उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड, आवेदन प्रक्रिया 2023 | Uttarakhand Mool Niwas Praman Patra apply

Uttarakhand Domicile Certificate 2023-: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज हम आपको “उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र (अधिवास प्रमाणपत्र)” की जानकारी देने जा रहें हैं। मूल निवास/अधिवास प्रमाणपत्र उत्तरखंड में मूल रूप से रह रहे लोगों के लिए बहुत ही महत्त्पूर्ण है। स्थाई निवास प्रमाण पत्र का उपयोग हम सबसे ज्यादा सरकारी कामों के लिए किया जाता है, जैसे कि सरकारी नौकरी, छात्रवृति, लाइसेंस आदि जगहों पर। हमें मूल निवास की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है। उत्तराखंड सरकार ने स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.uk.gov.in में शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

पहले हम Uttarakhand Domicile Certificate (Residence Certificate) ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनाते थे। इस प्रक्रिया में समय और धन के साथ साथ बहुत ज्यादा कठनाई भी थी। आज के दिनों में ऑनलाइन प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते सरकार ने Uttarakhand e-District Portal को शुरू किया है। उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र की सभी प्रकार की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र (अधिवास प्रमाणपत्र)

Uttarakhand Domicile-Residence Certificate – स्थाई निवास प्रमाण पत्र (अधिवास प्रमाणपत्र) राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को दिया जाता है। मूल निवास प्रमाण-पत्र व्यक्ति की नागरिकता को दर्शाता कि वह व्यक्ति किस राज्य का है। जिस प्रकार से पासपोर्ट के माध्यम से हमे देश की नागरिकता का पता चलता है। ठीक उसी प्रकार मूल निवास प्रमाण-पत्र से हमें राज्य की नागरिकता का पता चलता है। स्थाई निवास प्रमाण पत्र/अधिवास प्रमाणपत्र का महत्व तब ओर बढ़ जाता है, जब कोई राज्य वहाँ पर रह रहे लोगों के लिए कोई सरकारी योजना या सेवा प्रदान करे, जिसमे मूल निवास की अनिवार्यता सुनिश्चित की हुई हो।

इस प्रमाण पत्र को हर जगह अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे – स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, Domicile Certificate & Residence Certificate etc.

स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची-

Required Documents Lit for Uttarakhand Domicile Certificate – उत्तराखंड के व्यक्ति को स्थाई निवास प्रमाण पत्र (अधिवास प्रमाणपत्र) बनाने के लिए व्यक्ति के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।

  • पासपोर्ट-साइज की फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • परिवार रजिस्टर की नकल
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता/पिता का मूल निवास
  • शादीशुदा होने पर मैरिज सर्टिफिकेट (केवल लडकियों के लिए)
  • पति का मूल निवास (शादीशुदा होने पर केवल लडकियों के लिए)

इसे भी पढ़ें: Income Certificate – उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

अधिवास/मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता व लाभ-

Requirement & Benefits of Uttarakhand Domicile-Residence Certificate:

  • स्कूल और कॉलेज में दाखिला (एडमिशन) के लिए।
  • छात्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय
  • राज्य सरकार द्वारा सेवा पेंशन जैसे – वृद्धा, विधवा, विकलांक आदि
  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय
  • राज्य सरकार द्वारा निकली गयी योजनाओं और सेवाओं लिए।
  • पासपोर्ट बनाने के लिए
  • चुनाव लड़ने हेतु
  • ठेकेदारी का पंजीकरण करने के लिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए
  • या अन्य किसी प्रकार का लाइसेंस बनाने हेतु

मूल निवास प्रमाण-पत्र उत्तराखंड शादीशुदा महिला के लिए-

Uttarakhand Domicile/Residence Certificate for Married Woman – यदि महिला की शादी हो जाती है और महिला को अपना मूल निवास बदलना हो वह अपने पत्ति के स्थाई निवास प्रमाण पत्र के साथ अपना मैरिड सटिफिकेट लगा के अपने पुराने मूल लिवास प्रमाण पत्र (अधिवास प्रमाण-पत्र) को दुबारा से बना सकती है।

इसे भी पढ़ें: Caste Certificate – उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई

उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-

Uttarakhand Domicile Certificate 2023 Online Application Form – उत्तराखड स्थाई निवास प्रमाण पत्र (डोमिसिले सर्टिफिकेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से है:

  • सबसे पहले आपको Uttarakhand e-District Online Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें => edistrict.uk.gov.in
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से:
e-District-Portal-Uttarakhand-Domicile-Certificate
e-District-Portal-Uttarakhand-Domicile-Certificate
  • यहाँ से आपको ‘डाउनलोड’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पर ‘डिजिटली हस्तक्षरित प्रमाण पत्र’ का एक नया पेज खुलेगा। इस तरह से:

    Uttarakhand-Domicile-Certificate-Application-Form-PDF
    Uttarakhand-Domicile-Certificate-Application-Form-PDF
  • इस पेज से आपको स्थाई निवास प्रमाण पत्र (डोमिसिले सर्टिफिकेट) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डोमिसिले सर्टिफिकेट पर क्लिक करोगे तो Domicile Certificate का फार्म PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • आप यहां से भी उत्तराखंड निवास प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो।

Download-Domicile-Certificate-Form-PDF

  • इस आवेदन फार्म को आपको साफ और सही तरीके से भरना होगा।
  • अंत में इस फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा कर दे।

Click Here

यह भी पढ़ें: Smart Ration – उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Govt-Process-Helpline-Team

2 thoughts on “उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड, आवेदन प्रक्रिया 2023 | Uttarakhand Mool Niwas Praman Patra apply”

  1. If a general category female is mool nivaasee of uttarakhand by birth with date of birth in 1980 and marries a male out of uttarakhand, will she remain mool nivaasee of uttarakhand getting benefit of quota in uttarakhand government jobs?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top