ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान | Birth Certificate Rajasthan Online | जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन | Birth Certificate Rajasthan Apply
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र 2023 कैसे बनाएं
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र को राज्य की आर्थिक एवं संख्याकिक निदेशालय विभाग द्वारा अधिकारिक रूप से जारी किया जाता है I यदि आप राजस्थान में रहते है तो राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) आपके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है I यह प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति के जन्म को प्रमाणित करता है I साथ ही यह Age Proof की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है I नीचे हम आपको Rajasthan Birth Certificate/Janam Praman Patra Registration के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
जन्म प्रमाण पत्र से जुडी आवश्यक बातें-
Key Points of Rajasthan Birth Certificate – जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्नलिखित जगहों पर पड़ सकती है I जैसे- वोटर आई डी के आवेदन हेतु, पैन कार्ड के आवेदन हेतु, स्कूल एवं कॉलेज में दाखिले हेतु, मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु, निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु आदि जगहों पर।
- जन्म पंजीकरण करवाना कानूनन अनिवार्य है।
- Birth Registration जन्म के 21 दिन के भीतर निःशुल्क करवाया जा सकता है।
- यदि जन्म के 21 दिन के बाद पंजीकरण करवाया जाए तो विलम्ब शुल्क देय होगा।
- जन्म के 30 दिन से 1 वर्ष तक पेपर पर एक शपथ पत्र जिला रजिस्ट्रार द्वारा विलम्ब शुल्क देकर किया जा सकता है।
- यदि जन्म को एक वर्ष से अधिक हो गया हो तो क्षेत्र के कलेक्टर, उप जिला कलेक्टर, उप खंड अधिकारी की अनुज्ञा एवं विलम्ब शुल्क देकर भी पंजीयन करवाया जा सकता है।
- बच्चे का नामकरण किये बिना भी जन्म पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके बाद, 15 वर्ष तक प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम लिखित सूचि देकर जुडवाया जा सकता है।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Documents Required for Rajasthan Birth Certificate Application/Registration – राजस्थान बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- माता-पिता (अभिभावक) की आईडी (Parents/Guardian ID)
- आवेदन पत्र (Application Form)
- अस्पताल से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र (Birth Proof from Hospital)
- भुक्तान की जाने वाली राशि की रसीद (Payment Receipt)
- चालान की प्रति (A Copy of Challan)
जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए पात्रता (योग्यता)-
Eligibility for Rajasthan Birth Certificate (Janam Praman Patra) – यदि आप राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है | तो आपका राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है I साथ ही आपका जन्म किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल द्वारा प्रमाणित होना चाहिए I अगर बच्चे का जन्म घर में हुआ है तो ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर से लिखित दस्तावेज चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल देखें
Rajasthan Birth Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन करें-
Apply Online for Rajasthan Birth Cetificate (Janm Praman Patr) – अगर आप राजस्थान राज्य में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले राजस्थान ई-डिस्ट्रिक्ट (पहचान) पोर्टल की आधिकारक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ पर जाना होगा। इसके बाद, नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।
- राजस्थान पहचान पोर्टल में जाने के बाद, आपको “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे आपको “जन्म प्रपत्र के लिए” चुनना होगा I
- इसके बाद, आपको कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में भरना होगा I
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा I
- फॉर्म भरने के बाद, ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करे
- इसके बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन नंबर आएगा | जिसे आपको भविष्य में अपनी आवेदन स्थिति जाने के लिए संभाल कर रखना होगा।
नोट – आप ई-मित्र या कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है I अपने निकटतम ई-सेवा केंद्र या CSC Center को ढूंढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) कैसे डाउनलोड करें?
Rajasthan Birth Certificate Download Online – अगर आपने अपने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है, तो अब आप राजस्थान पहचान पोर्टल के माध्यम से इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हो। इसके लिए आपकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। राजस्थान पहचान पोर्टल के खुलने के बाद, आपको “डाउनलोड सर्टिफिकेट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा I इसके बाद, आप पंजीकरण संख्या के माध्यम से अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Download: Rajasthan-Birth-Certificate-Application-Form-PDF
इसे भी पढ़ें: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2019-20 | योजनाओं की सूची
sir 26 January ko maine janm praman Patra Emitrata kender ke madhyam se apply kiya tha abhi tak mujhe uska verification Nahin hua aur janm praman Patra nahin mila ID no 811300600/21/U11122282 h Jodhpur Rajasthan MH Jodhpur