प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023: PMVVY Scheme Eligibility – Complete Details

वय वंदना योजना PDF | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन | PMVVY Scheme Apply | पीएम वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | PMVVY Scheme Complete Detail In Hindi

Tags

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 4 मई 2017 को शुरू किया गया था। जिसमें अब Life Insurance Corporation of India (LIC) ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के प्लान में निवेश करके संशोधित कर दिया है और 31 मई 2023 तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने PMVVY में निवेश का मुख्य कारण यह है कि कोरोना लॉकडाउन के कारण बहुत-से लोगों के रोजगार समाप्त हो गए हैं। रोजगार बंद होने के कारण देश में मंदी जैसे हालात उत्पन्न होगे।

इन आर्थिक मंदी हालातों से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा चलायी गयी, वय वंदना योजना को LIC द्वारा दुबारे से शुरू कर दिया गया है। जिसमें 60 वर्ष सेअधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। जिसमें व्यक्ति 15 लाख रुपये तक का प्लान 10 वर्ष तक के लिए खरीद सकता है। इस पेंशन योजना का लाभ आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं। योजना से जुडी सभी प्रकार की जनकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Pradhanmantri-Vaya-Vandana-Yojana-PMVVY-In-Hindi
Pradhanmantri-Vaya-Vandana-Yojana-PMVVY-In-Hindi

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023

योजना का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
लॉन्च की गयी PM मोदी जी द्वारा
 घोषणा की तिथि 1 फरवरी 2017
 लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक
 लाभ अधिक ब्याज दर
 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
निवेश की अंतिम अवधि 31 मार्च 2023 तक
आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/
सम्बंधित विभाग जीवन बीमा निगम (LIC)

LIC वय वंदना योजना की पूरी जानकारी-

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश करने की घोषणा की गयी है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अपना बीमा करना होगा। जिसके तहत लाभार्थी Senior Citizens को LIC द्वारा पेंशन दी जायेगी। अब वरिष्ठ नागिरकों को हर माह अधिकतम 9250 रुपये तक ब्याज के रूप में मिल सकेगा। जिसके लिए एलआईसी ने ब्याज दर को घटाकर 7.40 फीसदी सालाना कर दिया है। जबकि पिछले साल तक यह ब्याज दर 8 फीसदी थी। यह ब्याज एसबीआई में सीनियर सिटिजन को एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर से करीब 1 फीसदी ज्यादा है। PMVVY योजना में हर साल 1 अप्रैल को ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। लेकिन हाल ही में इसे 3 साल के लिए यानी 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

वय वंदना पेंशन योजना की पहली किश्त की राशि जमा करने के 1 साल 6 महीने या 3 महीने बाद दी जाती है। देश के जो इच्छुक वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी जो PMVVY योजना में आवेदन करना चाहते हैं। वह दो प्रकार से आवेदन कर सकतें हैं।

  1. ऑनलाइन मोड
  2. ऑफलाइन मोड
New Update – ऑनलाइन आवेदन के लिए वय वंदन प्लान (UIN: 512G336V01) LIC की Official Website पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। तथा ऑफलाइन आवेदन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) स्थानीय ब्रांच पर जाकर या LIC एजेंट से भी करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (कोरोना लॉकडाउन अपडेट)-

केंद्रीय मंत्रिमडल ने बुधवार को इस योजना के अंतर्गत निवेश की अंतिम अवधि को 31 मार्च 2023 से बढ़कर 31 मार्च 2023 तक कर दिया है। जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से लागू की गई PMVVY योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और अधिक) को खरीद मूल्य / सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन देना है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन के लिए 1,56,658 रुपये और 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए 1,62,162 रुपये का निवेश करना होगा।

वय वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची-

वय वंदना योजना के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

आधार कार्ड   पेन कार्ड  मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक   आयु प्रमाण पत्र पासपोर्ट-साइज फोटो  

इसे भी देखें: एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY Plan)-

PM वय वंदना योजना (PMVVY) में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन के अलग-अलग प्रकार से प्लान हैं। जिनको व्यक्ति अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकता है। पेंशन का भुगतान एनईएफटी (NEFT) द्वारा या आधार सक्षम भुकतान प्रणाली के माध्यम से किया जायेगा | PMVVY योजना का पेंशन लेने के विकल्प निम्न प्रकार से हैं।

मासिक  तिमाही  छमाही  सालाना

इसे भी देखें: LIC वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना – 8% ब्याज दर हेतु ऑनलाइन आवेदन

PM वय वंदना योजना के लाभ व मुख्य विशेषताएं-

  • योजना के अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति अधिकतम 10 वर्ष के लिए योजना का प्लान ले सकता है।
  • PMVVY Scheme के लिए वरिष्ठ नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | अभी अधिकतम उम्र सीमा कोई निर्धारिक नहीं है।
  • योजना के अंतर्गत सीनियर सिटिज़न अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है, जो अधिकतम दस लिए है। पॉलिसी के पुरे होने के बाद व्यक्ति को पेंशन के साथ जमा धनराशि भी दी जाएगी।
  • यदि व्यक्ति की दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है, तो बीमा टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। साथ ही यदि पेंशनर अगर खुदखुशी भी करता है तो जमा की गयी राशी वापस कर दी जाएगी।
  • बीमा का टर्म 10 साल का होगा तो कम से कम जो पेंशन होगी वह 1,000 रूपये है प्रतिमाह 3,000, 6,000 रूपये / छमाही, 12,000 रूपये प्रति वर्ष होगी। अधिकतम 30,000 रूपये /तिमाही, 60,000 रूपये /छमाही और 20,000 रूपये प्रति वर्ष होगी।
  • इस योजना की पालिसी की अवधि 10 वर्ष की है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है। PMVVY के तहत आपको GST नहीं देनी होगी।
  • यह योजना निवेशक को शुरूआती साल में 7.66 फीसदी का सालाना ब्याज मुहैया कराती है। इसके बाद हर साल 1 अप्रैल को भारत सरकार इसकी ब्याज दरें तय करेगी।
  • वय वंदन प्लान (UIN: 512G336V01) को एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
  • एलआईसी का यह प्लान में 26 मई से निवेश किया जा सकता है | फिलहाल यह तीन साल के लिए शुरू किया गया है, 31 मार्च 2023 तक इसमें निवेश किया जा सकता है।

पीएम वय वंदना योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

भरतीय जीवन बीमा निगम (LIC) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लिए आवेदन प्रक्रिया दो प्रकार से है – ऑफलाइन तथा ऑनलाइन प्रक्रिया

Offline Process: – ऑफलाइन प्रक्रिया में व्यक्ति को LIC एजेंट के पास जाकर या एलआईसी ऑफिस में जाकर अपना “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” का आवेदन फार्म भरना होगा | जिसके लिए उपर्युक्त दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

LIC PM Vaya Vandana Yojana Oline Process निम्नलिखित रूप से है।

  • सबसे पहले आवेदक को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद, आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट में पहुंच जाओगे।
  • यहाँ पर आपको ‘Buy Policy Online’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

LIC-Buy-Policy-Online

  • इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर एक न्य पेज खुलेगा | यहां से आपको “Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आप के पास LIC’s Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (UIN – 512G336V01) पेज खुला होगा | जहाँ आपको क्लिक टू बॉय ऑनलाइन प्लान कर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपके सामने पीएम वय वंदना योजना (PMMVY) आवेदन फार्म खुल जायेगा।

PM-Vaya-Vandana-Yojana-PMVVY-Application-Form

  • यहां आपको मांगी गयी जानकारी को सही से भरना होगा और अपने प्लान को चुनना होगा | इस प्रकार से आपका LIC की PM Vaya Vandana Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

Click Here

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – PMSBY ऑनलाइन पंजीकरण

PM Vaya Vandana Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर (FAQs)-

  1. यह PMVVY योजना किस के लिए है?
    PMVVY Scheme को LIC द्वारा दुबारे से शुरू कर दिया गया है। जिसमें 60 वर्ष सेअधिक आयु के लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। जिसमें व्यक्ति 15 लाख रूपी तक का प्लान 10 वर्ष तक के लिए खरीद सकता है। इस योजना का लाभ आप मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं।
  2. वय वंदना योजना को कब शुरू किया गया था?
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना को 4 मई 2017 को शुरू किया गया था। जिसमें अब Life Insurance Corporation of India (LIC) ने निवेश कर के संशोधित कर दिया है और 31 मई 2023 तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
  3. इस स्कीम में लाभार्थी अधिकतम कितनी पेंशन ले सकता है?
    प्रधानमंत्री वय वंदना स्कीम में आप हर महीने अधिकतम लगभग 9,250 रुपये की पेंशन तिमाही में 27,750 रुपये, हर छमाही 55,500 रुपये और हर साल 1,11,000 रुपये की पेंशन ले सकता है। जिसके लिए आवेदक को 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे।
  4. PMVVY योजना में ब्याज दर कितनी रखी गयी है है?
    योजना 10 साल के लिए है, जिसमें शुरूआती निवेशक 7.66 फीसदी सालाना ब्याज रखा गया है। इसके बाद, हर साल 1 अप्रैल को भारत सरकार इसकी ब्याज दरें तय करेगी।
  5. Vaya Vandana Yojana के मच्योरिटी बेनिफिट्स क्या है?
    10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ-साथ पेंशन भी दी जाएगी। अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top