राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2023: Apply Online, Application Status

विधवा पेंशन योजना राजस्थान 2023 | राजस्थान विधवा पेंशन स्टेटस| विधवा पेंशन योजना राजस्थान Status | विधवा पेंशन पोर्टल | Widow Pension Scheme Rajasthan

राजस्थान विधवा पेंशन योजना राज्य की उन विधवाओं के लिए शुरू की गई है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है एवं अब उनके जीवन यापन करने का कोई सहारा नहीं है अर्थात वे बेसहारा है I ऐसी महिलाऐं कई बार खुद को बोझ समझने लगती है I लेकिन इस योजना के अंतर्गत इन विधवाओं को राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलेगी | जिससे की वे अपना जीवन यापन कर सकेंगी I जरूरी नहीं है की हर महिला पढ़ी लिखी हो या आत्मनिर्भर हो और पति की मृत्यु के बाद अपने पैरो पर खड़ी हो सके | इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की है|

Rajasthan Vidwa Pension Yojana 2023 (Rajssp)

इस योजना के अनुसार सभी 60 वर्ष से कम आयु की विधवा को 500 रूपये पेंशन मिलेगी I 60 वर्ष से अधिक आयु की विधवा को 1,000 रूपये पेंशन मिलेगी तथा 75 वर्ष से अधिक आयु की विधवा को 1500 रूपये की पेंशन मिलेगी I राज्य सरकार की यह आर्थिक सहायता इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ इनका सशक्तिकरण भी करेगी I राजस्थान में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग ने विधवा/तलाकशुदा/निराधार महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना को “मुख्यमंत्री एकल-नारी सम्मान पेंशन योजना” भी कहा जाता है। RajSSP Vidhwa Pension Yojana Application Form PDF के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2023

राजस्थान विधवा पेंशन योजना की शुरुआत उन महिलाओं के लिए की गई है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है और उनके जीवन-यापन का कोई सहारा नहीं है I इस योजना के अंतर्गत वे सभी महिलाऐं आएंगी जो की विधवा है और उनकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नही है।विधवा प्रथा ही समाज की एक कुरीति में से है जो महिलाओं से उनके जीने का अधिकार ही छीन लेती है।

हर महिला इतनी पढ़ी लिखी नहीं होती की वो अपने पैरों पर खड़ी हो सके या अपने अधिकारों को समझ सके I ऐसी महिलाओं के लिए जो की पति की मृत्यु के बाद बिलकुल बेसहारा है उनके लिए यह योजना एक उम्मीद की किरण है I जो उन्हें सर उठा कर जीने का अधिकार देती है I इस योजना के अंतर्गत हर विधवा महिला जो की इस योजना के मापदंडों में सही है उसे 500 रूपये से लेकर 1,500 रुपये तक विधवा पेंशन के रूप में हर माह दिए जाते हैं।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना के कुछ मुख्य बिंदु-

Key Points of Widow Pension Scheme Rajasthan – इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का विधवा होना आवश्यक है तथा उसके घर में कोई और आय का स्त्रोत नहीं होना चाहिए।

  • इसके साथ ही उसके घर में कोई 25 वर्ष की आयु से अधिक वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए I
  • यदि महिला सहरिया जाति की है और वह AIDS / HIV पॉजिटिव है तथा “RAJASTHAN AIDS CONTROL SOCIETY” के अंतर्गत पंजीकृत है | तो ऐसी महिला को भी निराश्रित माना जाएगा एवं उसे भी इस पेंशन का लाभ मिलेगा I
  • गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आने वाले परिवार की महिलाएं एवं परित्यक्ताएँ भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी I
  • सीमान्त किसानों के परिवार की विधवाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी I

इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन सूचना पोर्टल  | योजनाओं की सूची

Widow Pension Scheme Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार कार्ड (Aahaar Card)
  • भामाशाह आईडी या नए जन-आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना जरूरी है
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (Husband Death Certificate)
  • गरीबी रेखा का कार्ड (BPL Ration Card)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)

ध्यान दे – यदि महिला सहरिया जाति की है तथा उसे AIDS है तो उसका “RAJASTHAN AIDS CONTROL SOCIETY ” का पंजीयन होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास इसका प्रमाण-पत्र भी होना जरुरी है।

विधवा पेंशन योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-

राजस्थान विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए विधवा महिला को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/ पर जाना होगा। जिसके बाद, निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

RajSSP-Widow-Pension-Scheme-Rajasthan-Flow-Chart

  1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान पोर्टल में पहुंचने के बाद, आवेदक को सबसे पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
  2. RajSSP Portal में रजिस्ट्रेशन करना करने के लिए आपके पास अपना भामाशाह आईडी या नए जन-आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  3. इसके बाद, आपको पोर्टल में Login करना होगा, जिसके लिए आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सकते हो।
  4. पोर्टल में लॉगिन करने के बाद, आप “विधवा पेंशन हेतु आवेदन करें” लिंक पर क्लिक कर सकते हो।
  5. क्लिक करने के बाद, विधवा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म (Vidhwa Pension Yojana Application Form) खुल जायेगा।
  6. जहाँ आपको अपना विवरण जैसे नाम, पता, जिला, निकाय एवं पहचान पत्र से सम्बंधित सभी जानकारी भरनी होगी।
  7. इसके बाद, आपके आवश्यक सम्बंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

आवेदन फॉर्म भरने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। फॉर्म जमा होने के बाद, आपको अपनी ‘पंजीकरण संख्या (Registration No)’ मिल जाएगी। यह भविष्य में आपको अपने पेंशन की आवेदन स्थिति देखने के काम आएगी।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन-

विधवा पेंशन योजना आवेदन पत्र आप पंचायत समिति, शहरी क्षेत्र के आवेदन उपखंड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हो। या आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, लिंक नीचे उल्लेखित है।

Download: Rajasthan-Social-Security-Pension-Scheme-Form-PDF

Vidhwa-Pension-Yojana-RajSSP-Form-PDF

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे सही तरह से भरकर पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कर दे। इसके साथ आवेदन फॉर्म में ऊपर दिए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना जरुरी है। सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की समीक्षा के बाद, आपको मासिक रूप में विधवा पेंशन योजना मिलने लगेगी।

विधवा पेंशन योजना राजस्थान सूची (लिस्ट) देखें-

Widow Pension Scheme Rajasthan – विधवा पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2023 में नाम की जांच करने की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in पर जाएं।
  • फिर उपरोक्त वर्णित रिपोर्ट अनुभाग पर जाएं और फिर “Beneficiary Report” अनुभाग पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सूची (जिला-वार) की एक नई विंडो खुल जाएगी।
  • यह विधवा पेंशन/एकल-नारी पेंशन सूची लाभार्थी स्तर तक ड्रिल करने योग्य है।
  • उम्मीदवारों को इस राजस्थान विधवा पेंशनर्स सूची 2023 (जिला-वार) में मैन्युअल रूप से अपना नाम मिल सकता है।

Rajasthan Vidhwa Pension Yojna के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया राजस्थान सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन (सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग) की आधिकारिक वेब पोर्टल sje.rajasthan.gov.in पर जाएं।

हेल्पलाइन नंबर

Address-G-3/1, Ambedkar Bhawan, Rajmahal Residency Area,
Jaipur-302005
Toll Free Helpline No. -1800 180 6127
[email protected], [email protected]

यह भी पढ़ें: SSO ID Rajasthan – एसएसओ आईडी राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अधिक जानकारी के लिए आप डायल कर सकते है टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0141-2226627 / 1800-180-6127 या आप संपर्क कर सकते है हेल्पडेस्क ईमेल आईडी पर [email protected] | SSP Widow Pension Scheme Rajasthan ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/ पर जाइये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top