Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana In Hindi | सुमन योजना 2023 पंजीकरण | प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरी जानकारी | सुमन योजना का कैसे उठाये लाभ | सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना ऑनलाइन | PMSMASY Registration
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक नयी योजना “सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन स्कीम” की जानकारी देंगे। केंद्र सरकार ने माता और नवजात बच्चे की मृत्यु दर को जीरो करने के लिए सुरक्षित मातृत्व आसवासन सुमन योजना (SUMAN Scheme) को 10 अक्टूबर 2019 को लॉन्च कर दिया है। सुमन स्कीम में गर्भवती महिलाओं, माताओं को प्रसव के 6 महीने बाद और बीमार नवजात शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं (Free Healthcare Benefits) का लाभ मिल सकेगा। इस सरकारी योजना से मोदी सरकार का मानना है की देश में इससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में बहुत कमी आएगी।
Pradhanmantri Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana
सुरक्षित मातृत्व आसवासन सुमन योजना के तहत लाभार्थी महिलाएं सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों (PHS Center) पर जा कर सेवा का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। इसमें नियमित प्रसव जांच के साथ महिला के शरीर में विटामिन, आइरन, कैल्सियम की जांच भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा की “प्रधानमंत्री सुरक्षा अभियान“ के तहत चेकअप, आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट, टेटनस डिप्थीरिया इंजेक्शन और व्यापक एएनसी पैकेज के अन्य घटक और घर पर जाकर शिशु की जांच शामिल की गई है। इस आर्टिकल में हम आपको Surakshit Matritva Aashwasan Suman Scheme के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं-
प्रधानमंत्री सुमन योजना में केंद्र सरकार द्वारा निम्न्लिखित सुविधाएं और लाभ दिये जाएंगे। जिसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं:
- सुमन योजना में गर्भवती महिला को अपनी जांच करवाने के लिए किसी भी प्रकार से पैसे देने की कोई जरूरत नहीं होगी।
- घर से स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए परिवहन की सुविधा भी प्रधानमंत्री सुमन योजना के अंतर्गत मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।
- किसी भी गंभीर या आपातकाल की स्थिति में एक घंटे के भीतर-भीतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इसके बाद, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर तक पहुंचाने के लिए भी सरकार द्वारा ही फ्री वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
- इसके अलावा महिला को कम से कम 48 घंटे अस्पताल में गुजारने होंगे। जिससे प्रसव के दौरान स्वास्थ्य की ठीक से जांच की जा सके।
- Suman Scheme में चेकअप के साथ-साथ आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट, टेटनस डिप्थीरिया इंजेक्शन और व्यापक एएनसी पैकेज को भी शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: UP Triple Talaq- यूपी तीन तलाक पीड़ित अनुदान योजना
पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आवेदन
सुमन योजना पंजीकरण- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं को इस योजना से अब किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जैसा की उन्हें पहले के समय में करना पड़ता था। केंद्र सरकार ने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में महिला के साथ-साथ बच्चे की देखभाल पूरी तरह से हो उसको पूरा पोषण मिले यह भी सुनिश्चित किया गया है।
- सरकारी आकड़ों के अनुसार, भारत की मातृ मृत्यु दर 2004-06 में 1,000 पर 254 थी। जो घटकर 2014-16 में 130 हो गई है।
- 2001 और 2016 के बीच शिशु मृत्यु दर 66 थी। जो अब प्रति 1,000 जन्म पर 34 तक कम हो गई है।
- केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य इसको शून्य मृत्यु दर पर लेकर आना है।
इसे भी पढ़ें: मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना 2023 प्रार्थना पत्र