
Pradhan Mantri Yuva Sahakar Yojana 2023 :- नमस्कार मित्रों, आज हम बात करेंगे “प्रधानमंत्री युवा सहकार योजना” के बारे में। युवा सहकार युवाओं के लिए शुरू की जाने वाली एक अच्छी योजना है जिसे नेशनल कॉर्पोरेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस योजना की घोषणा पिछले वर्ष 2018 में ही कर दी गई थी परंतु इस वर्ष इस योजना में कार्य शुरू किए जाएंगे। जिसके तहत युवा किसानों को अपना कार्य शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी। जिसके अंतर्गत सरकार ने 1,000 करोड़ का बजट पारित किया है।
प्रधानमंत्री युवा सहकार या सहकारिता योजना
प्रधानमंत्री युवा सहकार योजना (PM Yuva Sahakar Yojana) की शुरुआत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली के प्रगति मैदान में करी। हाल ही में एनसीडीसी नई दिल्ली में अक्टूबर 2019 में ‘इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड फेयर’ का आयोजन करता है। जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी समितियों को बिक्री, बाजार, उत्पाद प्रदर्शन, सम्मेलन, क्रेता-विक्रेता बैठक, नेटवर्किंग, नीति वकालत और संबंधित संस्थान आदि के लिए एक मंच प्रदान करेगा।कम से कम एक वर्ष के लिए सभी प्रकार की सहकारी समितियां योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। इसके तहत उत्तर पूर्वी क्षेत्र की सहकारी समितियों, महिलाओं या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के साथ आकांक्षात्मक जिले और सहकारी समितियों के लिए अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत परियोजना के लिए धन अन्य लोगों के लिए 70% के मुकाबले इन विशेष श्रेणियों के लिए परियोजना लागत का 80% तक होगा।
Pradhan Mantri Yuva Sahakar Yojana Details
इस योजना का उद्देश्य सहकारी समितियों को नए क्षेत्रों में उद्यम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोन 5 साल के लिए होगा जिस पर 2 साल तक मूलधन चुकाने में मोरेटोरियम यानी चुकाने में छूट होगी और इनवेस्टमेंट लागत के हिसाब सब्सिडी भी देगी। वहीं लोन समय पर चुकाने के लिए लोन में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। अगर आप युवा हैं और को-ऑपरेटिव सोसाइटी बना कर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो वे इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी या फिर कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। और अपने कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच सकते हैं।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री युवा सहकार योजना 2023 |
शुरू किया गया | राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) |
लाभार्थी | स्टार्टअप शुरू करने वाले |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
लॉन्च की | श्री राधा मोहन सिंह |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.ncdc.in/ |
युवा सहकार योजना 2023 की विशेषताएँ-
युवा सहकार योजना की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
- कृषि मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम की “प्रधानमंत्री युवा सहकार योजना” के अंतर्गत रियायती दर पर लोन उपलब्ध कराएगा।
- योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र और आकांक्षी जिलों में सहकारिता समितियों को नवाचार (Pradhan Mantri Yuva Sahakar Scheme) के लिए 80 और 20 के अनुपात में लोन मिलेगा।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में Start Up को शुरू करने की प्रबल इच्छा पैदा करना है, साथ ही नये तरीकों को सामने लाना है ताकि रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें।
- योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 1000 करोड़ों रुपए का बजट पारित किया गया है, जिसके जरिए युवाओं को कम ब्याज दर पर ऋण दिया जा सके अथवा सब्सिडी दी जा सके।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में देखिए
पीएम युवा सहकार योजना के लिए पात्रता मानदंड-
योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत जाति विशेष को लेकर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। अतः आवश्यक है कि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के साथ अपना जाति प्रमाण पत्र जमा करें।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि नवीनतम स्टार्टअप को लगभग 1 वर्ष हो चुका हो, इस बात को साबित करने के लिए उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है।
- नई, अभिनव और मूल्य श्रृंखला वृद्धि परियोजनाओं के साथ सभी प्रकार की सहकारी समितियाँ जो कम से कम एक वर्ष से परिचालन में हैं।
- यदि समाज 3 वर्षों से अधिक समय से जुड़ा हुआ है, तो पिछले तीन वर्षों में किसी भी तरह की नकदी हानि नहीं होनी चाहिए।
- यदि समाज तीन साल से कम समय से जुड़ा हुआ है, तो उसे पिछले एक साल में नकदी की हानि नहीं करनी चाहिए।
युवा सहकार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो निम्न प्रकार से हैं:
- सबसे पहले आपको इसकी NCDC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
YUVA-SAHAKAR-YOJANA-ONLINE-APPLICATION
- इसके बाद, आपके सामने एक पेज खुलेगा। जंहा अपने “Application Forms, Pattern of Assistance, Rate of Interest, Guidelines for Direct Funding,” के नीचे “Common Loan Application Form” पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा। जहां आपको “Activity / Purpose of Loan & Type” चुनकर “Submit” विकल्प क्लिक करना है।

- अब इसके बाद, आपको नीचे संबंधित फॉर्म मिल जायेगा अब आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरें और इसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- फिर क्षेत्रीय कार्यालय के पते पर या फॉर्म में उल्लिखित आवेदन पत्र जमा करें।
योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर –
योजना किस के लिए शुरू की गयी और किस के द्वारा ?
यह योजना युवाओं के लिए शुरू की जिसे नेशनल कॉर्पोरेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) द्वारा शुरू किया जा रहा है।
इस योजना का क्या उद्देश्य है ?
इस योजना का उद्देश्य सहकारी समितियों को नए क्षेत्रों में उद्यम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। लोन 5 साल के लिए होगा जिस पर 2 साल तक मूलधन चुकाने में मोरेटोरियम यानी चुकाने में छूट होगी और इनवेस्टमेंट लागत के हिसाब सब्सिडी भी देगी।
योजना में सरकार द्वारा कितना बजट रखा गया है ?
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 1000 करोड़ों रुपए का बजट पारित किया गया है, जिसके जरिए युवाओं को कम ब्याज दर पर ऋण दिया जा सके अथवा सब्सिडी दी जा सके।
इस योजना के लिए क्या पात्रता है ?
इस योजना के अंतर्गत जाति विशेष को लेकर विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। जिसके लिए पात्रत की पूरी जानकारी ऊपर दिये गये लेख में है। अतः उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के साथ अपना जाति प्रमाण पत्र जमा करें।
लाभर्थी इस योजना के लिए किस प्रकार से आवेदन करेगा ?
आवेदक को इस योजना के पहले सभी प्रकार दस्तावेजों को एकत्र करना होगा और साथ में ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Yojana List – प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सूची
मै महाराष्ट्र से हु । सहकार क्षेत्र मे काम करता हु । छोटे छोटे जमिन के तुकडे एक करके अ जा वर्ग की लोगो कीं खेती संस्था बनाई है । हमारी संस्था १९६९ से काम कर रही है ।
लेकीन आज तक हमने सरकारके कोई भि योजना का लाभ नही लीया है । हमारी संस्था गन्ने की खेती करती है ।
हम ईस योजना का लाभ लेना चाहते है ।
अगर आप अधिक जनकारी दे सकते है तो हम कुछ कर सकेगें।
धन्यवाद
PM Yuva Sahakar yojana me loan ke liye avedan kaise kare?
Kya Byaj lagega PM yuva sahakar yojna
Sarfraz
Kya Beyaj lagaiga