SBI E-Mudra Loan 2023 Apply Online @emudra.sbi.co.in {ई-मुद्रा लोन कैसे मिलेगा }

SBI E Mudra Loan |  SBI E Mudra Loan Apply Online |  ई-मुद्रा लोन

भारत वर्ष में हर कोई अपना खुद का व्यापार या काम शुरू करना चाहता है I हम भारतियों के इन्ही सपनो को साकार करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की थी I इस योजना के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए कम ब्याज पर Loan मिलता था I प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ई-मुद्रा लोन योजना 2021 की शुरुआत की है I “एसबीआई ई मुद्रा लोन” की शुरुआत एसबीआई खाता धारको के लिए शुरू की गई है I

कोई भी व्यक्ति जिसका एसबीआई में खाता है, अपने सूक्ष्म व्यापार (SME) को शुरू करने के लिए 50,000 तक का ऋण ले सकते है I इस लोन की ब्याज दर 9% प्रति वर्ष होगी I इस लोन की अवधि 60 महीनों की होगी जिसकी शुरुआत आपके लोन लेने के 3 महीने बाद शुरू होगी I इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगो की मदद करना है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम नहीं है I ऐसे लोगो को उनका सूक्ष्म व्यापार शुरू करने में मदद मिलेगी एवं वे अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन पाएंगे I यह ही नहीं इस योजना से महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो पाएंगी एवं उनका सशक्तिकरण भी होगा I नीचे हम आपको SBI E-Mudra Loan Scheme | एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना की पूरी जानकारी दे रहे है, कृपया अंत तक आर्टिकल को पढ़ें।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2023 (SBI E-Mudra Loan Scheme)

PMMY (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना) के अंतर्गत SBI ई-मुद्रा लोन की शुरुआत की गई है I यह योजना मुख्यतः उन लोगो के लिए शुरू की गई है ,जो पैसे की कमी के कारण अपना व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते I यदि आइसे लोग अपना सूक्ष्म व्यापर शुरू करना चाहते है ,तो वे SBI में खाता धारक बनने के बाद 50,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है I जिसे चुकाने की अवधि 60 महीनों की होगी I इस लोन की ब्याज दर 9 % तक होगी | जिसे चुकाने की शुरुआत लोन लेने के 3 महीनो बाद शुरू की जाएगी I इस प्रकार व्यक्ति अपना सूक्ष्म व्यवसाय शुरू कर सकते है|

SBI E-Mudra Loan के कुछ खास बिंदु-

योजना का नाम PMMY-  SBI e-mudra loan
शुरू किया गया भारतीय स्टेट बैंक द्वारा -SBI द्वारा
लक्ष्य सूक्ष्म उद्यम के लिए ऋण प्रदान करना
लोन का प्रकार टर्म लोन
लोन की राशी 50,000
लोन चुकाने की अवधि 60 महीने (3 महीने की अधिस्थगन की अवधि सहित)
ब्याज दर 9% PA
अधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है?

8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई थी I इस योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का ऋण सूक्ष्म उद्यमियों / इकाइयों को दिया जाएगा ,जिनका सम्बन्ध कृषि, सेवा या व्यापार से होगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों द्वारा रोजगार का सृजन करना है I इससे न केवल व्यक्ति अपना कार्य  शुरू कर सकता है बल्कि कई और लोगो को भी रोजगार देगा I PMMY का पूरा नाम प्रधानमंत्री माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रेफिनांस एजेंसी  योजना |

पहले लोगो को व्यापार के लिए लोन लेने के लिए गारंटी के लिए कुछ रखना होता था जिससे लोग लोन लेने से कतराते थे I लेकिन SBI E-Mudra Loan Scheme के अंतर्गत लोन के आवेदक को कोई गारंटी रखने की ज़रूरत नहीं है I जिसके कारण आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है I 2018 तक 228144 करोड़ की राशि लोन के रूप में दी जा चुकी है I इन आवेदक कर्ताओं में हर 4 लोगो में से तीन महिलाऐं है I

SBI E-Mudra Loan Scheme के लिए पात्रता-

  • आवेदक SBI का खाता धारक होना चाहिए I
  • उसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
  • आवेदक SBI के सभी मापदंडो पर खरा उतरना चाहिए I
  • इसके साथ ही आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए I
  • बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
  • दिया गया मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I
  • आवेदक ने पहले कभी MSME ऋण का लाभ ना उठाया हो I

एसबीआई ई-मुद्रा लोन 2023 ऑनलाइन आवेदन करें-

  1. सबसे पहले, आपको SBI की अधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर जाएँ I
  2. आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा जिसपर आपको “OTHER SERVICES” पर क्लिक करके SBI E-MUDRA LOAN पर जाना होगा I
  3. ओपन हुए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर भरना होगा I
  4. इसके बाद, आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा | जिसे भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा I
  5. अब आपके सामने एक Application Form ओपन होगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा I
  6. इस फॉर्म में आपको अपना PAN NUMBER,नाम ,शिक्षा सम्बंधित जानकारी ,नागरिकता ,पता ,मासिक आमदनी इत्यादि सावधानी पूर्वक भरना होगा I
  7. फॉर्म भरने के बाद, ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें I
  8. इसके बाद आपको अपना ई सिग्नेचर करके आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट-आउट निकल ले।

अधिक जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके SBI E-Mudra Loan Scheme आवेदन फॉर्म (दिशा-निर्देश) डाउनलोड करें। धन्यवाद-

Click Here

Download: SBI E-Mudra Loan Scheme Application Form PDF

इसे भी पढ़ें: SBI Bank Account Transfer – बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top