Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023:- नमस्कार दोस्तों, जैसा की सभी जानते है की आज हमारे देश में बहुत से युवा ऐसे हैं जिनके अंदर प्रतिभा तो हैं लेकिन, रोजगार की कमी के चलते वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते।और जिस कारण उन्हें अपनी प्रतिभा के विपरीत जाकर कार्य करना पड़ता है या बेरोजगार ही रहना पढ़ता है। तो आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान अपने इस आर्टिकल में लाये है। यदि आप राजस्थान के निवासी है और बेरोजगार है। तो आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार लोग अपने लिए खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू कर सकें, इसके लिए नये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति को यहाँ ‘उद्यमी मित्र / उद्योग मित्र’ कहा गया है।
Rajasthan Udyog Mitra Portal 2023
राजस्थान सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम (Micro, Small & Medium Enterprises – MSME) उद्यमों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के मार्ग को सरल बनाने के लिए एमएसएमई अध्यादेश 2019 (MSME Ordinance) के तहत अपनी तरफ से एक पहल शुरू कर दी है। जो भी व्यक्ति या उद्यमी मित्र अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, वे सभी राज उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Raj Udyog Mitra application form) भर कर पंजीकरण करा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा नए उद्योग मित्र पोर्टल उद्यमों,व्यवसाय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Rajasthan Udyog Mitra Portal Online Registration) 12 जून 2019 से शुरू होंगे। जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पोर्टल को भी लॉन्च कर दिया है।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023
क्र. म. | पोर्टल की जानकारी बिंदु | पोर्टल की जानकारी |
1. | पोर्टल का नाम | राज उद्योग मित्र पोर्टल |
2. | पोर्टल की घोषणा | फरवरी – मार्च, 2019 |
3. | पोर्टल का लांच | जून, 2019 |
4. | पोर्टल का लांच किया गया | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
5. | संबंधित विभाग | राजस्थान का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग |
6. | पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत | जून 2019 से |
7. | पोर्टल के लिए टैग लाइन | ‘सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ’ |
8. | पोर्टल की अधिकारिक लिंक | https://rajudyogmitra.rajasthan.gov.in/ |
9. | सम्पर्क के लिए टोल फ्री नंबर | 0141-2227899 |
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड
- निवास प्रमाण -पत्र :- इस पोर्टल में केवल वे लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हो सकते हैं जो कि मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं।
- नये व्यवसायि :- इसमें नये उद्यमों को ही रजिस्टर करने की अनुमति दी गई है। अतः यदि कोई व्यक्ति का व्यवसाय एमएसएमई के तहत पहले से ही रजिस्टर्ड है। और वह इसे रिन्यू करने के लिए इस पोर्टल में रजिस्टर होना चाहता है, तो उन्हें एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के तहत शामिल नहीं किया जायेगा, और इसकी छूट केवल नवीन उद्यमों को ही दी जाएगी।
- पोर्टल की घोषणा से बाद आवेदन करने वाले व्यक्ति :- इस पोर्टल में एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के तहत उन्हें भी आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने नये एमएसएमई उद्यम शुरू करने के लिए पोर्टल की घोषणा के बाद या 4 मार्च 2019 के बाद एमएसएमई में आवेदन दिया हो।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल की विशेषताएं एवं लाभ-
- रोजगार के लिए :- इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा इसलिए की गई हैं ताकि इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें, और बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सके।
- स्वीकृति :- यदि कोई व्यक्ति नये सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम को शुरू करना या उसे संचालित करना चाहता हैं। तो उसे राज्य के किसी भी कानून के तहत पहले स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं है।
- कानून में भी छूट :- इस पोर्टल से एक लाभ यह हैं कि इसमें जितने भी नए उद्यम रजिस्टर होंगे, उन्हें सभी राज्य सरकार द्वारा बनाये गये इंस्पेक्शन कानून के तहत लगभग 3 साल तक की छूट प्रदान की जाएगी।
- आवेदन :- नये उद्यमों के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं कि जब वे कोई नया उद्यम शुरू कर रहे हैं। तो उन्हें आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि इस पोर्टल से वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल (उद्यमी) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,पंजीकरण-
- उद्यमी आवेदनकर्ताओ को सबसे पहले इस पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।पोर्टल में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद राज उद्योग मित्र पोर्टल राजस्थान के मुख्य पेज पर मेन मेन्यू में आपको ऊपर की तरफ दाईं ओर “Sign up” के टैब पर क्लिक करना है।जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- जिसके बाद Rajasthan SSO ID Portal खुल जाएगा,जैसा की नीचे दर्शाया गया है। जहां पर आपको एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन करना है।
- फिर एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन करने के बाद उद्यमी उम्मीदवार राज उद्योग, उद्यमी मित्र पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते है।
Direct Link – Raj Udyog Mitra Portal Registration (Click Here)
Direct Link – Rajasthan Udyog Mitra Portal Login (Click Here)
यह भी पढ़ें :- आपकी बेटी योजना राजस्थान फॉर्म पीडीएफ (Click Here), मतदाता सूची राजस्थान में अपना नाम देखें (Click Here)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न => राजस्थान उद्योग मित्र योजना क्या है?
उत्तर => राजस्थान उद्योग मित्र योजना, राजस्थान के उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो अपना नया सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योग/व्यवसाय शुरू करना चाहता हैं। लेकिन MSME के कानूनों के अंतर्गत कर नही पा रहे थे। पर अब इस योजना के शुरू होने के बाद राज्य में नये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के संचालन से पहले सरकारी अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी और जो कोई भी व्यक्ति या उद्यमी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे सभी राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Rajasthan Udyog Mitra Application form) भर कर पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रश्न => MSME क्या है? पूरी जानकारी दीजिये।
उत्तर => MSME की फुलफॉम Micro, Small and Medium Enterprises(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) हैं, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास (MSMED) अधिनियम, 2006 के अनुसार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। जो निम्न प्रकार से है –
निर्माण क्षेत्र |
|
एंटरप्राइज का प्रकार | संयंत्र और मशीनरी में उद्यम निवेश |
माइक्रो | 25 लाख रुपये से अधिक नहीं है |
छोटा | 25 लाख रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
मध्यम | 5 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
सेवा क्षेत्र |
|
एंटरप्राइज का प्रकार | उपकरण में उद्यम निवेश |
माइक्रो | 10 लाख रुपये से अधिक नहीं है |
छोटा | 10 लाख रुपये से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
मध्यम | 2 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
प्रिय पाठकों, आपको हमारे द्वारा दी गयी “राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 / Rajasthan Udyog Mitra Portal” की जानकारी कैसी लगी। यदि आपको इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछना हो, तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपकी पूरी सहयता करेंगे। सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ की अपडेट के लिए हमारे पेज www.yojanaformpdf.com से जुड़े रहें। धन्यवाद-