SSO ID Rajasthan Registration-: भारत में अब सभी सरकारी काम जिनके लिए नागरिक को भटकना पड़ता था, वो सब अब डिजिटल हो चुके हैं। राजस्थान सरकार ने भी अब सभी काम जिसमे आम नागरिक परेशान होता है, वो काम अब ऑनलाइन कर दिया है। चाहे वह किसी भी विषय का हो यदि आप ऑनलाइन कोई भी फॉर्म भरना चाहते हैं यह किसी चीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो सभी एप्लीकेशन (आवेदन) के लिए अब सिर्फ एक लॉगिन करना होगा। जिसके लिए एसएसओ राजस्थान की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in द्वारा सभी आवेदन पंजीकृत किये जा सकते हैं।

sso id kaise dekhe या कैसे बनायें ये रेजिस्टशन करें, राजस्थान सरकार द्वारा एकल लॉगिन की व्यावस्था बनाई है। जिसके लिए उपयोगकर्ता को सबसे पहले SSO राजस्थान की वेबसाइट में जेक SSO-ID बनानी होगी। फिर यूजर और पासवर्ड डालके लॉगिन किया जा सकता है।
आगे इस विषय में आपको एसएसओ आईडी कैसे बनाई जाती है? की पूरी जानकारी देंगे। ताकि आप sso id एसएसओ आईडी बना सकेंऔर इससे होने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।
SSO ID Rajasthan Registration | राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण
सबसे पहले हम हम राजस्थान एसएसओ आईडी किस प्रकार बनाएंगे इसके विषय में बात करेंगे इसके पश्चात हम ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी आप पीडीऍफ़ फॉर्म में अपने फ़ोन या कंप्यूटर में सेव करके रख सकते हैं जिसे आप निम्न से डाउनलोड करें।
एसएसओ आईडी पंजीकरण (Rajasthan SSO ID Registration) की पूरी प्रक्रिया पीडीएफ़ मे डाउनलोड
राजस्थान एसएसओ आईडी पंजीकरण – Rajasthan SSO ID Registration
राजस्थान सरकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए हमे सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा।

पंजीकरण को आसान करने के लिए इसमें निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक को उपयोग कर सकते हैं:
- भामाशाह आईडी या
- आधार आईडी या
- फेसबुक या
- Google का उपयोग करना
नोट – इस बात का ध्यान रखा जाये की पूरी तरह से सुविधा (जिसमे बहुत सरे ऑप्शन होंगे ) का उपयोग करने के लिए के लिए भामाशाह आईडी या आधार आईडी का उपयोग जरूर करें और ऐसी से पंजीकरण करें।
सरकारी कर्मचारी के लिए एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO ID Rajasthan Registration):
- सरकारी कर्मचारी अपना एसआईपीएफ नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आसानी से इस पोर्टल में अपना ID रजिस्टर कर सकते हैं।
उद्योगों के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया?
- यूएएन (उद्योग आधार संख्या) और
- बीआरएन (बिजनेस रजिस्टर नंबर) का उपयोग किया जा सकता है।
sso.rajasthan.gov.in एसएसओ आईडी खाता ऑनलाइन पंजीकरण Register SSO Single Sign on ID
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में जाना होगा https://sso.rajasthan.gov.in/register
- राजस्थान के निवासी “नागरिक” टैब पर जाएँ।
- अब पंजीकरण के लिए चार विकल्प आएंगे – भामाशाह आईडी / आधार आईडी / फेसबुक / गूगल।
- विकल्प को सुनिश्चित करने के बाद यदि आधार नंबर का यूज़ करते हो तो उसमे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
- यदि आप एक औद्योगिक संस्था हैं तो “उद्योग” टैब पर क्लिक करके जाना होगा और पंजीकरण के लिए यूएएन या बीआरएन का इस्तेमाल करना होगा।
- सरकारी कर्मचारी को “सरकारी कर्मचारी” वाले टैब पर क्लिक करना होगा और पंजीकरण के लिए एसआईपीएफ का इस्तमाल करना होगा। अगर आप पहले ही एसएसओ आईडी के लिए पंजीकरण कर चुके है तो निम्न लिंक से लॉगिन करें। https://sso.rajasthan.gov.in/signin
यूजर नाम भूलने /डिजिटल पहचान (SSOID/ उपयोगकर्ता नाम) नाम भूल गए हैं ? Click Here
SSO ID पासवर्ड भूल गए हैं ? Click Here
राजस्थान एसएसओ आईडी हेल्पडेस्क:
- केवल एसएसओआईडी और लॉगिन संबंधी मुद्दों के लिए – 0141-5153222 (Ext. 25555)
- एसएसओ हेल्पलाइन (SSO ID Rajasthan Helpline)
- टेलीफोन – 0141-5153222, 0141-5123717
- ईमेल – [email protected]
अगर आपको एसएसओ आईडी राजस्थान रजिस्ट्रेशन और लॉगिन (SSO ID Rajasthan Registration & Login) करते समय कोई दिक्कत आ रही है तो हमने नीचे कमेंट सेक्शन में बताये हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे ताकि आप हर सरकारी योजना से अपडेट रहे। धन्यवाद-
CHAMPA KUMARI MEENA
Post-Achalawada
Tah. Arnod
District Pratapgarh Raj.
मेरी आई डी RJNA 199028005367 है जो मेरे कार्यालय की आई डी से में हो गयी कार्यालय के आफिसर इन चार्ज के आधार नं़ से लिंक होने से एस आई लोन आवेदनपत्र फारवर्ड नही हो राहे।