नमस्कार दोस्तों, जैसा की पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिको की सुविधा के लिए एक नई योजना शुरू की है। जिसका नाम “पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना (Punjab SSBY Scheme)” है। तो आज हम आपको इस योजना की लाभार्थी सूची व अस्पतालों की सूची की जानकारी देंगे। इस लेख में आप जानेंगे की आप कैसे “पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 लाभार्थी सूची व अस्पतालों की सूची” ऑनलाइन कैसे देखें। जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना (AB-SSBY 2023) की लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के निवासियों को चार वर्गों में वर्गीकृत करके सम्मिलित किया गया है। जिसमें 14.86 लाख लाभार्थी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC 2011) के अनुसार, 20.43 लाख लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड के अनुसार, 2.38 लाख निर्माण करने वाले मजदूर तथा 5.50 लाख अन्य प्रकार के लाभार्थियों को शामिल किया है।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2023
अभी हाल ही में पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के लिए सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। जैसे कि आपको पता ही होगा कि पंजाब की आम जनता जो महंगी उपचार प्रक्रियाओं के लिए वित्तीय तोर पर कमजोर हैं। वे इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अब इस योजना के आने से पंजाब के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
यह योजना आयुष्मान भारत योजना की तरह ही है। सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारम्भ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों से 1 जुलाई 2019 को किया गया है। इस बीमा योजना के द्वारा पंजाब के 43.18 लाख परिवारों 5 लाख रुपये का प्रतिवर्ष सेहत बीमा प्रदान किया जायेगा। दोस्तों, यदि आप सेहत बीमा योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।
सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना पंजाब 2023
पंजाब सरकार ने सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना 2023के लाभार्थियों की सूची (SSBY Beneficiary List) राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत उम्मीदवार जिन्हे यह जानना है की उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं इसके लिए वे https://www.shapunjab.in पोर्टल पर अपना नाम देख सकते हैं। इस सरकारी योजना के लिए राज्य सरकार का यह पोर्टल सिर्फ पंजाब में में ही पात्र नागरिकों का नाम दिखाएगा।
SSBY- सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता सूची अथवा लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य के 70% नागरिकों को सम्मिलित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कुल 43.17 लाख परिवारों को सम्मिलित किया जाएग। यह सभी लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA Portal) पर पात्र परिवार को अपना नाम आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना की लाभार्थी सूची (Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana Final Beneficiaries List) में देखने के लिए आधार कार्ड / राशन कार्ड / पैन नंबर / निर्माण श्रमिक आईडी कार्ड की आवश्यक्ता पड़ेगी।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज
- पंजाब का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पेन कार्ड (PAN Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- मोबाइल नम्बर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Photo)
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2023 के लिए पात्रता
- Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana मुख्या रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग की मदद के लिए लागू की गई है।
- आवेदकों के पास पंजाब का स्थायी निवासी प्रमाणपत्र होना अति आवश्यक है।
- परिवार के सदस्यों की संख्या की कोई सीमा निश्चित नहीं की गई है, सभी का निशुल्क इलाज होगा।
- SSBY योजना के अंतर्गत आयु सीमा का कोई बंधन नहीं होगा। इस योजना के द्वारा परिवार का कोई भी सदस्य चाहे वह किसी भी उम्र का हो उसका इलाज हो सकेगा।
- धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी धर्मों के लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- आवेदक पंजीकरण के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
- सभी ब्लू पास धारको को फ्री इलाज योजना में सीधे शामिल किया जायेगा।
- पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र धारक कृषि श्रमिक भी योजना के लिए पात्र हैं।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2023 आवेदन / पंजीकरण प्रक्रिया
SSBY Online Registration at CSC Center:
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण सामान्य सेवा केंद्रों (CSCs) या नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल (Center) में जा कर किया जा सकता है।
- वे परिवार जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है। वे अपना बीमा कार्ड सरकारी अस्पताल से मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। और सीएससी केंद्र में 30 रुपये का शुल्क लगेगा।
- सबसे पहले इस योजना के इच्छुक परिवारों को आवेदन के लिए अपने सभी दस्तावेज को लेकर नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र में जाना है।
- इसके बाद जनसेवा केंद्र (CSC Center) में जन सेवा एजेंट के पास अपने पेपर्स जमा कर दें।
- अब जनसेवा केंद्र एजेंट आपका पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी देगा।
- पंजीकरण होने के बाद 15 या 20 दिनों बाद जनसेवा केंद्र से आयुष्मान ई- कार्ड दिया जायेगा।
- अब आप इस कार्ड के माध्यम से राज्य के किसी भी हॉस्पिटल में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हो किसी में भी 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 की लाभार्थी सूची-
- आयुष्मान भारत- पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2023 में अपना नाम ऑनलाइन लाभार्थी सूची,लिस्ट (Final Beneficiaries List of Sarbat Swasthaya Bima Yojana) में देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेवसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे आपको “Is My Family Eligible?” के टैब पर क्लिक करना है।जैसा चित्र में दर्शाया गया है।

- इस पर क्लिक करने के बाद, अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।जिसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निर्माण श्रमिक आईडी डालनी होगी।

- जिसके बाद, नीचे दिये गए “Check status” के बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद, अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं तो आपका नाम वहां पर दिख जाएगा।
Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2023 अस्पतालों की सूची-
सरबत सेहत बीमा योजना 2023के तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज लेने के लिए लाभार्थी परिवारों को इस सरकारी योजना की पैनल लिस्ट में हॉस्पिटल की सूची को देखना होगा। आयुष्मान भारत सरबत सेवा बीमा योजना में केंद्र और राज्य सरकार ने कई निजी और सभी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की पूरी सूची (Punjab SSBY Hospital List) राज्य सरकार द्वारा “shapunjab.in” वेबसाइट पर उपलब्ध है।
योजना के लिए अपने जिले या नजदीकी अस्पताल (Search Hospital List under Sarbat Sehat Bima Yojana) को कैसे ढूँढे। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट shapunjab.in पर जाना होगा। या आप नीचे दिए लिंक की मदद से भी अस्पतालों की सूची देख सकते हैं।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना सरकारी अस्पतालों सूची के लिए यहाँ क्लिक करें
सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
AB-SSBY आधिकारिक वेबसाइट >>> https://www.shapunjab.in/
Punjab Sarbat Sehat Bima Scheme >>> https://www.shapunjab.in/eligibilitycheck
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सूची >>> Pradhan Mantri Yojana List