छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

Saur Sujala Yojana Application Form PDF |Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन

Tagछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को कृषि के लिए सौर सुजला अनुदान योजना शरू की गयी। इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप रियायति दरों पर दिया जायेंगे। जहां देश के हर एक गांव तक बिजली पहुँची है। वहीं अभी देश के हर एक खेत में ट्यूबवेल चलने के लिए बिजली नहीं पहुँची है। क्योंकि देश में अभी तक इतनी पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन नहीं होता है। इस लिए सरकार ने 3HP & 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप सब्सिडी में किसानों को वितरित कर रही है।

योजना के तहत सभी छोटे, सीमांत और बड़े किसानआवेदन कर सकतें हैं। CG Saur Sujala Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों खेती करने के लिए हर एक वह सुविधा प्रदान करना जो संभव हो। ताकि किसान की आर्थिक स्थिति में बदलाव आये। योजना से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पड़ें।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023

योजना   सौर सुजला योजना
 राज्य छत्तीसगढ़
 लाभार्थी किसान
 उद्देश्य सौर पंप प्रदान करना
 पंप क्षमता 3HP & 5HP
हेल्पलाइन नंबर 8370009923,8370009927
ईमेल आईडी [email protected]
आधिकारिक वेबसाइट www.creda.in
अप्लाई ऑनलाइन Click Here

Chhattisgarh Saur Sujala Scheme 2023-

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर एक संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके लिए मोदी सरकार ने कई प्रकार की योजनाओं का शुभारम्भ किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया। जिसमें किसानों को लेकर भी कई प्रकार की योजना बनी जिससे किसान की आर्थिक स्थित अच्छी हो सके और उसकी आय दोगुनी हो सके। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लोन की योजना, किसान कृषि सब्सिडी योजना, किसान पेंशन, किसान ऋण माफी योजना जैसी बहुत सी योजनाएं चला रही है। जिसका सीधा लाभ किसान को मिल रहा है। जहाँ हमारा देश एक और कृषि प्रधान देश है। वहीं पर आज के डोर में किसानों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब खराब है। इस स्थिति को सुधरने के लिए और किसान का आर्थिक विकास और सामाजिक स्तर में भी सुधार जरूरी है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शरू की गयी Saur Sujala Yojana के तहत किसान को 3HP और 5HP क्षमता वाले सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप रियाती (सब्सिडी) दरों पर वितरित किए जा रहें हैं। जिसके लिए सरकार ने 51000 किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पंप देने का लक्ष्य रहा है। यह पंप राज्य के उन क्षेत्रों में दिए जायेंगे। जहाँ पर बिजली की सुविधा नहीं हो और वहाँ पर कृषि योग्य भूमि हो। इन सौलर पंपों की कीमत अधिक होने कारण गरीब किसान इन पंपों को खरीद नहीं सकते थे। लेकिन अब इस योजना के तहत सरकार ने इनकी कीमत लगभग 10,000 से 20,000 रुपये (5HP वाले) तक तय की है। और 7,000 से 18,000 रुपये तक 3HP वाले सौर पंपों की कीमत तय की है।

सौर सुजला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for CG Solar Sujala Scheme:
आवेदन फॉर्म बैंक पासबुक जमीनी कागज पासपोर्ट-साइज  फोटो
आधार कार्ड मोबाइल नंबर   पहहचान पत्र राशन कार्ड

CG Saur Sujala Yojana हेतु पात्रता मापदंड-

  • आवेदक छतीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
  • CG Saur Sujla Yojana के तहत सभी प्रकार के किसान आवेदन कर सकतें हैं।
  • आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • जिस क्षेत्र में बिजली नहीं हो उन किसानो को ही योजना का लाभ दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: CG Ration Coupon – छत्तीसगढ़ प्रवासी राशन कूपन प्राप्त करें

सौर सुजला स्कीम रियायती दर और वितरण प्रक्रिया-

सोलर पंप बाजार में कीमत योजना कीमत वितरण
5HP सोलर पंप 4.5 लाख लगभग 10,000- 20,000 रुपए बड़े किसान
3HP सोलर पंप 3.5 लाख लगभग 7,000- 18,000 रुपए  छोटे व सीमन्त किसान

सीजी सौर सुजला योजना के उद्देश्य एवं लाभ-

  • योजना के तहत किसान को 3HP & 5HP क्षमता के सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों रियायती दरों पे मिलेंगे।
  • Solar Sujala Yojana उन क्षेत्रों के लिए है जहाँ पर बिजली उपलब्ध नहीं है।
  • इस योजना लाभ लगभग 51,000 हजार किसानों को पहुंचाया जायेगा।
  • योजना को राज्य के अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा लगायें जायेंगे।
  • सौर पंप से किसानों की फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी|
  • लाभार्थियों का चयन छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • किसान की आय वृद्धि होगी, जिससे किसान के जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • फसल की पैदावार अधिक होगी।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक को सबसे पहले छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपकी होम स्क्रीन पर सौर सुजला योजना का होम पेज खुला होगा, जहाँ आपको नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको सौर सुजला योजना आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।

SAUR SUJLA YOJNA APPLICATION FORM PDF

  • जिसके बाद, आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन पत्र ब्लॉक कार्यालयों और तालुका / जिले में कृषि कार्यालयों में उपलब्ध है।
  • एप्लीकेशन फार्म को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि कार्यालय में प्रस्तुत जाना चाहिए।
  • यदि आप योजना के लिए पात्र हुए तो सौर सिंचाई पंप रियायती दर पर आपको दिया जाएगा।

Click Here

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

Tags related to this article
Categories related to this article
कृषि योजनाएं, मुख्यमंत्री योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top