Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List in Hindi | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 | Pradhanmantri Ujjwala Yojana Helpline Number | Ujjwala Yojana Application Form PDF | PMUY Apply Online 2023
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारतीय केंद्र सरकार की एक पहल है जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं की मदद करती है। पीएमयूवाई योजना 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया में शुरू की गई थी। PM Ujjwala Yojana केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है, जिसका उद्देश्य देश के बीपीएल परिवारों को पांच करोड़ (50 मिलियन) एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2023
साथ ही एलपीजी कनेक्शन के साथ रु 1,600 का समर्थन, प्रत्येक कनेक्शन पर प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए 8,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था।“Pradhan Mantri Ujjwala Yojana” क्या है, पीएमयूजे ऑनलाइन, उज्ज्वला योजना लाभार्थी सूची और आवेदन की स्थिति 2023 के लिए कैसे आवेदन करें।यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
New update -: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना (Free Home LPG Gas Cylinder Scheme) 2023
नि: शुल्क रसोई गैस सिलेंडर कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का हिस्सा है।1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज से राष्ट्र को COVID-19 प्रकोप से होने वाले व्यवधान से निपटने में मदद मिलेगी। घोषित व्यापक उपाय, ग्रामीण और शहरी गरीबों, किसानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, प्रवासी श्रमिकों, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों पर Covid-19 के प्रकोप के आर्थिक प्रभाव को कम करेंगे। अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Toll Free Number: 1800-266-6696
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक नई जन कल्याण योजना है जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालिया (उत्तर प्रदेश) में 1 मई 2016 को शुरू किया था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार (गरीबी रेखा से नीचे) देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोगों को LPG कनेक्शन प्रदान करेग।| इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पुराने खाना पकाने के साधनों को छोड़कर LPG के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है। यह गैस कनेक्शन केवल महिलाओ को ही दिए जायेंगे जो गरीबी रेखा के निचे रहते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार इन गरीब परिवारों को मात्रा 1600 रुपये में गैस कनेक्शन प्रदान करती है। जिसमे लाभार्थी को एक चूल्हा और एक गैस सिलेंडर मिलता है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अब तक सात करोड़ गैस कनेक्शन बाटें जा चुके है।
1 | योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
2 | प्रारंभ तिथि | 01 मई 2016 |
3 | मुख्य उद्देश्य | बीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान |
4 | अन्य उद्देश्य | अशुद्ध जीवाश्म इंधन के प्रयोग से होने वाले स्वास्थ्य के खतरों ,रोगों और वायु प्रदुषण को कम करना |
5 | लक्ष्य | साल 2019-20 में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन का वितरण |
6 | वर्ष | वित्तीय वर्ष 2023-24 |
7 | कुल बजट | 8000 करोड़ रुपये |
8 | वित्तीय सहायता | 1,600 रुपये प्रति एलपीजी कनेक्शन |
9 | पात्रता | SECC-2011 के आंकड़ों में उपलब्ध बीपीएल उम्मीदवार |
10 | अन्य सुविधाएं | स्टोव और सिलेंडर लेने के लिए ईएमआई की सुविधा |
उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य
उज्ज्वला योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं –
- महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना ।
- जीवाश्म ईंधन पर आधारित खाना पकाने के साधनों से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य के खतरों को कम करना।
- अशुद्ध खाना पकाने के ईंधन के कारण भारत में होने वाली मौतों की संख्या को कम करना।
- जीवाश्म ईंधन के जलने से घर के अंदर वायु प्रदूषण के कारण तेज साँस लेने की वजह से होने वाली बीमारियों से युवा बच्चों को बचाना।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY के लाभ
PMUY में साल 2011 की जनगड़ना के हिसाब से जो परिवार BPL में आते हैं | उन्हें PMUY का लाभ मिल सकता है I इस PMUY के तहत कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्शन उपलब्ध करने का लक्ष्य है I इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का BPL परिवार की महिला होना आवश्यक है I
- शुद्ध ईधन के प्रयोग से महिलाओं के स्वास्थ में सुधार होगा I
- अशुद्ध जीवाश्म ईधन के प्रयोग ना करने से वातावरण में कम प्रदूषण होगा I
- खाने पर धुंए के असर से मृत्यु में कमी I
- छोटे बच्चों में स्वास्थ सुधार |
- खाना बनाने के समय और मेहनत दोनों में बचत होगी I
- जीवन का स्तर भी बढेगा I
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची और पात्रता
इस योजना के अंतर्गत केवल BPL परिवारों की महिलाऐं ही पात्र हैं और योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
अनिवार्य दस्तावेज (Mandatory Documents)
- बीपीएल प्रमाण पत्र पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत
- बीपीएल राशन कार्ड
- एक फोटो आईडी (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
- नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो
पात्रता (Eligibility)
- आवेदक का नाम SECC 2011 के डेटा की सूची में होना चाहिए।
- आवेदक 18 वर्ष की आयु से ऊपर की एक महिला होनी चाहिए।
- महिला आवेदक बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) से संबंधित होनी चाहिए।
- महिला आवेदक का देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक के घर में पहले से ही किसी अन्य के नाम पर एक एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
UPDATE=> उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक फ्री सिलिंडर
केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रधानमंत्री मोदी जी ने करोना वायरस के चलते हुये “पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना” की घोषणा की है। इस योजना के तहत सरकार लोगों को 5 किलो गेहूँ या चावल के साथ एक किलो दाल भी मुफ्त में देगी।
योजना | लाभार्थी संख्या | सेवाएं | समय-सीमा |
पीएम जन-धन योजना | 20.5 करोड़ | 500 रुपए | 3 माह |
उज्जवला गैस योजना | 8.5 करोड़ | फ्री गैस सिलेंडर | 3 माह |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना | 80 करोड़ | फ्री 5 kg चावल या गेहूं + 1kg दाल | 3 माह |
देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक किया गया है। तालाबंदी के चलते बहुत से गरीब लोगों की खाने -पीने की बहुत बड़ी समस्या हो गयी और उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गयी है। जिसके चलते मोदी सरकार ने उन सभी गरीब लोगों की आर्थिक सहायता के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए का नया पैकेज की घोषणा की है। जिसमे लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए निम्न योजनाओं को शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जरुरत
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) घरों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक योजना है। भारत में, ग़रीबों के पास रसोई गैस (एलपीजी) तक सीमित पहुँच है। एलपीजी सिलेंडरों का प्रसार मुख्य रूप से शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हुआ है, जिसमें ज्यादातर मध्यम वर्ग और संपन्न घरों में कवरेज होता है। वहीँ दूसरी और जीवाश्म ईंधन पर आधारित खाना पकाने से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरे हैं। डब्लूएचओ के अनुमान के अनुसार, भारत में खाना पकाने के अशुद्ध ईंधन के कारण लगभग 5 लाख मौतें होती हैं। इनमें से अधिकांश अकाल मृत्यु गैर-संचार रोगों जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक और फेफड़ों के कैंसर के कारण होती हैं। इंडोर (घर के भीतर) वायु प्रदूषण छोटे बच्चों में गंभीर श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियों के लिए भी जिम्मेदार है। विशेषज्ञों के अनुसार, रसोई में खुली आग का होना एक घंटे में 400 सिगरेट जलाने जैसा है।
बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने से देश में रसोई गैस की सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित होगी। यह उपाय महिलाओं को सशक्त करेगा और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करेगा। यह खाना पकाने में लगने वाले समय को कम करेगा। यह रसोई गैस की आपूर्ति श्रृंखला में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार भी प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कुल बजट
- सरकार ने पहले ही वित्त वर्ष 2016-17 के लिए उज्ज्वला योजना के कार्यान्वयन के लिए 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
- सरकार चालू वित्त वर्ष के भीतर लगभग 1.5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी।
- इस योजना को पूरा करने के लिए सरकार 8000 करोड़ रूपये तीन साल में खर्च करेगी।
- इस योजना के लिए पैसे ‘गिव इट उप’ अभियान के माध्यम से LPG सब्सिडी के बचाए पैसों से योजना को शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लक्षित लाभार्थी
योजना के तहत, बीपीएल परिवारों को पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाने हैं। पात्र बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से की जाएगी।
बीपीएल एक व्यक्ति / गृहस्थी है, जो सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) – 2011 डेटाबेस के तहत कम से कम एक अभाव से पीड़ित है।
जबकि लाभार्थियों का चयन केवल बीपीएल परिवारों से होगा, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और समाज के कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। बीपीएल परिवारों को नए कनेक्शन प्रदान करते समय, उन राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास 1 जनवरी, 2016 की तुलना में एलपीजी कवरेज (राष्ट्रीय औसत की तुलना में) कम है।
इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन जारी करना बीपीएल परिवार से संबंधित महिलाओं के नाम पर होगा। सरकार ने योजना के तहत निम्नलिखित श्रेणियों को शामिल किया है -:
- प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) (ग्रामीण) के सभी एससी / एसटी परिवारों को लाभ
- अंत्योदय अन्न योजना (AAY) लाभार्थी
- वनवासी
- अधिकांश पिछड़ा वर्ग (एमबीसी)
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजाति
- द्वीप में रहने वाले लोग
- नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना में आवेदन के लिए हिंदी /इंगलिश दोनों ही भाषाओ में फॉर्म उपलब्ध हैं। जिन्हे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- या आप नीचे दिए गए बटन से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
PRADHAN-MANTRI-UJJWALA-YOJANA-FORM-PDF
- इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जैसे नीचे दिखाया गया है।
- इसमें आपको जो फॉर्म चाहिए डाउनलोड कर सकते है और इसे सही से भर कर संबंधित कार्यलय में जमा कर दे इसी के साथ आपके आवेदन की प्रकिर्या पूर्ण हो जाएगी।
DOWNLOAD-PMUY-APPLICATION-KYC-FROMS-PDF
उज्ज्वला योजना अब मिलेगा 5 किलो का सिलेंडर केवल 260 रुपये में
आमतौर पर 14.2 किग्रा सिलेंडर (12 रिफिल की घरेलू सीमा के भीतर) लगभग 712 रुपए का पड़ता है। जिसमे 215 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जिसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत महिला ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। जबकि 5 किग्रा के रिफिलिंग की लगत 260 आती है। जिसमे 80 रुपये की सब्सिडी मिलती है। आंकड़ों के अनुसार 14.2 किग्रा के सिलेंडर को भरवाने की कीमत अधिक होने की वजह लोग सिलेंडर कम भरवाते है। इस योजना से LPG गैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और लोगो के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें
यदि आप Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List 2023की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे दिखाया गया है।
- यहां आपको अपने अपने राज्य ,जिले ,तहसील का चयन करना होगा और “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने PMUY लाभार्थी नई लिस्ट खुल जाएगी। जंहा से आप आसानी से अपने नाम की जाँच कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2023 देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का हेल्पलाइन नंबर
- PM Ujjwala Yojana Toll-free Helpline Number: 1906
- उज्ज्वला योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800-266-6696
इन टोल फ्री हेल्पलाइन नबंर पर आप चौबीसों घंटे फोन मिलाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी और लाभ प्राप्त कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
यह भी पढ़े :- एचपी/इंडेन/भारत गैस बुकिंग और मोबाइल नंबर अपडेट करें &
सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ- Frequently Asked Questions)
- प्रश्न => PMUY योजना की वर्तमान स्थिति क्या है?
उत्तर => यह योजना वर्तमान में सक्रिय है और अब तक लाखों बीपीएल परिवारों को लाभान्वित कर चुकी है। - प्रश्न => PMUY कब लॉन्च किया गया था?
उत्तर => यह प्रधानमंत्री द्वारा मई 2016 में बलिया, उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया गया था। - प्रश्न => PMUY हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर => 24X7 हेल्पलाइन नं। पूरे देश के लिए 1906 है। - प्रश्न => इस योजना के तहत लाभार्थी कौन है?
उत्तर => बीपीएल परिवार की एक वयस्क महिला जिसे SECC 2011 के माध्यम से चुना गया है या दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट सभी सात श्रेणियों के अंतर्गत आती हो। - प्रश्न => क्या PMUY / EPMUY / EPMUY2 उपभोक्ताओं के लिए कोई स्वैपिंग विकल्प है?
उत्तर => हां, पीएमयूवाई / ईपीएमयूवाई / ईपीएमयूवाई 2 उपभोक्ताओं के लिए स्वैपिंग विकल्प उपलब्ध हैं- 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के कनेक्शन वाले उपभोक्ता, इसे एक स्वैप कर सकते हैं
5 किलो का एसबीसी कनेक्शन और 5 किलो के रिफिल का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता इसे वापस 14.2 किलोग्राम पर स्वैप भी कर सकते हैं।
इसके अलावा 5 किलो डीबीसी वाले उपभोक्ता – कनेक्शन इसे 14.2 किलोग्राम के एक एकल सिलेंडर पर स्वैप कर सकते हैं और इसके विपरीत। नहीं पर कोई निश्चित सीमा नहीं है। कनेक्शनों की अदला-बदली
प्यारे दोस्तों, आपको हमारे द्वारा दी गयी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023 List) की जानकारी केसी लगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल या कोई जानकारी पूछनी हो, तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपकी पूरी सहयता करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ से अपडेट रहने के लिए हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के बने रहें। धन्यवाद-
Hum isko kaise apply kr skte hi