[RIPS 2023] राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना In Hindi

RIPS 2023 In Hindi उद्योग शुरू करने के लिए नई आरआईपीएस नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना  नई बीमा पॉलिसी है। राजस्थान सरकार 2014 से राज्य में निवेश प्रोत्साहन योजना चला रही है। यह सरकारी योजना खास तौर से उन क्षेत्रों और लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई थी जो नई इकाई स्थापित करना चाहते हैं या पहले से लगे हुए उद्यमों में निवेश करके उन्हें और ज्यादा विकसित करना चाहते हैं। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन के अनुसार अब नीतियों में कुछ बदलाव करना चाहता है। जिसे उद्योग और राज्य के उद्यम मंत्री परसादी लाल मीणा ने सूचित किया था और कहा था कि देश में सबसे अच्छी और रियायती योजना होगी। आगे इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।

 Rajasthan Nivesh Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री निवेश प्रोत्साहन योजना में कुछ कमियां थीं। जिसमें लोगों को निवेश से संबंधित अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री राज निवेश प्रोत्साहन योजना Rajasthan Investment Promotion Scheme – RIPS के तहत, एक सरल, आसान, औद्योगिक-उन्मुख और रोजगार-उन्मुख औद्योगिक नीति लागू की जाएग। ताकि किसी भी उद्यमी को निवेश करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसका सीधा मतलब है कि अब कोई भी राज्य में आ सकता है। राज्य में उद्योग लगा सकता है, जो पहले आसान नहीं था। अब उद्योगों को अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी जहां पहले उद्यमियों को कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था।

मुख्यमंत्री निवेश प्रोत्साहन योजना राजस्थान की जानकारी-

Rajasthan CM Investment Promotion Scheme Details – राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पूरा ध्यान उद्योग विभाग पर है। इसलिए अब उनकी सरकार अधिक रियायतें और सुविधाएं आरम्भ करने जा रही है। सीएम ने बताया कि उनकी सरकार की पहली सालगिरह पर उद्योग नीति, रिप्स पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप जैसे उद्यमी उपहार देने जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा संस्थानों को कार्यप्रणाली में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (RIICO) ने भी सीवरेज, पानी, सड़क, रोशनी जैसी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रीको को सीतापुरा में सीईपीटी संयंत्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के लाभ-

Benefits of Rajasthan Investment Promotion Scheme:

  • मुद्रांक शुल्क एवं भू-रूपान्तरण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
  • विद्युत कर, मण्डी शुल्क एवं भूमि कर में 50 प्रतिशत की छूट (सात वर्षों के लिए)
  • 30 % निवेश अनुदान व 20 प्रतिशत रोजगार सृजन अनुदान (सात वर्षों के लिए)
  • 5 से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए 5 वर्ष तक
  • टेक्सटाइल, एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी इकाइयों को ईटीपी स्थापना पर 20 % पूंजी अनुदान
  • पिछडे एवं अति पिछडे क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने पर अतिरिक्त लाभ
  • उद्यमों को कस्टमाईज पैकेज स्वीकृत होने पर अन्य लाभ
  • योजना में अंकित थ्रस्ट सेक्टर (विनिर्माण क्षेत्र-15, सेवा क्षेत्र-3) उद्यम आदि के लिए भी अतिरिक्त लाभ
  • महिला/अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए अतिरिक्त लाभ प्रस्तावित है
  • पिछडा एवं अतिपिछडा क्षेत्रों में किये गये निवेश पर भी अतिरिक्त लाभ का प्रावधान है
  • एक निश्चित सीमा से अधिक निवेश करने एवं रोजगार प्रदान करने वाली इकाइयों को कस्टमाईज पैकेज स्वीकृत करने का प्रावधान भी किया गया है

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के Thrust सेक्टर-

Thrust Sector of Rajasthan Investment Promotion Scheme – इस योजना में कुछ एरिया ऐसे हैं जिनके लिए खास प्रावधान हैं जिनकी सूची निम्नानुसार है

  • E.S.D.M. (Electronics System Design Manufacturing)
  • Ceramics & Glass
  • Dairy
  • M.S.M.E
  • Pharmaceutical
  • Plastic to Oil Manufacturing
  • Textile
  • Industrial gas
  • Defence
  • IT & Robotics
  • Biotechnology
  • Kota Stone Marble and Granite
  • Dissolution
  • Agro Processing and Agro Marketing
  • Food processing
  • IT
  • Tourism

नोट – मुख्यालय स्तर पर वर्ष 2017-18 में 494 छूट प्रमाण पत्र जारी किये गये जिनमें 2393 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ एवं वर्ष 2018-19 में माह दिसम्बर, 2018 तक 246 छूट प्रमाण पत्र जारी किये गये जिनमें 14615 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ।

Rajasthan Investment Promotion Scheme हेतु पात्रता-

  1. नवीन उद्यम स्थापित करने पर
  2. वर्तमान उद्यम द्वारा विस्तार हेतु निवेश करने पर
  3. रूग्ण औद्योगिक इकाई को पुनर्जिवित करने पर
  4. योजना में आवेदन का लिंक: https://sso.rajasthan.gov.in/signin

Rajasthan Investment Promotion Scheme – Revised RIPS की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://industries.rajasthan.gov.in/ या http://rips.rajasthan.gov.in/ पर जाएये।

Click Here

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2023 PDF

इसे भी पढ़ें: राजस्थान वृद्ध पेंशन योजना आवेदन फॉर्म PDF

Govt-Process-Helpline-Team

2 thoughts on “[RIPS 2023] राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना In Hindi”

  1. Kamlesh Pathak

    we want to start one manufacturing unit of eatables/ ready made garments in backward area near Jaipur can you suggest the areas.

    Also please suggest any promotional scheme of government at present and how can one avail those schemes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top