[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023 (लिस्ट) Download Rajasthan Majdur Card

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन | श्रमिक कार्ड राजस्थान ऑनलाइन पंजीकरण | Rajasthan Download Majdur Card | श्रमिक कार्ड राजस्थान लिस्ट

नमस्कार प्रिय पाठकों,आज हम आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी देने जा रहें हैं। राजस्थान सरकार अपने श्रमिकों के उत्थान व प्रोत्साहन के लिए कई प्रकार की योजनायें शुरू करती है। ताकि उनका आर्थिक विकास सही से हो सके। सरकार ने राजस्थान श्रमिक कार्ड के माध्यम से भी श्रमिकों को बहुत सी सुविधाएँ मुहिया कराने का प्रावधान रखा है। जिसके लिए हमें पहले श्रमिक कार्ड की आवश्यकता होगी।

राजस्थान में श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको पहले 90 दिन का श्रम (रोजगार) की पूरी जानकारी देने होगी। इसके बाद ही आप राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो। आपको Shramik Card बनने के बाद सरकार आपको को श्रमिक कार्ड के माध्यम से आपको बहुत सी सेवाएं प्रदान करेगी। जैसे – दो बेटियों की शादी में 55-55 हजार रुपए, शिक्षा के लिए 5 हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। ऐसे ही बहुत से लाभ सरकार श्रमिक कार्ड के अंतर्गत निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूर को देगी। भवन निर्माण, सड़क मार्ग, रेलवे निर्माण, नहर निर्माण, हवाई अड्डा निर्माण आदि निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूर (श्रमिक) ही राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन/पंजीकरण सकतें हैं। राजस्थान श्रमिक कार्ड से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023

Rajasthan Labour Card (LDMS List) – राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू की है। सरकार श्रमिक कार्ड के माध्यम से उन मजदूरों को श्रमिक कार्ड का लाभ देगी, जो मजदूर कम से कम 90 दिन की मजदूरी का विवरण देगा जिससे की मजदूर का श्रमिक कार्ड बनाया जा सके। श्रमिक कार्ड में सरकार श्रमिकों को बहुत से सुविधाएँ देंगी जैसे – पढ़ाई छात्रवृत्ति, शादी,स्वास्थ्य, जमीन – मकान जैसे जरूरतमंद कामों के लिए सरकार इन आर्थिक सहयता देगी।

श्रमिक कार्ड राजस्थान की मुख्य विशेषताएं

योजना   श्रमिक कार्ड
लांच किया गया   राजस्थान राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी   राज्य के श्रमिक
लाभ   आर्थिक मदद/छात्रवृत्ति
संबंधित विभाग   श्रमिक कल्याण विभाग
आवेदन प्रक्रिया   ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज-

 

कार्य प्रमाण पत्र  आधार कार्ड
राशन कार्ड   निवास प्रमाण पत्र
 भामाशाह कार्ड  बैंक पास बुक
 श्रमिक प्रमाण पत्र  पासपोर्ट-साइज फोटो

Rajasthan Shramik Card हेतु पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Rajasthan Labour Card – राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए मजदूर के पास निम्नलिखित पात्रता होनी आवश्यक है:

  1. व्यक्ति ने मनरेगा के अंतर्गत एक वर्ष में 90 दिन का रोजगार किया हो।
  2. श्रमिक आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. राजस्थान श्रमिक पंजीकरण में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है।
  4. आवेदक के पास ठेकेदार से काम करने का 90 दिनों का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  6. अनियोजित रूप से किया गया 90 दिन का रोजगार श्रम का विवरण। जैसे- सड़क मार्ग, रेलवे, हवाई अड्डे, बांध, नहर, तालाब, पुल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल वितरण व निकासी, तटबंध, सेतु, जल सेतु, पाइपलाइन, बिजली का उत्पादन, तेल तथा गैस प्रतिष्ठान, बिजली की लाइन, बेतार, रेडियो, टेलीविज़न, टेलीफोन, भवन आदि जगहों पर निर्माण किया गया कार्य या मरम्मत किया गया कार्य का विवरण।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 | योजनाओं की सूची

श्रमिक कार्ड के फायदे 2023 राजस्थान

Benefits from Rajasthan Shramik Card Yojana – श्रमिक कार्ड के अंतर्गत सरकार गरीब मजदूर लोगों को कई प्रकार से सरकारी योजनाओं में आर्थिक सहायता करती हैं, जो निम्नलिखित प्रकार से है:

  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना (Construction Workers Education & Skill Development Scheme) के अंतर्गत सरकार श्रमिक कार्ड-धारक परिवार को शिक्षा के लिए 5 हजार रुपए से 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है।
  • श्रमिक सुलभ्य व आवास योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को अपने मकान निर्माण के लिए 50 लाख रुपए तक की धनराशि देती है।
  • शुभशक्ति योजना के अंतर्गत श्रमिक की लड़की को 50 हजार रूपये दिए जाते हैं, और 2 लड़कियां होने पर 1 लाख रूपये दिए जाते हैं
  • प्रसुति सहायता योजना में महिला को बच्चे होने के समय 20 हजार रुपए आर्थिक सहयता दी जाती है।
  • निर्माण श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों में श्रमिक 1.3 लाख रुपए तक की आर्थिक वित्तीय दी जाती है।
  • निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Construction Workers Health Insurance Scheme) अंतर्गत अंतर्गत श्रमिक का बिमा व श्रमिक परिवार का 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करती है।

इसे भी देखें: राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

श्रमिक कार्ड राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन/पंजीकरण-

Online Application / Registration for Rajasthan Shramik Card – राजस्थान श्रमिक कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया अभी पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुयी है। लेकिन आप राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया से पंजीकरण कर सकते हो। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://labour.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। या फिर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में सीधे डाउनलोड कर सकते हो।

Download: Rajasthan-Shramik-Card-Application-Form-PDF

श्रमिक कार्ड आप खुद ऑनलाइन भी बनवा सकते हो। इसके लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र (e-Mitra Kendra) पर जाकर आवेदन करना होगा। राजस्थान सरकार श्रमिक कार्ड योजना किसी भी दुर्घटना में श्रमिक कार्ड-धारक की मृत्यु पर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उनके बच्चों को छठी कक्षा से स्नातक तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट (LDMS List) देखें-

Check Rajasthan Labour-Shramik Card List – राजस्थान श्रमिक कार्ड की सूची/लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको Labour Card-Holder Information लिंक पर क्लिक करे या सीधे यहाँ क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड की साइट खुल जायेगी।
Rajasthan-Shramik-Card-Online-Registration-List
Rajasthan-Shramik-Card-Online-Registration-List
  • इसके बाद, आपको “स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, एस आर डी आर नंबर में से एक का चयन करना होगा।
Check-Rajasthan-Shramik-Card-Registration-List-Online
Check-Rajasthan-Shramik-Card-Registration-List-Online
  • उसके बाद, दिए गए बॉक्स में चुना हुआ नंबर दर्ज करके “खोजे” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची (List) आ जायेगी। इसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता/पति का नाम, पूरा पता, आवेदन की स्थिति, वैधता की तारीख यानि आपको इसको वापस रिन्यू कब करवाना है की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Click Here

यह भी पढ़ें: [लिस्ट] राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन

Govt-Process-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
आर्थिक सहायता

6 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023 (लिस्ट) Download Rajasthan Majdur Card”

  1. सर नमस्कार मे भेराराम कमठा मजदूर बाड़मेर से मेरी तबीयत खराब हो गई ऑपरेशन करवाया है मे यही हू नाशिक लोकडाऊन मे गरीब आदमी फंस गया नही तो मेरे को 2 500 की सहायता मिली हेल्प करवा सकते हो

  2. मंजुला देवी केसरीमल बामनिया

    बडोदा राजस्थान ग्रामीण बेक delwada लोकीया. Khata sankhya 42630100019865 , Aadhar Card sankhya 466568551184

  3. आसिम हनफी

    श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कहा से डाउनलोड करे।
    कृपा लिंक शेयर करे ।
    धन्यवाद ।

    1. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की सेवा-सुविधा और योजनाओं का लाभ दिया जाता है। जिससे श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक तथा सर्वांगीण विकास हो सके। श्रमिक सहायता योजना के अंतर्गत गरीब बीपीएल परिवार के श्रमिकों को श्रमिक कार्ड दिया जाता है, जो मजदूर निर्माण क्षेत्र, मनरेगा जैसे अन्य असंगठित क्षेत्र में रोजगार कर कर रहें हो।
      राजस्थान श्रमिक योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

      Rajasthan Shramik Card Application Form PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top