SBI E Mudra Loan | SBI E Mudra Loan Apply Online | ई-मुद्रा लोन
भारत वर्ष में हर कोई अपना खुद का व्यापार या काम शुरू करना चाहता है I हम भारतियों के इन्ही सपनो को साकार करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की थी I इस योजना के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर Loan मिलता था I प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ई-मुद्रा लोन योजना 2021 की शुरुआत की है I “एसबीआई ई मुद्रा लोन” की शुरुआत एसबीआई खाता धारको के लिए शुरू की गई है I
कोई भी व्यक्ति जिसका एसबीआई में खाता है, अपने सूक्ष्म व्यापार (SME) को शुरू करने के लिए 50,000 तक का ऋण ले सकते है I इस लोन की ब्याज दर 9% प्रति वर्ष होगी I इस लोन की अवधि 60 महीनों की होगी जिसकी शुरुआत आपके लोन लेने के 3 महीने बाद शुरू होगी I इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगो की मदद करना है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम नहीं है I ऐसे लोगो को उनका सूक्ष्म व्यापार शुरू करने में मदद मिलेगी एवं वे अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे I यह ही नहीं इस योजना से महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो पाएंगी एवं उनका सशक्तिकरण भी होगा I नीचे हम आपको SBI E-Mudra Loan Scheme | एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना की पूरी जानकारी दे रहे है, कृपया अंत तक आर्टिकल को पढ़ें।
एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2023 (SBI E-Mudra Loan Scheme)
PMMY (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना) के अंतर्गत SBI ई-मुद्रा लोन की शुरुआत की गई है I यह योजना मुख्यतः उन लोगो के लिए शुरू की गई है ,जो पैसे की कमी के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते I यदि आइसे लोग अपना सूक्ष्म व्यापर शुरू करना चाहते है ,तो वे SBI में खाता धारक बनने के बाद 50,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है I जिसे चुकाने की अवधि 60 महीनों की होगी I इस लोन की ब्याज दर 9 % तक होगी | जिसे चुकाने की शुरुआत लोन लेने के 3 महीनो बाद शुरू की जाएगी I इस प्रकार व्यक्ति अपना सूक्ष्म व्यवसाय शुरू कर सकते है|
SBI E-Mudra Loan के कुछ खास बिंदु-
योजना का नाम | PMMY- SBI e-mudra loan |
शुरू किया गया | भारतीय स्टेट बैंक द्वारा -SBI द्वारा |
लक्ष्य | सूक्ष्म उद्यम के लिए ऋण प्रदान करना |
लोन का प्रकार | टर्म लोन |
लोन की राशी | 50,000 |
लोन चुकाने की अवधि | 60 महीने (3 महीने की अधिस्थगन की अवधि सहित) |
ब्याज दर | 9% PA |
अधिकारिक वेबसाइट | http://www.sbi.co.in |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है?
8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई थी I इस योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का ऋण सूक्ष्म उद्यमियों / इकाइयों को दिया जाएगा ,जिनका सम्बन्ध कृषि, सेवा या व्यापार से होगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों द्वारा रोजगार का सृजन करना है I इससे न केवल व्यक्ति अपना कार्य शुरू कर सकता है बल्कि कई और लोगो को भी रोजगार देगा I PMMY का पूरा नाम प्रधानमंत्री माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रेफिनांस एजेंसी योजना |
पहले लोगो को व्यापार के लिए लोन लेने के लिए गारंटी के लिए कुछ रखना होता था जिससे लोग लोन लेने से कतराते थे I लेकिन SBI E-Mudra Loan Scheme के अंतर्गत लोन के आवेदक को कोई गारंटी रखने की ज़रूरत नहीं है I जिसके कारण आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है I 2018 तक 228144 करोड़ की राशि लोन के रूप में दी जा चुकी है I इन आवेदक कर्ताओं में हर 4 लोगो में से तीन महिलाऐं है I
SBI E-Mudra Loan Scheme के लिए पात्रता-
- आवेदक SBI का खाता धारक होना चाहिए I
- उसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
- आवेदक SBI के सभी मापदंडो पर खरा उतरना चाहिए I
- इसके साथ ही आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए I
- बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
- दिया गया मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I
- आवेदक ने पहले कभी MSME ऋण का लाभ ना उठाया हो I
एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2023 ऑनलाइन आवेदन करें-
- सबसे पहले, आपको SBI की अधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर जाएँ I
- आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा जिसपर आपको “OTHER SERVICES” पर क्लिक करके SBI E-MUDRA LOAN पर जाना होगा I
- ओपन हुए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर भरना होगा I
- इसके बाद, आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा | जिसे भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा I
- अब आपके सामने एक Application Form ओपन होगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा I
- इस फॉर्म में आपको अपना PAN NUMBER,नाम ,शिक्षा सम्बंधित जानकारी ,नागरिकता ,पता ,मासिक आमदनी इत्यादि सावधानी पूर्वक भरना होगा I
- फॉर्म भरने के बाद, ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें I
- इसके बाद आपको अपना ई सिग्नेचर करके आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट-आउट निकल ले।
अधिक जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SBI E-Mudra Loan Scheme आवेदन फॉर्म (दिशा-निर्देश) डाउनलोड करें। धन्यवाद-
Download: SBI E-Mudra Loan Scheme Application Form PDF
इसे भी पढ़ें: SBI Bank Account Transfer – बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन