उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2023 | Uttarakhand Ration Card Apply Online

Uttarakhand-Ration-Card-List-In-Hindi
Uttarakhand-Ration-Card-List-In-Hindi

Apply Online for Uttarakhand Ration Card :- नमस्कार बंधुओं, आज हम आपको उत्तराखंड राशन कार्ड के बारे में विशेष जानकारी अपने आर्टिकल में प्रदान करेंगे। उत्तराखंड सरकार ने इस बार अपने राज्य के राशन कार्ड में बहुत ही बड़ा फेर बदलाव किया है। सबसे पहले तो अब पुरे राज्य के राशन कार्ड ऑनलइन कर दिए गए हैं। उत्तराखंड में हमेशा ही पंचायती चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही नए राशन कार्ड बनने शुरू हो जाते हैं। जो अब शुरू हो चुके आप भी अपने पंचायत मंत्री से जाकर या अपने विकासखण्ड जा कर या अपने सरकारी सस्ते गले के दुकानदार के पास जाकर बना सकते हो नए Rashan Card आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

जैसा कि हम जानते हैं कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति (NFSA), विभाग राशन कार्ड जारी करता है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (fcs.uk.gov.in) के मिशन को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से उपभोक्ता को खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करता है, जैसे गेहूं, चावल और अन्य वस्तुओं। उत्तराखंड सरकार ने राशन कार्ड के बारे में विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की हैं। इस लेख में हम उत्तराखंड के राशन कार्ड लिस्ट (Uttarakhand Ration Card New List) और इसकी सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उत्तराखंड राशन कार्ड 2023 fcs.uk.gov.in

Uttarakhand Ration Card Details – राशन कार्ड भारत में राज्य सरकारों द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज हैं, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत) से सब्सिडी वाले खाद्य अनाज खरीदने लिए उपलब्ध कराया जाता हैं। वे कई भारतीयों के लिए पहचान के एक आम रूप के रूप में भी काम करते हैं। राशन कार्ड की निम्नलिखित प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु जरुरत पड़ती है।

जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र 
निवास प्रमाण पत्र पेंशन योजना
अन्य सरकारी योजना

नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की पात्रता-

Eligibility to Apply for New Ration Card – यदि आप “Uttarakhand Ration Card” के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलखित पात्रता का होना आवश्यक है।

  • व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए और उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति को 18 वर्ष और उससे ऊपर का होना चाहिए।
  • किसी भी अन्य राज्य में व्यक्ति को Rashan Card नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति को परिवार का प्रमुख होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: नंदा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड 2023 आवेदन फॉर्म PDF

उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Uttarakhand Ration Card – राशन कार्ड के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदक को परिवार के सदस्यों के बारे में सारी जानकारी भरने की आवश्यकता है।
  • परिवार के प्रमुख के शैक्षणिक योग्यता की जानकारी
  • पते के प्रमाण को संलग्न करने के लिए आवेदक को आवश्यक है
  • परिवार के सदस्यों की आय का पूरा ब्योरा
  • परिवार मैं सभी सदस्यों की आधार कार्ड की प्रतिलिपी
  • मुखिया का बैंक पास बुक की फोटो-कॉपी
  • मुखिया की वोटर आईडी का नंबर

इसे भी पढ़ें: Super 100 – मुफ्त कोचिंग योजना उत्तराखंड आवेदन करें

FCS उत्तराखंड राशन कार्ड की विशेषताएं व लाभ-

Features & Benefits of Uttarakhand Ration Card – उत्तराखंड राशन कार्ड के लाभ निम्नलखित हैं।

राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तवेज के रूप में भी उपयोग किया जाता है। यह नहीं है कि यह हमारे सिर्फ राशन लेने के ही काम आता होगा, हम इस का उपयोग अन्य बहुत सी जगहों पर भी करते हैं। जैसे:

स्वस्थ सुविधाओं में लाभ बैंक अकाउंट खुलने में पासपोर्ट बनाने में
वोटर कार्ड बनाने में आधार कार्ड बनाने में स्कूल -कॉलेज में
सरकारी और निजी कार्यों में गैस कनेक्शन लेने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में

NFSA Uttarakhand Rashan Card के प्रकार –

Types of Uttarakhand Ration Card NFSA – उत्तराखंड में मुख्य रूप से 3 प्रकार के राशन कार्ड होते हैं। लेकिन अब सरकार ने अन्नपूर्णा कार्ड भी दिया है। इनके आधार पर ही UK सरकार ने अपने खाद्य प्रणली ही नहीं बल्कि लोगों की आर्थिक स्थिति को भी दर्शाया है।

  1. APL Card => गरीबी रेखा के ऊपर जीवन-यापन करने वाले – इन कार्ड को हम APL के नाम से भी जानते है। यह उन लोगों के होते हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं। (जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो)
  2. BPL Card => गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले – इस कार्ड को हम BPL कार्ड के नाम से जानते जो उस परिवार की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। इन लोगों को सरकार निश्चित मूल्य पर निश्चित मात्रा में खाद्य पदार्थ दिलाती है
  3. Anthodaya, Anna Yojana (AAY) => यह कार्ड समाज के सबसे कमजोर वर्ग को दर्शाता है। इस राशन कार्ड के अंतर्गत वो लोग आते हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर या बहुत खराब होती है।
  4. Annapoorna Ration Card => इस प्रकार का Ration Card उन लोगों को जारी किया जाता है, जो अपने बच्चों के साथ नहीं रह रहे हैं। वे काम नहीं कर रहे हैं या पेंशन नहीं प्राप्त कर रहे हैं। 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस योजना के अंतर्गत आते हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड किसान पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

उत्तराखंड राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें-

Apply Online For Uttarakhand Ration Card – उत्तराखंड राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • अगर आप उत्तराखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। FCS UK Portal के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

UTTARAKHAND-RATION-CARD-APPLICATION-Form

  • यहाँ क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।

    FCS-Uttarakhand-Ration-Card-Online-Application
    FCS-Uttarakhand-Ration-Card-Online-Application
  • इसके बाद, आपको “Downloads” पर क्लिक करना होगा।
  • Downloads पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमे आपको “Ration Card Application Form PDF” पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड या प्रिंट करना होगा।
  • आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरकर अपने निकटतम खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा कराना होगा।

Click Here

Report: FCS Uttarakhand Ration Card List

यह भी पढ़ें: देवभूमि उत्तराखंड खाता खतौनी भू अभिलेख देखें

Govt-Process-Helpline-Team

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top