प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana Apply | किसान पेंशन योजना | पीएमलघु व्यापारी मानधन स्कीम आवेदन फॉर्म | PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana In Hindi
केंद्र सरकार ने लघु व्यापारी मानधन योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, खुदरा विक्रेताओं और खुद का काम करने वालों के लिए पेंशन योजना का प्रावधान किया है। पेंशन योजना के अंतर्गत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों आदि को 60 साल की उम्र होने के बाद कम से कम 3,000 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी। लोगों को 3000/- रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए लोगों को 55/- से 200/-रुपये प्रति माह तक का योगदान करना होगा।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है। इस योजना से करीबन 3 करोड़ कारोबारी को लाभ होगा। इसका लाभ दुकानदारों और स्वरोजगार करने वालों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अगले तीन साल के दौरान लगभग पांच करोड़ दुकानदारों की इस योजना से जुड़ने की उम्मीद है। मीडिया के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपये वार्षिक से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदार, स्वरोजगार करने वालों और खुदरा व्यापारियों जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। ये सभी इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आप सेवा केंद्रों पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जरूरत होगी। इस योजना की सारी डिटेल्स ध्यान से पढ़ें।
पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना 2023-24
योजना के अंतर्गत ऐसे व्यापारियों को शामिल करने का फैसला लिया गया है, जोकि किसी छोटे दूकान के मालिक हो, खुदरा व्यापारी हो, दाल – चावल आदि इसी तरह की मिल के मालिक हो। इसके अलावा कमीशन एजेंट हो, रियल एस्टेट ब्रोकर हो या फिर किसी छोटे होटल या रेस्तरां के मालिक या वहां काम करने वाले कर्मचारी भी इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नाम | प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PMLVMY) |
घोषणा | जुलाई, 2019 |
लांच किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
शुरुआत | जुलाई, 2019 |
लाभार्थी | देश के छोटे व्यापारी |
कुल लाभार्थी | लगभग 3 करोड़ |
संबंधित मंत्रालय | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
कुल बजट का आवंटन | 750 करोड़ रूपये |
पेंशन | 3000 रूपए/महीने |
पोर्टल | maandhan.in/vyapari |
टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर | 180030003468 |
पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना 2023 विशेषताएं
सरकार ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। अब लोग जन सेवा केंद्र (CSCs) से प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या स्वयं नामांकन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:
- आपको अपने आधार कार्ड और बैंक बचत खाता जन-धन बैंक खाता पासबुक के साथ अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (CSCs) पर जाना है।
- CSC Center में आपकी मासिक योगदान राशि आपकी उम्र के आधार पर तय की जाएगी।
- Enter Your Signature अपना नामांकन करने के लिए ऑटो डेबिट जनादेश पर अपने हस्ताक्षर दर्ज कीजिये।
- सेवा केंद्र में ही प्रधानमंत्री लघु व्यपारी मान-धन योजना (PM-LVMY) के लिए अपना पहला मासिक योगदान दीजिये।
- इसके पश्चात, आपका ट्रेडर्स पेंशन कार्ड जनरेट हो जाएगा।
- इसके बाद अगला योगदान बैंक खातों से Automatically ही कट जाएगा।
पीएम लघु व्यापारी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन-
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana के तहत स्वयं नामांकन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/vyapari पर जाये। इसके बाद, नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- आवेदक को होमपेज पर मौजूदा “Click Here to Apply Now” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपको इन विकल्प में से किसी एक पर क्लिक करना है जैसे की “Self Enrollment” और फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के माध्यम से आगे बढ़ना है।
प्रधानमंत्री लघु व्यपारी मान-धन योजना (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana) का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। और साथ ही ई-पंजीकरण प्रक्रिया से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगा और खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों के लिए इस राष्ट्रीय पेंशन योजना के तेजी से कार्यान्वयन होगा।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना 2023 | आवेदन फॉर्म
PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana का लाभ-
- यह योजना व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों के लिए एक स्वैच्छिक योगदान है।
- आवेदक की आयु के आधार पर मासिक योगदान राशि 55 से 200 रुपये तक होगी।
- केंद्र सरकार भी योगदान में बराबर राशि का भुगतान करेगा।
- पेंशन राशि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
- 60वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3,000 रुपये प्रति माह की निश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
The National Pension Scheme for PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana – स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना एक सरकारी योजना है। जो दुकानदार, खुदरा व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों की बुढ़ापे की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। किसी भी समस्या से जुडी जानकारी के लिए आवेदक टोल फ्री नंबर 1800 267 6888 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] या [email protected] पर ई-मेल भेज सकते हैं।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी पेंशन योजना की पात्रता (योग्यता)-
- Eligibility for PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana:
- सिर्फ18 से 40 वर्ष की आयु के व्यापारी इस योजना के पात्र होंगे।
- आवेदक को EPFO, ESIC, NPS, PM-SYM योजनाओं या एक आयकरदाता का मौजूदा लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
Maandhan Pension Yojana for All Official Website: https://maandhan.in/
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2023 | ऑनलाइन पंजीकरण