Driving Licence Uttar Pradesh 2023:- उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग (Transport Dept) ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन ड्राइविंग लइसेंस बनाने की सुविधा दी है। उत्तर प्रदेश ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से अब आसानी से लाइसेंस बन जायेगा। आप बड़ी सरलता से उत्तर प्रदेश परिवहन से ड्राइविंग लाइसेंस लर्निग लाइसेंस टेस्ट का आवेदन सकते हैं।
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं है। तथा आप उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है। तो पहले आपको लर्निग लाइसेंस (Learing License) के लिए अप्लाई करना होगा। जो कि 6 महीने के लिए मान्य होगा। और लर्निग लाइसेंस जारी करने की तारीख से एक महीने बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप भी Driving Licence Uttar Pradesh बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से अपना लाइसेंस बनवा सकें।
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करें
Driving Licence Uttar Pradesh Apply Online – ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा लर्निंग लाइसेंस के एक महीने बाद, आप उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर हैं। यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करते हैं तो आपको ऑनलाइन मोड़ के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का शुल्क (Fee) देना होगा।
- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद, आवेदक को ड्राइविंग टेस्ट के लिए ARTO ऑफिस जाना होगा।
- अगर आप ड्राइविंग परीक्षा में पास हैं। तो लाइसेंस प्राधिकरण से आपका डीएल डाक के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
- यदि कोई ड्राइविंग टेस्ट में सफल नहीं होता तो वह फिर से आवेदन कर सकता है।
- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करें।
ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश (Parivahan Sewa Portal)
UP Driving License Online Application Process – यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना चाहते है।सबसे पहले सारथी परिवहन की वेबसाइड https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर जहां से आप को सेवा लेनी है उस राज्य का चयन करें।
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिये विकल्प के तहत ड्राप डाउन मेनू में विकल्पों का चयन करें।
- अब इन विकल्पों में से प्रथम लर्निंग लाइसेंस को चुने यह आवेदन के पांच स्टेप्स को दिखायेगा।
- निर्देशों को पढ़ें और आवेदन पेज ओपन करें। अब आवेदक लाइसेंस के लिए विकल्प पर क्लिक करें।
- नये शिक्षार्थी लाइसेंस के आवेदन पत्र को भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- इस फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन भरें जायेंगे।
- जिस भी तरह के लाइसेंस के लिए आपको आवेदन करना है, आप कर सकते है।
- आवेदक एक समय में कई प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन पत्र सबमिट होने पर प्रत्येक आवेदक को Application Number आवंटित की जाएगी।
LLR- उत्तर प्रदेश लर्निंग लाइसेंस 2022 के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Required Documents for Driving Licence Uttar Pradesh/LLR:
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- स्थान प्रमाण पत्र (Address Proof)
- पासपोर्ट साइज़ की तीन फोटो (3 Passport-size Photograph)
- नियम 32 में निद्रिस्त शुल्क (Fee)
- ड्राइविंग सेंटर द्वारा स्वीकृत सर्टिफिकेट (Form 5)
- फॉर्म नम्बर 4 में आवेदन।
यूपी ड्राइविंग लाइसेंस 2022 के लिए आवेदन शुल्क
Application Fee for Driving Licence Uttar Pradesh / Learner License UP:अभी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क 200 रुपए है। परीक्षण शुल्क 300 रुपए है और स्मार्ट कार्ड शुल्क 200 रुपये इस प्रकार पूरा शुल्क 700 रुपये है।मोटर-साइकिल और कार दोनों वर्गों के लिए आवेदक को अन्य परीक्षण शुल्क 300 देना होगा इस प्रकार कुल 1000 रुपये देना होगा।
यह भी पढ़ें: Traffic Rules- भारत में नए यातायात नियम और जुर्माना सूची देखें
Sr mera larnig ki det 3jun ko smapt ho rhi hai
Sir mera learning sar Mera learning licence 29 June ko samapt ho raha hai kya is samey. DL ban jayega
Sir Mera lisence 31.12.2019 ko expir ho gaya isko reniue kaise karun jabaki Mai mumbai me rahata hu please kuch upay batayen