राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2023 | Rajasthan Old Age Pension Yojana in Hindi | Rajasthan pension Online Application Form PDF | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन | राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना
पेंशन मिलना हमारे देश के सभी बुजुर्गों का अधिकार है I कोई भी व्यक्ति जब जीवन भर नौकरी करता है I तो वह उम्मीद करता है की बुढापे में वह आराम से जीवन यापन कर सके | लेकिन इन्ही बुजुर्गों को अपनी पेंशन प्राप्त करने के सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे I लेकिन अब पेंशन के लिए आवेदन का माध्यम ऑनलाइन हो चुका है | जिसकी मदद से वे घर बैठे आसानी से अपनी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है | साथ ही अपनी पेंशन भी ऑनलाइन नेट बैंकिंग द्वारा अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Old Age Pension Yojana 2023 (Rajssp)
इस योजना के तहत राज्य के सभी वृद्धजनों को हर माह 1,000 रूपये पेंशन प्राप्त होगी। Rajasthan Vridha Pension Yojana या Old Age Pension Scheme के अंतर्गत कोई भी वृद्ध जिनकी आयु 55 (महिलाओं के लिए) , 58 (पुरुषों के लिए) से अधिक है आवेदन कर सकते हैं I इस योजना के लिए आवेदन हेतु वे ऑनलाइन माध्यम का चुनाव भी कर सकते हैं | साथ ही वे सम्बंधित विभाग में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं | नीचे हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी “मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना” की जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2023
Rajasthan Vridha Pension Yojana List – राजस्थान सरकार द्वारा वृद्ध पेंशन योजना चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है की कोई भी बुज़ुर्ग अपनी वृधावस्था में परेशानियों का सामना ना करे | वह आसानी से अपना जीवन यापन कर सके I इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 55 साल से अधिक के वृद्धजन आवेदन कर सकते है I इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाने वाले वृद्धजनों को हर माह 1,000 रूपये की पेंशन प्राप्त होगी।
वृद्धजन पेंशन योजना एक घरेलु योजना है जिसे राजस्थान सरकार ने शुरू किया है I इस योजना के अंतर्गत केवल वे व्यक्ति आएँगे जो कि राजस्थान के नागरिक हैं। यह पेंशन केवल उन वृद्ध जनों को मिलेगी जिनकी पारिवारिक आय सालाना 48 हज़ार से कम हैं। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और पुरुषों के लिए उम्र एवं पेंशन की राशि भिन्न-भिन्न है।
मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना 2023
योजना का नाम | Rajasthan CM Vridha Pension Yojana 2023 |
प्रकार | राजथान की घरेलु योजना |
लाभान्वित क्षेत्र | पूर्ण राजस्थान राज्य |
लाभार्थी की उम्र | 55 वर्ष महिलाओं और 58 वर्ष पुरुषों के लिए |
मिलने वाली राशि |
|
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों |
अधिकारिक वेबसाइट | http://rajssp.raj.nic.in |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | 0141-2226627 |
हेल्पडेस्क ईमेल आईडी | [email protected] |
राजस्थान वृद्ध पेंशन योजना से होने वाले लाभ-
- सभी वृद्धजन आराम से अपनी वृधावस्था में जीवन यापन कर पाएंगे, उन्हें किसी पर बोझ बनने की आवश्यकता नहीं है I
- आवेदन का माध्यम ऑनलाइन होने के कारण अब उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे I
- Mukhyamantri Old Age Pension Scheme से बुजुर्गों के जीवन स्तर में सुधार होगा I
- पुरुष के लिए (For Male) => 58 से 75 वर्ष की आयु तक रु 750 मासिक पेंशन और 75 वर्ष की आयु के बाद, 1000 रु प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
- महिला के लिए (For Female) => 55 वर्ष से 75 वर्ष की आयु वाली निराश्रित महिला को 750 रु तक मासिक पेंशन। और 75 वर्ष की आयु के बाद 1000 रु प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
Rajasthan Vridha Pension Yojana के लिए पात्रता-
- जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उनकी पारिवारिक सलाना आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए I
- यदि आवेदक महिला है तो उसकी आयु 55 वर्ष से अधिक और आवेदक पुरुष है तो उसकी आयु 58 वर्ष से अधिक होनी चाहिए I
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए I
- जीवन यापन हेतु आय का कोई और स्त्रोत नहीं होना चाहिए I
- यदि बुजुर्ग व्यक्ति सहरिया जाती का है या उसे AIDS है और वह RAJASTHAN AIDS CONTROL SOCIETY के अंतर्गत पंजीकृत है तो भी उसे निराश्रित माना जाएगा और वह भी पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है I
इसे भी पढ़ें: विधवा पेंशन योजना राजस्थान लिस्ट 2023 | आवेदन फॉर्म
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://rajssp.raj.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें। या फिर एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
Download: Rajasthan-Vridha-Pension-Yojana-Form-PDF

- राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको RajSSP Portal में जाना होगा।
- उसके बाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल में Login करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे।
- आवेदन करने के बाद, अपना पंजीयन नंबर (Registration Number) संभाल कर रखे।
- पेंशन हेतु ग्रामीण व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समीति एवं शहरी क्षेत्र के उपखंड का आवेदन उपखंड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है I
- आवेदन पत्र पंचायत समीति, तहसील कार्यालय एवं जिला कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है I
- फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर उसमे जरूरी दस्तावेज जोड़ कर ऊपर दिए गए कार्यालयों में जमा कर सकते है I
Rajasthan Vridha Pension Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक पास बुक (Bank Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आने का प्रमाण पत्र
- ऐज प्रूफ (Age Proof)
- पासपोर्टसाइज़ फोटोग्राफ (Passport-size Photograph)
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखें-
पात्र उमीदवार का नाम लाभार्थी सूची में जुड़ा हैं या नहीं यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक में में क्लिक करें।
Rajasthan-Old-Age-Pension-Scheme-List
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल में आने के बाद, उसमें ‘रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद, एक नया नया वेब पेज खुलेगा।
- जहां आपको “Beneficiary Report” बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद, आप अपने जिले के अनुसार सूची में अपने नाम की जाँच कर सकते हो।
- अगर आपने ऊपर दिए गए सारे नियमों का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म भरा है तो आपका नाम सूची में जरूर शामिल होगा।
वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन स्थिति की जाँच करें-
- यदि आप अपने आवेदन की ऑनलाइन स्थिति की जाँच करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमे आपको ऊपर लिखे “Report” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, एक नया वेब पेज खुलेगा। जहां आपको “Pensioner Online Status” पर क्लिक करना होगा।जैसा नीचे दर्शाया गया है।
- इस आपके सामने वेब पेज खुलेगा इसमें अपना “Application Number” भरकर केप्चा कोड दर्ज करे।
- अंत में वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन स्थिति की जाँच करने के लिए ‘Check Status’ बटन में क्लिक करके अपना स्टेटस देख सकते हैं।
RajSSP वृद्धावस्था पेंशन योजना संपर्क विवरण-
हेल्पलाइन नंबर => (014) 2226-627 (सोमवार से शुक्रवार)
हेल्पडेस्क ईमेल आईडी => [email protected] (पेंशनर वार्षिक सत्यापन हेतु)
आधिकारिक वेबसाइट => यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की जानकारी हिंदी में देखिए