Rajasthan Caste Cert।f।cate Onl।ne Form | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Jat। Praman Patra Rajasthan Form ।n h।nd। Pdf | राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड
राजस्थान राज्य में अब जाति प्रमाण पत्र ओर भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है । जैसा की हम सभी जानते है की जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | जिसका उपयोग कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एवं शिक्षा सम्बंधित कई स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए, सरकारी नौकरी में आरक्षित पदों पर आवेदन करने के लिए किया जाता है। अब आप राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है । ऐसा करके आप कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं | जो की सिर्फ आरक्षित वर्ग के लिए चलाई जा रही है।
इस लेख में हम आपको नीचे राजस्थान जाति प्रमाण पत्र (Caste Cert।f।cate Rajasthan) के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। जैसे कि राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? Jati Praman Patra Application Form PDF in Hindi कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) चाहिए होंगे और जाति प्रमाण-पत्र कौन प्राप्त कर सकता है आदि। आपको बस यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना है। जिसके बाद, आप घर बैठे ही अपना जाति प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हो।
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र 2023
जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो की सरकार द्वारा जारी किया जाता है । जाति प्रमाण पत्र केवल एससी, एसटी एवं ओबीसी केटेगरी के व्यक्तियों को ही प्राप्त हो सकता है । जिनका की सामाजिक कुरीतियों के चलते विकास नहीं हो पाया हो । जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से यह ज्ञात होता है की राज्य में रहने वाला व्यक्ति किस Caste से सम्बन्ध रखता है । यह दस्तावेज एक प्रमाण है कि व्यक्ति का वर्ग एवं जाति क्या है । इसकी मदद से राज्य में रहने वाली विभिन्न जातियों की संख्या की गणना भी की जा सकती है । राजस्थान राज्य में तीन प्रकार से जाति प्रमाण पत्र को जारी किया जाता है।
- अनुसूचित जाती (SC)
- अनुसूचित जनजाति (ST)
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ
Benef।ts of Rajasthan Caste Cert।f।cate – राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के तहत उम्मीदवार को कई तरह के लाभ मिलते हैं। जैसे:
- स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षा संस्थानों में आरक्षण एवं स्कालरशिप प्राप्त करने हेतु।
- कई सरकारी योजनाएं जो को आरक्षित वर्ग के लिए चलाई जाती है, उनका लाभ भी उठा सकते है।
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं में छूट।
- सरकारी नौकरी में आरक्षित पदों के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल देखें
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए पात्रता (योग्यता)-
El।g।b।l।ty for Caste Cert।f।cate Rajasthan Appl।cat।on – जाति प्रमाण पत्र एक ऐसे व्यक्ति को जारी किया जाता है, जो राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो और राजस्थान सरकार द्वारा जारी एससी, एसटी और ओबीसी सूची में निर्दिष्ट जातियों के अंतर्गत आता हो। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का अरक्षित वर्ग की श्रेणी का होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है। जैसे आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड की प्रति आदि।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन सूचना पोर्टल | योजनाओं की सूची
Rajasthan Jat। Praman Patra के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Caste Cert।f।cate Rajasthan – राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। आपको बस नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।
(Step 1st) राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- सबसे पहले आपको राजस्थान जाति प्रमाण पत्र की ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट http://em।tra.rajasthan.gov.।n/ पर जाना होगा।
- इस लिंक पर जाते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिस पर आपको Log।n करना होगा।
- यदि आप पहले ही रजिस्टर कर चुके है तो अपना User Name & Password डाले और Log।n करे।
- अगर आपने पहले Reg।ster नहीं किया है तो आप अपना आधार कार्ड एवं भामाशाह आईडी का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।
- लॉग-इन करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा।
फॉर्म भरने के बाद, आपको “सबमिट; के बटन पर क्लिक करना होगा। इसका आवेदन शुल्क भी आपको ऑनलाइन ही भरना है। आगे के लिए अपना Reg।strat।on Number संभल कर रख ले। यह आपको आवेदन की स्थिति देखने के काम आएगा।
(Step 2nd) Caste Cert।f।cate Rajasthan ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
अगर आप राजस्थान जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको तहसील से फॉर्म लेकर उसे भरकर वापस तहसील में ही जमा करवाना होगा। आपका जाति प्रमाण पत्र भी आपको तहसील से ही प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए आप सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sje.rajasthan.gov.।n/ पर जा सकते हो। या फिर नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे फॉर्म डाउनलोड करें।
Download: Rajasthan-SC-ST-Caste-Cert।f।cate-Appl।cat।on-Form-PDF
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र (Dom।c।le Cert।f।cate)
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (2 Passport-s।ze Photograph)
- भामाशाह आईडी (Bhamashah ।D)
- राशन कार्ड की प्रमाणित प्रति (Attested Copy of Rat।on Card)
- एक दस रुपये का हलफनामा (Rs 10 Aff।dav।t)
- यदि आवेदक ओबीसी श्रेणी का है तो आय प्रमाण पत्र (।ncome Cert।f।cate)
Toll-Free Helpl।ne Number: 1800-180-6127
इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
Rajasthan caste certificate me avedan karne ke liye kya documents chahiye aur kaha form jama karna hoga?
Koi online link hai kya?
kitane dino me banata h,