 18 वर्ष की आयु होने पर 1 लाख रुपए शादी या उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किए जाएगे।

Vahali Dikri Yojana

गुजरात राज्य में लड़कियों के घटते लिंग अनुपात को देखते हुए, गुजरात राज्य सरकार ने इस कमी को पूरा करने के लिए वहली डिक्री योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत लड़की के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे जिससे उनकी आगे की शिक्षा और शादी के लिए आर्थिक सहायता मिल सके।

गुजरात वहली डिक्री योजना 2023

योजना का नाम वहली डिक्री योजना
शुरुआत उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल द्वारा
योजना की घोषणा 2 जुलाई 2019 को
वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम  
योजना का लाभ गरीब परिवारों की पहली दो कन्या संतान को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा
सरकार का बजट 133 करोड़ रुपए 

Vahali Dikri Yojana गुजरात का मुख्य उद्देश्य-

  • इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य लड़कियों के घटते लिंग अनुपात को बढ़ाने के साथ- साथ आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित करना है।
  • हाल ही में सरकारी आकड़ो के अनुसार राज्य में लडकियों का लिंग अनुपात घटता जा रहा है, जिससे समाज में फेली विकृत मानसिकता का पता चलता है।
  • इसके साथ- साथ लडकियों का शिक्षा स्तर भी घटता जा रहा है। इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए गुजरात राज्य सरकार ने “Vahli Dikri Yojana 2023” की शुरुआत की है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लडकियों के विकास के लिए लड़की की 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जिससे उनकी आगे की शिक्षा और आने वाला भविष्य सुरक्षित हो सके।
  • इस योजना का लाभ सभी परिवारों तक पहुचाने के लिए सरकार द्वारा लगभग 133 करोड़ का बजट रखा गया है।

गुजरात Vahali Dikri Yojana के तहत नकद लाभ-

Stage (चरण) Cash Amount (पैसे)
कक्षा 1 मे प्रवेश करने पर 4000 रुपए
कक्षा 9 मे प्रवेश करने पर 6000 रुपए
18 वर्ष की आयु होने पर 1 लाख रुपए

वहली डिक्री योजना गुजरात के लाभ-

  • इस योजना के तहत एक परिवार में से केवल 2 लडकियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • लड़की की 18 वर्ष की आयु के पूरा होने पर सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है।
  • एक परिवार में से पहली और दुसरी लड़की के पहली कक्षा में दाखिले के दौरान सरकार द्वारा 4000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • इसके अलावा कक्षा 9 में प्रवेश करने पर 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में लडकियों का लिंग अनुपात बढेगा और आर्थिक सहायता मिलने से लडकियों का शिक्षा स्तर बढेगा।
  • लडकियों की शिक्षा के साथ साथ सरकार उनकी शादी के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

गुजरात वहली डिक्री योजना के लिए पात्रता-

  1. लाभार्थी परिवार गुजरात का निवासी होना चाहिए।
  2. लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  3. लाभ परिवार की प्रथम दो कन्या संतान को प्राप्त होगा।

Vahali Dikri Yojana 2023 आवश्यक दस्तावेज-

  • कन्या का आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • कन्या का कक्षा 1/ कक्षा 9 का प्रवेश पत्र
  • कन्या का जन्म का प्रमाणपत्र
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • माता-पिता अभिभावक का आधार कार्ड
  • माता-पिता अभिभावक का बेटी के साथ सयुंक्त फोटो
  • अभिभावक का गोद लेने का प्रमाणपत्र
  • कन्या की बैंक पासबूक या माता-पिता अभिभावक की बैंक पासबूक
  • बेटी के नवीनतम फोटो

गुजरात वहली डिक्री योजना के लिए आवेदन करें-

Apply for Gujarat Vahli Dikri Yojana-अभी इस योजना की केवल घोषणा की गई है। इसका आवेदन कैसे करना है? कँहा से आवेदन करना है? आदि के बारे मे सरकार द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है। जैसे ही हमे इसके विषय में कोई जानकारी प्राप्त होती है। तो हम आपको अपने आर्टिकल में जल्द से जल्द उपलब्ध करा देंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Click Here

New Update => वहली डिक्री योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा योजना का आवेदन फॉर्म  जारी किया है यदि आप Vahli Dikri Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आप नीचे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Gujarat Vahli Dikri Yojana Application Form PDF Download

Click Here

यह भी पढ़ें :- सीएनजी सहभागी योजना गुजरात | अप्लाई ऑनलाइन (Click Here) & नारी पोर्टल महिला सशक्तिकरण योजना 2023 (Click Here)

प्रिय पाठकों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “वहली डिक्री योजना गुजरात (Vahli Dikri Yojana Gujarat 2023)” की सभी जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछना हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकतें हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। सभी राज्यों की सरकारी योजनाओ की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top