(PMRPY Scheme) प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Pradhanmantri Rojgar Protsahan Yojana online Apply | रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | PMRPY Scheme Form

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRPY) कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और कर्मचारियों के भविष्य के लिए नियोक्ताओं के पूर्ण योगदान का भुगतान करती है। सरकार के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ पंजीकृत नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करने की एक योजना है। नए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) वाले नए कर्मचारियों के संबंध में फंड (EPF)। इस योजना का दोहरा लाभ है। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की पूरी प्रणाली ऑनलाइन है। यहां एक ओर नियोक्ता को प्रतिष्ठान में श्रमिकों के रोजगार के आधार को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। तथा दूसरी ओर बड़ी संख्या में श्रमिकों को ऐसे प्रतिष्ठानों में रोजगार मिलेगा। भारत सरकार के एंप्लॉयीज को पेंशन स्कीम (ईपीएस) में नियोक्ताओं के पूर्ण योगदान का भुगतान करती है। प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की पूरी जानकारी हेतु ध्यान से पढ़िए।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2023

पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य नियोक्ताओं को रोजगार उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जहां सरकार नियोक्ताओं की कर्मचारी पेंशन योजना का हिस्सा 8.33 प्रतिशत का भुगतान करती है, नए कर्मचारियों को उनकी नौकरी के पहले तीन वर्षों के लिए। प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का लक्ष्य जो बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार देना है। श्रम मंत्रालय ने एक ही योजना लागू की है और अगस्त 2016 से परिचालन में है। बजट 2016-17 में PMRPY योजना की घोषणा की गई थी। जिसमें INR 1,000 करोड़ के साथ रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने का प्राथमिक उद्देश्य था। अब तक https://pmrpy.gov.in/ में 31 लाख लाभार्थी औपचारिक रोजगार में शामिल हुए हैं, जिस पर सरकार का 500करोड़ रुपये से अधिक का योगदान रहा है। यदि आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कामगार के EPF और ESI की रकम सरकार से सहायता के रूप में मिल सकती है।

Pradhanmantri Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY) का उद्देश्य-

Objective of Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana – पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना दो उद्देश्यों में कार्य करती है। यह नियोक्ताओं द्वारा नौकरी सृजन को प्रोत्साहित करता है और दूसरी ओर बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिलता है।

  • यदि आपका अपना कारोबार आरम्भ करने का मन है तो उसमें काम करने वाले लोगों के लिए EPF और EPS में आपके योगदान की कुल रकम सरकार उनके खाते में जमा करेगी। ये योजना वर्ष 2017 में शुरू की गयी थी।
  • इसके बाद नए Employee के लिए तीन साल तक नियोक्ता की तरफ से EPF और EPSमें किया जाने वाला 12% योगदान केंद्र सरकार करेगी।
  • इसके तहत EPFO में खाता खोलने वाले नए Employees के लिए EPS में वेतन का 8.33 फीसदी योगदान सरकार देगी। इससे SME सेक्टर में नए इम्पलॉई रखने और उन्हें PF का लाभ उपलब्ध कराने में नियोक्ता की रुचि बढ़ेगी।

पीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-

Eligibility Criteria for PM Rojgar Protsahan Yojana – EPFO के साथ रजिस्टर्ड सभी उद्यम कारोबार को इसके लिए लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर Labour Identification Number (LIN) लेना पड़ता है।

  • LIN लेने के लिए आप https://shramsuvidha.gov.in/ पर जा सकते हैं।
  • नए Employee की सैलरी 15,000 रुपये महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही उसके पास आधार से जुड़ा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए।
  • आपका उद्यम एक अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर होना चाहिए।
  • इसमें EPF योगदान के रूप में आपको वेतन का 3.67% हर महीने जमा कराना है।
  • इसके लिए Employee का योगदान EPF में करना होगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री रोजगार लोन सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन करें

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana 2023 आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-

यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। और इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) चाहिए होगा।
  2. UAN नंबर को आप ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं।
  3. Rojgar Protsahan Yojana (PMRPY) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in/ पर जाना होगा।
  4. PMRPY Portal पर पहुंचने के पश्चात आपको लॉगिन का पेज दिखाई देगा।
  5. आप अपनी ECR Portal of EPFO or Verified LIN Number और पासवर्ड से Login कर सकते हो।

जिसके बाद, आप Rojgar Protsahan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो। अब तक अब तक PMRPY में 31 लाख लाभार्थी औपचारिक रोजगार में शामिल हुए हैं। जिसपर सरकार का 500 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान हुआ है।

Click Here

इसे भी पढ़ें: Pradhan Mantri Yojana List – प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सूची

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top