उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन, वैधता, फीस, दस्तावेज व पात्रता

Uttarakhand Income Certificate 2023-: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज हम आपको “उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र” की जानकारी देने जा रहें। हम सभी लोगों को आय प्रमाण पत्र की बहुत ही खास जरूरत होती है।आज अपने आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की  “Uttarakhand Aay Praman Patra” के लिए किस प्रकार से हम आवेदन कर सकतें हैं,और हमे किन-किन प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा तथा कौन से आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। उत्तराखंड सरकार ने इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से शुरू कर दिया। अब आप घर बैठे ही आय प्रमाण पत्र बना सकते हो।

आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड ऑनलाइन

पहले हम आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्रक्रिया से बनाते थे। जिसके लिए हमें बहुत से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें हमारे पैसे और समय दोनों ही खराब होते थे। आय प्रमाण पत्र के द्वारा व्यक्ति की वार्षिक आय तय की जाती है और Income Certificate की आयु 6 महीने तक की होती है, अर्थात इसे 6 महीने के बाद, फिर से बनाना पड़ता है।

इनकम सर्टिफिकेट की आवश्यकता हमें बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए,तथा बहुत सी सरकारी सुविधाओं में भी छूट लेने में होती है। आय प्रमाण पत्र का महत्त्व आज के दिनों में बहुत ही ज्यादा हो गया गया है। आय प्रमाण पत्र के द्वारा हमें यह भी पता लगता है कि, हम करदाता (Tax Payer) की सूची में आते हैं या नहीं। Uttarakhand Income Certificate (Aay Praman Patra) से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के कृपया हमारे इस लेख (Article) को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आय प्रमाण पत्र (Uttarakhand Income Certificate)

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) वह दस्तावेज होता है जो हमारी Income को प्रदर्शित करता है। हमें Aay Praman Patra राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया जाता है। इनकम सर्टिफिकेट आमतौर पर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / राजस्व क्षेत्र अधिकारी / उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला अधिकारी द्वारा जारी किये जाते है।

प्रमाण पत्र उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र
संबंधित विभाग राजस्व विभाग
किया जाता है तहसील / जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 
 लाभ  आय का विवरण
आधिकारिक वेबसाइट
edistrict.uk.gov.in

उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र हेतु आय के साधन या स्रोत-

Income Sources for Uttarakhand Income Certificate – उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आय के साधन निम्नलिखित हैं।

  • व्यवसाय द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय।
  • मजदूरी या नौकरी से अर्जित की गयी आय वार्षिक आय।
  • कृषि द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय।
  • अन्य किसी साधन या श्रोतों द्वारा अर्जित की गयी वार्षिक आय।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Uttrakhand Income Certificate – उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट) के आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड पासपोट साइज फोटो
स्वघोषित आय पर संबंधित अधिकारी द्धारा हस्‍ताक्षरित रिपोर्ट

इनकम सर्टिफिकेट उत्तराखंड की आवश्यकता-

Uttarakhand Income Certificate Requirement – आय प्रमाण पत्र की आवश्यक  निम्नलिखित कार्यो में होती है।

  • सरकारी सेवा लेने के लिए।
  • बैंक लोन लेने के लिए।
  • आय कर भरने के लिए
  • अन्य क्षेत्र के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए।
  • राशन कार्ड बनाने के लिए।
  • विद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए।
  • बीमारी में इलाज करने के लिए। जैसे दवा या ऑपरेशन में छूट प्राप्त के लिए।
  • सरकारी कॉन्ट्रेक्ट लेने के लिए।
  • प्राकृतिक आपदाओं से शिकार हुए पीड़ितों को राहत प्राप्त करने के लिए।
  • अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) के लाभ-

Benefits of Uttarakhand Income Certificate – उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र के निम्नलिखित लाभ हैं।

  1. छात्रवृति मिलने में सहायक।
  2. केंद्र सरकारी की योजनाओं में सहायक।
  3. राज्य सरकारी की योजनाओं में सहायक।
  4. आय का विवरण देने में।
  5. टेक्स भरने में सहायक।
  6. सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र लिए ऑनलाइन आवेदन करें-

Apply Online for Uttarakhand Income Certificate – उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट) के आवेदन के लिए आपको निम्न लिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • आय प्रमाण पत्र  के लिए आपको सबसे पहले आपको उत्तराखंड की ई -डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ =>  क्लिक करें    
  • अब आपकी स्क्रीन पर e-District Uttarakhand की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Uttarakhand-Income-Certificate-e-District-Portal
Uttarakhand-Income-Certificate-e-District-Portal
  • यहां आपको पेज के अंत में “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां से आप “Income Certificate” पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। या आप नीचे लिंक के माध्यम से भी फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

DOWNLOAD-INCOME-CERTIFICATE-FORM-PDF

  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी अभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • अंत में सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर राजस्व विभाग (Revenue Dept) में जमा करना होगा।

Income certificate Uttarakhand Application Fee

सरकार ने आय प्रमाण पत्र की फीस 20 रुपये रक्खी है। पर आप किसी के पास इनकम सर्टिफिकेट बनवाने जाते हैं तो आपसे वो जायदा पैसे लेलेंगे, आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Click Here

अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: [List] उत्तराखंड वोटर लिस्ट/मतदाता सूची 2023 डाउनलोड करें

Govt-Process-Helpline-Team

2 thoughts on “उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन, वैधता, फीस, दस्तावेज व पात्रता”

    1. Rakeshji Please check information regarding UK income certificate application fee In the article. we have updated it.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top