राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, Rajasthan Yuva Rojgar Yojana Form

Rajasthan CM Employment Scheme for Jobless Youths | Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana in hindi | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर राजस्थान | युवा स्वरोजगार योजना पंजीकरण

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए राजस्थान सरकार की एक नई योजना की जानकारी लेकर आए हैं। जिसका नाम “राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना” है। राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार योजना के रूप में इस योजना की शुरुआत की है। इस मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना (Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana 2023) के अंतर्गत, राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में एक लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देगी। योजना में क्या लाभ होगा, कैसे इसका लाभ ले सकते है, इसकी जानकारी जानने के लिए पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Rajasthan 2023

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी के खतरे से निपटना है जो स्वतंत्रता के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। इस युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य विषय “हुनर का हर हाथ, रहे रोजगार के साथ” है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार मार्जिन मनी सहायता, ब्याज सब्सिडी , ऋण गारंटी सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगी। राज्य के सभी शिक्षित युवा अब इन ऋणों से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, और नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी सृजक बन सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2023

  • योजना के अंतर्गत, सरकार बेरोजगार उम्मीदवारों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी।
  • राजस्थान में लगभग 1 लाख बेरोजगार युवा इन ऋणों का लाभ उठा सकते हैं।
  • RIICO, RFC, SC / ST / OBC / अल्पसंख्यक वित्त निगम राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत ऋण प्रदान करेगा।
  • इस युवा स्वरोजगार योजना की मुख्य थीम “हुनर का हाथ, राहे रोजगार के साथ” हैं।
  • राज्य के सभी शिक्षित युवा अब इन लोन से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और नौकरी खोजने के स्थान पर नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं।
  • अगले 5 वर्षों में, रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए कुल 1,000 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए जाएंगे।
  • वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019 में, लगभग 25,000 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों के रूप में ऋण प्रदान किया जाएगा।

नोट => कृपया ध्यान दे कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए एक युवा प्रेरणा कार्यक्रम भी शुरू करेगी। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2023-21 में सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त लगभग 75,000 सरकारी पदों को भरेगी।

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana Highlights

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना
कहां लांच हुयी राजस्थान में
किसने लांच की राजस्थान सरकार ने
किसने घोषणा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
लक्षित लाभार्थी राज्य में बेरोजगार युवा वर्ग
योजना की थीम “हुनर का हाथ, राहे रोजगार के साथ”
लोन की राशि एक लाख रूपये

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना राजस्थान हेतु पात्रता शर्ते-

  • मूल निवासी (Native resident) => राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • आयु सीमा (Age limit) => आवेदन कर्ता की आयु 18-45 वर्षों के मध्य होनी चाहिए।
    अभ्यर्थी का बेरोजगार होना अनिवार्य है।
  • आयकर दाता (Income tax payer) => व्यक्ति या उसका परिवार पहले से आयकर(Income Tax) देयी नहीं होना चाहिए और किसी उद्योग से सम्बंधित नहीं होना चाहिए।
  • बैंक डिफाल्टर (Bank Defaulter) => आवेदक किसी राष्ट्रीयकृत या निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा Defaulter घोषित नहीं किया गया होना चाहिए।
  • केवल एक ही बार लाभ (Only one time benefit) => आवेदक पहले से किसी राज्य में चलने वाली योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने वाला नहीं होना चाहिए। और इस योजना का लाभ व्यक्ति एक ही बार ले सकता है।

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-

योजना सम्बंधित लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे, जैसे:

  1. मूल-निवास प्रमाण पत्र (Basic Address Proof)
  2. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  3. और बेरोजगार कार्ड (unemployed card)
  4. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भी सुनिश्चित भी करनी होगी, जिससे सरकार उनमें पैसे जमा करवा सके।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत रिक्त पदों की संख्या-

राजस्व – 4646 एग्रीकल्चर – 4000 एजुकेशन – 21600
कॉपरेटिव – 750 डीओआईटी – 800 होम – 4000
एनर्जी – 9000 पीएचईडी – 1400 पीडब्ल्यूडी (जेईएन के 200 पद भी) – 1341
डब्ल्यूआरडी – 2000 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज – 5160 ट्रांसपोर्ट – 104
मेडिकल – 15000 उच्च शिक्षा – 1000 स्किल एंड एम्प्लायमेंट – 1500
फॉरेस्ट – 1474

सोशल जस्टिस एवं एम्पॉवरमेंट – 250

वीमेन एम्पॉवरमेंट – 300 मेडिकल एजुकेशन – 269

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2023 में कैसे रजिस्टर करे?

योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य सरकार ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है की जल्द ही जानकारी और प्रक्रिया सरकार द्वारा उपलब्ध कर दी जाएँगी।जैसे ही हमे इसके रजिस्ट्रेशन की सुचना प्राप्त होती है।हम अपने आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

अधिक जानकारी के लिए ==>> यहां क्लिक करें।

राजस्थान SC ST OBC स्वरोजगार ऋण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

Download Registration Form for Rajasthan SC/ST/OBC Self Employment Loan Scheme – सभी आवेदक राजस्थान एससी/एसटी/ओबीसी स्वरोजगार ऋण योजना पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करें। साथ ही आवेदन करने हेतु पूरी प्रक्रिया नीचे उल्लेखित है:

SC/ST आवेदन पत्र PDF हेतु यहाँ क्लिक करें

OBC/EBC आवेदन पत्र PDF हेतु यहाँ क्लिक करें

  1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप निर्धारित “राजस्थान एससी/एसटी/ओबीसी स्व रोजगार ऋण योजना आवेदन पत्र” पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो।
  2. राजस्थान एससी / एसटी / ओबीसी / ईबीसी ऋण योजना आवेदन / पंजीकरण फॉर्म के साथ दस्तावेजों के साथ पूरी तरह से भरा हुआ अनुमोदन के लिए संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
  3. अगर आप Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको SSO Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  4. यहाँ पर आप SSO ID Rajasthan द्वारा लॉगिन करके Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana या SC/ST/OBC Swarojgar Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हो।

Click Here

यह भी पढ़ें : – अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 राजस्थान (Click Here) & राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 ऑनलाइन पंजीकरण (Click Here)

प्रिय पाठकों, हमने यहां आपको “राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2023” की सभी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आप इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछना चाहते हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अपने व अन्य राज्यों और केंद्र सरकार की सभी योजनाओ की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Tags related to this article
Categories related to this article
आर्थिक सहायता

4 thoughts on “राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, Rajasthan Yuva Rojgar Yojana Form”

  1. सोनू कुमार

    रोजगार पंजीयन 2020 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top