राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 |ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री राजश्री योजना| राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना |Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana in Hindi|MukhyaMantri Rajshree Yojana |Rajasthan rajshree yojna form download

प्रिय पाठकों, आज मैं आपको राजस्थान सरकार के द्वार शुरू की गयी “मुख्यमंत्री राजश्री योजना” के बारे में बताऊँगा। उम्मीद है कि आप मेरे इस विषय को ध्यानपूवर्क पढ़ेंगे। और आप इस योजना का भरपूर लाभ उठाएंगे। यह योजना बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना मुख्य उद्देश्य यह है कि आज दिनों-दिन बालिकाओं की संख्या व अनुपात में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में भी तो राज्य में भी इस लिए, मुख्यमंत्री जी द्वारा Mukhyamantri Rajshri Yojna Rajasthan का शुभांरभ किया गया। जिससे समाज में लड़कियों की संख्या में व अनुपात में कमी न हो सके। बालिकायें शिक्षित हों, सशक्त व स्वस्थ रहें। जिससे बालिकाओं का अच्छा पालन हो सके और वह समाज में आगे बढ़ पाएं।

Rajasthan MukhyaMantri Rajshree Yojana

बालिकाओं के प्रत्ति गलत विचारधार को दूर करने के लिए, बालिकाओं को समाज में सम्मान देने के किये योजना को सरकार तेजी से बढ़ावा दे रही है। Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan में बालिका के जन्म से लेकर स्वस्थ्य और 12 तक की पढ़ाई का पूरा जिम्मा सरकार द्वारा उठाया गया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप हमारे साथ बने रहें और इसे जरूरत मंद व्यक्ति को भी भेजें, ताकि कोई भी इस योजना से चूक न जाये। मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बालिका का जन्म से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए 50,000 रु की राशि जो अलग-अलग किस्तों में परिवार के बैंक खाते में जमा किया जायेगा। जिससे की बालिका का अच्छा लालन-पालन हो सके। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2022

राजस्थान राज्य में भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को आरंभ किया है। योजना के तहत राजस्थान सरकार गरीब परिवारों को लड़कियों को पढ़ाने एवं सही उम्र में शादी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगें। जिन परिवारों में लड़की पैदा होगी, उन्हें 12वीं की पढाई तक किस्तों में 50,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

योजना का नाम Mukhyamantri Rajshree Yojana / राजश्री योजना pdf form
राज्य राजस्थान
घोषणा तारीख मार्च 2016
योजना शुरू करने का दिवस महिला दिवस
घोषणा की गई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा
योजना की देखरेख महिलाओं और बाल विकास विभाग
टोल-फ्री Helpline Number 1800-180-6127 / 0141 5196-302 / 358
प्रोत्साहन राशि 50,000 रुपये (6 किश्त में)
लाभार्थी लड़कियां (Only Girl Child)
आधिकारिक वेबसाइट http://wcd.rajasthan.gov.in/Rajshree

Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan में किस्तों के प्रकार-

बालिका के जन्म से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए सरकार परिवार को 50,000 (पचास हजार) की आर्थिक सहायता करेगा। जो बालिका के जीवन के हर पड़ाव पर उस की आर्थिक सहायता करके बालिका को सक्षम, साक्षर और स्वास्थ्य बना सके। राज्य सरकार ने इसे 6 किस्तों में देना का वादा किया है। जो की निम्न प्रकार से हैं:

पहले किस्त बेटी के जन्म के समय 2,500 रुपये
दूसरी किस्त एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2,500 रुपये
तीसरी किस्त पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये
चौथी किस्त कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5,000 रुपये
पांचवीं किस्त कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11,000 रुपये
छठी किस्त कक्षा 12 में उत्तीर्ण करने पर 2,5000 रुपये

राजस्थान राजश्री योजना 2022 में आवश्यक दस्तावेज-


Required Documents & Mandatory of Bhamashah Card in Rajasthan Rajshree Yojana –
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है। ताकि किस्तें सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त हो सके।

(1st) मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आपको निम्न से सम्पर्क करने की आवश्यकता है।

आशा ANM आंगनवाड़ी
राजकीय चिकित्सालय जिला चिकित्सालय मुख्यालय

(2nd) राजस्थान राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

बालिका का जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड माता का
बैंक की पास बुक पासपोर्ट साइज फोटो (बालिका) भामाशाह कार्ड

CM Rajshri Yojana 2022 Rajasthan में भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता-

  1. Mukhyamantri Rajshree Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है।
  2. 15 मई, 2017 के बाद लाभार्थी का भामाशाह कार्ड होने पर भुगतान सीधे उसके बैंक खाते किया जायेगा।
  3. जिन लाभार्थी महिलाओं का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है।
  4. ऐसी महिलाएं अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में विवरण उपलब्ध करवाये।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कौन -कौन उठा सकता है?

राजश्री योजना के लाभार्थियों की जानकारी निम्न प्रकार से है।

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पहली दो किस्तों का लाभ वही अभिभावक उठा सकती हैं। जिनकी बालकियों का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत हुआ हो।
  • योजना का लाभ दो बालिकाओं तक ही उठाया जा सकता है। दो बालिकाओं के पश्चात, अभिभावक को सिर्फ पहली दो ही किस्तें मिलेंगी।
  • Rajshri Yojna में यदि बालिका सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा से पंजीकृत अस्पताल में जन्म नहीं हुआ होतो। बालिका के अभिभावक को पहली दो किस्तें नहीं मिलेंगी बाकी की 4 किस्तें मिलेगी।

Download: Mukhyamantri Rajshree Yojana Guidelines & Form PDF

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया-

आवेदन करने हेतु निम्न चरणों को ध्यान से पढ़ें।

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच/एएनसी जांच के दौरान भामाशाह कार्ड एवं भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र पर ANM/आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवायें।
  • प्रत्येक बालिका को जन्म के समय ही यूनिक आईडी नंबर दिया जायेगा। पहली व दूसरी क़िस्त के लिए आवेदन करने की जरुरत नहीं होगी।
  • बल्कि दूसरी क़िस्त के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर मिलेगी।
  • तीसरी क़िस्त बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के उपरांत राशि प्राप्त करने के लिए बालिका के अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र/अटल सेवा केंद्र/अन्य उपलब्ध विकल्पों के द्वारा करना होगा।
  • CM Rajshri Yojna के अंतर्गत चौथी,पांचवीं तथा छठी क़िस्त कक्षा 6 व 10 में प्रवेश के बाद कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण करने पर अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र/अटल सेवा केंद्र/अन्य उपलब्ध विकल्पों के द्वारा करना होगा।
  • जिसके साथ विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा और कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण करने वाली अंक तालिका (Marksheet) भी अपलोड करनी होगी।

Click Here

Mukhyamantri Rajshree Yojana (rajshree yojana online form) की अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: कन्या विवाह सहयोग योजना राजस्थान 2022 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रिय पाठकों, आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी “मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2022 (Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan)” की जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं व प्रक्रियाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.yojanaformpdf.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

6 thoughts on “राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 |ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Mere pehli dilevari ladki hui 6 mahine huye he par Abhi tak , mukhymantri rajshree yojna ki taraf se kuch nai mila

  2. Sikander 9785501205

    तीसरी किस्त के लिए मैं फार्म कहां जमा कराए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top