सहकार मित्र योजना 2023 क्या है? लाभ, ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज

सहकार मित्र योजना | सहकार मित्र इंटर्नशिप स्कीम | सहकार मित्र ऑनलाइन आवेदन | सहकार मित्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना वायरस संकट काल से उभरने के लिए, और अपने देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आत्मनिभर भारत अभियान शरू किया। जिसके तहत मोदी सरकार कई प्रकार की योजनाओं और परियोजनाओं को शरू कर रही है। जिससे हमारे देश के लोबल ब्रैंड को ग्लोबल ब्रैंड की पहचान मिल सके। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने National Cooperative Development Corporation (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम) के तहत कृषि क्षेत्र को बढ़ाने और उसे आधुनिकी करण कारण करने के लिए “सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना (Sahakar Mitra Scheme Internship Program) का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिए उन्हें मानदेय भी दिया जायेगा। Sahakar Mitra Internship Scheme 2023 विस्तृत जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल के साथ बने रहें।

Sahakar Mitra Internship Yojana In Hindi
Sahakar Mitra Internship Yojana In Hindi

इंटर्नशिप सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना 2023

लेख सहकार मित्र
 योजना सहकार मित्र इंटर्नशिप
 लॉन्च हुई 11 जून 2023
 शरू की केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
 लाभ इंटर्नशिप मिलना
 उद्देश्य रोजगार प्रदान करना
 लाभार्थी बेरोजगार युवा
 संबंधित विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
आधिकारिक वेबसाइड http://ncdc.in

Sahakar Mitra Internship Scheme 2023 –

Covid -19 संक्रमण का प्रभाव आज दुनिया भर पर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे सभी देशों की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रोजगार, काम धंधे बंद होने की वजह से लोगों की बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बेरोजगारी दर को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उत्पादन के सभी क्षेत्रों में कई प्रकार के कदम उठाये गये। केंद्र सरकार स्वरोजगार प्रदान करने के लिए लोगों को फ्री गारंटी लोन योजना के तहत ऋण दे रही है। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कुछ नियम और शर्तों के अनुसार उद्योग धंधो को खोला जा रहा है। जिससे लोगों को रोजगार प्रदान हो सके। साथ ही सरकार सरकार सरकारी योजनों के तहत अकुशल श्रमिकों को भी रोजगार प्रदान कर रही है। जिससे श्रमिकों का आय का स्रोत बना रहे। 

भारत जहाँ कृषि प्रधान देश है। वहीं कृषि क्षेत्र में काम करने वाले कृषक और श्रमिकों को बहुत  प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज भी भारत में रोजगार के क्षेत्र में 60% से अधिक लोग कृषि पर ही निभर रहते हैं। ऐसे में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 11 जून 2023 को Sahakar Mitra Internship Yojana को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के तहत शुरू किया गया। इस योजना में लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि किसान सशक्त और आत्मनिभर बने, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति ठीक हो और किसान का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।

NCDC सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना

सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें 10,000 रुपए प्रतिमाह के रूप मानदेय दिया जायेगा। जो अगले चार महीने तक दिया जायेगा। इस योजना के लिए उन व्यक्तियों को चुना जायेगा जो कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और आईटी कर रहे हों या कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन, इत्‍यादि में एमबीए की डिग्री के लिये पढ़ाई कर रहे या अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके युवा भी इसके लिये पात्र होंगे।

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC)-

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की स्थापना वर्ष 1963 में हुई। जो कि, कृषि एवं कि‍सान कल्‍याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। NCDC का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादन, खाद्य पदार्थों, औद्योगिक वस्तुओं, पशुधन और सहकारी सिद्धांतों पर उत्पादित कुछ अन्य अधिसूचित वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन, भंडारण, निर्यात और आयात तथा इससे संबंधित या आकस्मिक मामलों के लिये कार्यक्रमों की योजना बनाना और उनका संवर्द्धन करना है। जिससे कृषि संबंधी मामलों को हम किया जा सके। और आधुनिक कृषि की और प्रगति हो सके।

सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता मापदंड –

  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों और आईटी जैसे विषयों के पेशेवर स्नातक ‘इंटर्नशिप’ के लिये पात्र होंगे।
  • कृषि-व्यवसाय, सहयोग, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास, परियोजना प्रबंधन, से एमबीए की डिग्री करने वाले या युक भी योजना के लाभार्थी हैं।

Sahakar Mitra Internship Yojana के उद्देश्य –

  • योजना केतहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। जिसके तहत उनको इंटर्नशिप के लिए 45 हजार रुपए 4 महीने में दिए जायेंगे।स्वरोजगार प्रदान करने के लिए युवाओं ‘सहकार मित्र: इंटर्नशिप योजना’ का शुभारंभ किया गया है। जिससे युवा आत्मनिभर बन सकें।
  • NCDC और सहकारी समितियों के कामकाज से युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्‍त करने एवं सीखने का अवसर मिलेगा।
  • सहकार मित्र शैक्षणिक संस्थानों के पेशेवरों को अवसर प्रदान करेगा कि वे सहकारी उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के रूप में सहकारी समितियों के माध्यम से नेतृत्व और उद्यमशीलता की भूमिका विकसित करें।
  • Sahakar Mitra Yojana  से उम्मीद है कि सहकारी संस्थाएं युवा पेशेवरों के नए और नए विचारों तक पहुँचने में मदद करेंगी, जबकि प्रशिक्षु आत्मनिर्भर होने का विश्वास दिलाते हुए क्षेत्र में काम करने का अनुभव हासिल करेंगे।

सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन –

सहकार मित्र प्रशिक्षण योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्न लिखित रूप से है –

  • आवेदक को सबसे पहले SAHAKAR MITRA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Sahakar Mitra की official website के लिए ==> यहाँ क्लिक करें
Sahakar-Mitra-Internship-Yojana -registration
Sahakar-Mitra-Internship-Yojana -registration
  •  Sahakar Mitra के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहां क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर दूसरा पेज खुला होगा जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपका यहां पर एक अकाउंट बनेगा।
  • जिसके बाद आप Sahakar Mitra पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

SAHAKAR_MITRA_HINDI-PDF

Click Here

  यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top