Pradhan Mantri Shreyas Yojana Online Registration | Shreyas Scheme 2023 क्या है? | प्रधानमंत्री श्रेयस योजना 2023 | Online Application form shreyas yojana 2023 | PM shreyas yojana in Hindi | फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग स्कीम
हेलो मित्रों, आज हम अपने अध्यनरत पाठकों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की जानकारी लेकर आये हैं। इस योजना का नाम है श्रेयस योजना 2023 – Shreyas Yojana 2023। यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय – Ministry of Human Resource Development के मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा फरवरी माह शुरू की गई है। इस योजना को युवाओं के लिए लागू किया गया है जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्राप्त कर सकेंगे। श्रेयस योजना के अंतर्गत केवल उच्च शिक्षा वाले युवाओं को ही सम्मिलित किया गया है।
Shreyas Yojana का प्रमुख मकसद ग्रेजुएट कर चुके युवाओं को फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रदान करना है। स्नातक कर चुके बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से काफी लाभ प्राप्त होगा। योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में रह रहे युवा स्नातक के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। HRD Ministry द्वारा इस योजना से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रेजुएट पास कर चुके युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी।
PM Shreyas Yojana 2023
जैसा की हम सब को विदित है आज कल सब से बड़ी दिक्कत युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने की है। स्नातक की डिग्री होने के बावजूद युवा नौकरी पाने के लिए दर-ब-दर भटके रहते हैं। अच्छी नौकरी न मिलने के कारण कई बार वे डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं तथा गलत रास्तों की तरफ चल पड़ते हैं। आज हमारे देश में बेरोजगारी की दर दिन-पर-दिन बढ़ती ही जा रही है। भारत सरकार की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी की दर अब तक की सबसे ऊँची पहुँच चुकी है जो की 7.2 है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा है और भारत में बेरोजगारी के रिकॉर्ड श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा रखे गए हैं। भारत के संविधान के अनुसार, उचित लाभकारी रोजगार प्रदान करने की जिम्मेदारी राज्य के पास है। सितंबर 2018 तक, भारत सरकार के अनुसार, भारत में 31 मिलियन बेरोजगार लोग थे। संख्या व्यापक रूप से विवादित है।
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की श्रेयस योजना रिपोर्ट
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी, जो कि 45 वर्षों में उच्चतम है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुरुष युवाओं की बेरोजगारी दर 17.4 प्रतिशत और 18.7 प्रतिशत थी, जबकि महिला युवाओं की 2017-18 में क्रमशः 13.6 प्रतिशत और 27.2 प्रतिशत की दर थी।
हालाँकि, भारत सरकार के थिंक टैंक NITI Aayog का कहना है कि ये आधिकारिक नहीं हैं और डेटा अभी तक सत्यापित नहीं है। देश में कर्मचारियों को अगले डेढ़ दशक के लिए 8 मिलियन प्रति वर्ष की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो कि अर्थव्यवस्था में नौकरी की आवश्यकताओं का एक छोटा सा हिस्सा है, बहुत सारे कर्मचारियों के लिए अभी भी रोजगार की तलाश है।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय रोजगार हेतु डाटा:
- केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने दावा किया कि 2015-16 में राष्ट्रीय बेरोजगारी लगभग 3.7 प्रतिशत है। हालाँकि, डेटा सामान्य प्रिंसिपल असिस्टेंट स्टेटस (UPSS) के दृष्टिकोण पर आधारित होता है, जिसमें किसी भी व्यक्ति को नौकरीपेशा व्यक्ति कहने के लिए साल में केवल 30 दिनों के काम की आवश्यकता होती है।
- कथित तौर पर 77 प्रतिशत परिवारों के पास कोई नियमित वेतन अर्जक नहीं है और 67 प्रतिशत से अधिक की आय प्रति माह 11000 से कम है। लगभग 58 प्रतिशत बेरोजगार स्नातक और 62 प्रतिशत बेरोजगार पोस्ट ग्रेजुएट ने शिक्षा / कौशल और अनुभव के साथ मेल खाती नौकरियों की गैर-उपलब्धता का हवाला दिया, जो बेरोजगारी का मुख्य कारण है।
- इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मानव मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा Shreyas Yojana को शुरू किया गया है जिससे की बेरोजगारी की बढ़ती दर में कमी आ सके। इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे श्रेयस योजना – SHREYAS Scheme जिसका पूरा नाम स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ फॉर अप्रेंटिसशिप ऐंड स्किल – Scheme for Higher Education Youth For Apprentice and Skill के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
इस लेख में आप जानेंगे:
इस लेख में आप पढ़ेंगे कि आप कैसे इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्राप्त करने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। अतः सभी पाठकों से अनुरोध है कि पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा दिए हुए चरणों का पालन करें।
प्रधानमंत्री श्रेयस स्कीम के बारे में तथा इसका उद्देश्य
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया ही है की श्रेयस योजना – SHREYAS Scheme / श्रेयस योजना 2023 – Shreyas Yojana 2023 (स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ फॉर अप्रेंटिसशिप ऐंड स्किल – Scheme for Higher Education Youth For Apprentice and Skill) युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। HRD Ministry का इस योजना के माध्यम से प्रमुख उद्देस्य स्नातक / ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं को स्कालरशिप प्रदान करना तथा उनके लिए नए रोजगारों के अवसरों में वृद्धि करना है।
- योजना के अंतर्गत युवा औद्योगिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास प्राप्त कर सक्षम तथा कुशल बन सकेंगे। भारत सरकार इस योजना के माध्यम से गैर-तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार व उद्यमी बनाने हेतु प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
- उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा अपनी रूचि के अंतर्गत रोजगार हेतु ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे तथा नए रोजगारों हेतु अपनी कार्य क्षमता में वृद्धि कर पाएंगे जिससे उन्हें अच्छे रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें। योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि युवाओं को सेवा तथा उद्योग क्षेत्रों में कार्य कुशल बनाकर नियोक्ताओं तथा नौकरी इच्छुकों के बीच सम्बन्ध स्थापित करना भी है ताकि ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवा आसानी से नौकरी पा सकें।
- इसके साथ ही सरकार युवाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी जिससे इनको प्रशिक्षण के दौरान थोड़ा आय भी प्राप्त होने लगेगी। भारत सरकार ने इस योजना के माध्यम से गुणवत्ता वाले कर्मियों को कामगार क्षेत्र में बढ़ने का मकसद भी सोचा है। केंद्र सरकार का प्रयोजन यह भी है कि रोजगार सृजन – Rojgar Srijan जैसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक देश की युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाये।
PM SHREYAS Yojana 2023 के अंतर्गत युवाओं को दी जाने वाली ट्रेनिंग
जो भी छात्र इस योजना हेतु आवेदन करना चाहता है चयन के पश्चात मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ ग्रहण करेगा।
- श्रेयस योजना – SHREYAS Yojana के अंतर्गत देश के सभी स्नातक या उच्च स्नातक (ग्रेजुएट / पोस्ट – ग्रेजुएट) की शिक्षा ग्रहण किये हुए युवाओं को छः महीने से लेकर बारह महीने तक कौशल प्रशिक्षण यानी वर्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत डे – स्कॉलर यानी नियमित कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा। इस योजना में शामिल होने के बाद विद्यार्थी भविष्य में उनकी पढाई तथा नियमित क्लास नहीं ले पायेगा। अतः यह केवल कॉलेज पास कर चुके या प्राइवेट पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है।
- भारत सरकार के नियमों के अनुसार Ministry of Human Resource Development द्वारा तय की गई औधोगिक संस्थाओं द्वारा ही सभी छात्रों को प्रशिक्षण एवं कौशल / ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग देने के लिए चयन प्रक्रिया भी औधोगिक संस्थाओं द्वारा ही की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं को एक और लाभ प्राप्त होगा। किसी भी इंडस्ट्री में चयन के बाद लाभार्थी को 6 माह के लिए स्टिपेन्ड यानी वेतन भी दिया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को औधोगिक संस्था द्वारा छः हजार रुपये (Rs 6,000) प्रति महीने भी प्रदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री श्रेयस योजना 2023 के अंतर्गत सम्मिलित किये गए कोर्स की सूची
इच्छुक छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कौशल विकास द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने के लिए निम्नलिखित कोर्स हेतु अपना पंजीकरण करवा सकता है।
- आप विभाग द्वारा चयन कोई भी उद्यमिता तथा साइंस / विज्ञान से संबंधित कोई भी सात में से एक पाठ्यक्रम चुन सकते हैं। इन में बीबीए / व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक (BBA – Bachelor of Business Administration) या बीवोक – वोकेशन स्नातक (B.Voc – Bachelor of Vocation) जैसे पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छः एरिया प्रोफेशनल ट्रेनिंग के पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया है। इनमें खुदरा यानी रिटेल (Retail), रसद यानी लॉजिस्टिक्स (Logistics), पर्यटन (Tourism), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानी सूचना प्रौद्योगिकी (IT – Information Technology), खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) तथा बीएफएसआई यानी बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा (Banking, Financial Services and Insurance) के कोर्स शामिल किये गए हैं।
- साथ ही भारत सरकार वर्तमान के ट्रेंडिंग अधिकतर कोर्सेस को इसके अंदर कवर करेगी जैसे की स्वास्थ्य देखभाल (Healthcare) तथा मीडिया सेक्टर।
श्रेयस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
जो भी युवा इस फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग स्कीम – Free Skill Development Training Scheme हेतु आवेदन करना चाहता है उनको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की पूरी सुविधा मानव संसाधन विकास मंत्रालय – Ministry of Human Resource Development विभाग द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट https://shreyas.ac.in पर उपलब्ध है। हम आपको पंजीकरण हेतु चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। सभी आवेदकों से अनुरोध है की नीचे प्रदान की गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही आवेदन करें।
हम आपको पंजीकरण हेतु चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। सभी आवेदकों से अनुरोध है की नीचे प्रदान की गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही आवेदन करें।
- इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए आपको सब से पहले shreyas.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगिन – Login” विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Click Here to Register for Shreyas Scheme
- अब आपको नया पेज दिखेगा जिसमें आपको लॉगिन का विकल्प, पासवर्ड बदलने का विकल्प तथा नया पंजीकरण करने का विकल्प दिखाई देगा जैसा की नीचे चित्र में दिख रहा है। नये पंजीकरण हेतु आपको “नये पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें – For New Registration Click Here” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब नये पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। आपको इस पंजीकरण पत्र पर विभाग द्वारा पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी। आवेदकों से अनुरोध है की रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सही तथा सत्य जानकारी ही भरें अन्यथा Scheme for Higher Education Youth for Apprenticeship and Skills हेतु आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको विभाग द्वारा नोटिफिकेशन प्राप्त होगा तथा आगे के चरणों के बारे में सूचित किया जायेगा।
यहाँ हमने आपको श्रेयस योजना (Shreyas Yojana 2023) की पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://shreyas.ac.in/ पर जा सकते हैं या विभागीय अधिकारी को [email protected] पर मेल भेज सकते हैं।