प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023-2024: PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 :- मेरे प्यारे भारतवासियों आप लोगों को यह बात जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका अपना घर का सपना पूरा कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के द्वारा अब हर कोई अपना घर ले सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करके अब आप लोग भी अपना घर ले सकते हैं। पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन बहुत आसान परिक्रिया हैं। अगर आप इस योजना के तहत अपना घर लेना चाहते हैं। तो में आपको बता दूँ कि आप अपना फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

दोस्तों, आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ना होगा। इसमें हम आपको बताएँगे कैसे आप पीएम आवास योजना (PMAY- Urban & Rural) के अंतर्गत घर ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 शहरी और ग्रामीण लिस्ट

Pradhan Mantri Awas Yojna 2023 Urban & Rural List:

PMAY ऑनलाइन की प्रक्रिया जानने से पहले में आपको पीएम आवास योजना की महत्वपूर्ण बातें बता देना चाहती हूँ। सरकार आने वाले ३ वर्षों में गरीब ग्रामीणों के लिए 1करोड़ पक्के घरों का निर्माण करेगी। आने वाले वर्ष 2023 तक पूरे देश के ग्रामीण एरिया में पीएम जी के द्वारा कुल 400 घरों का निर्माण किया जायेगा। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाव देने की उम्मीद है। घर सहायता की लागत मध्य और राज्य सरकारों के बीच सादा क्षेत्रों में 60 :40 उत्तरी पूर्व और पहाड़ी राज्यों के लिए 90:10 बीच साझा की जानी है। 2011 के सामाजिक आर्थिक जाति की जनगणना से ली गई आंकड़ों के अनुशार ग्रामीण घरों के लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

PMAY- प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित नई ख़बरें

  • Pradhan Mantri Awas Yojna में सरकारी मकानों के साथ निजी मकानों को भी शामिल किया जायेगा।
  • अनेक आवास नीतियों के तहत बनने वाले आवास जैसे – प्राधिकरण, प्राइवेट बिल्डर्स, सरकार की भूमि पर, स्वयं की जमीन पर आवासों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जायेगा।
  • इसके अलावा ईडब्लूएस के तहत बने आवास के लिए योजना को और आकर्षक बनाया गया तथा प्रक्रिया को आसान बनाने पर जोर दिया गया जिससे प्राइवेट बिल्डर्स भी इसमें शामिल हो सकें।
  • केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवास योजनाओं के तहत सब्सिडी के दायरे में आने वाले सस्ते फ्लैटों के लिए कार्पेट एरिया में बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है।
  • मीडियम इनकम ग्रुप यानी की एमआईजी – I और एसआइजी -II केटेगिरी में आने वाले घरों का कार्पेट एरिया बड़ा कर दिया है।
  • एसआइजी -I में एरिया 120 वर्गमीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया है। एसआइजी -II में घरों का एरिया 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर कर दिया है।
  • MIG – I के दायरे में वे लोग आते हैं जिनकी एक वर्ष में पूरी इनकम 6 लाख से 12 लाख तक है। तथा एसआइजी -II में वे लोग आते हैं जिनकी पूरे सालभर में इनकम 12 लाख से 18 लाख है। इन मकानों में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

पीएम आवास आवास योजना 2023 पंजीकरण नियम

Pradhan Mantri Awas Yojna 2023 Registration Rules:नियम के अनुशार जिनकी आय 6 लाख से 12 लाख रुपये है वो एसआइजी-i की केटेगिरी में आता है। और 12 लाख से 18 लाख तक की आय वाले एसआइजी- ii केटेगिरी में आते हैं। अगर २० साल का लोन है तो एसआइजी-i को ब्याज में 4 फीसदी और एमआईजी – ii को ब्याज 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। इसका मतलब हुआ की एसआइजी -i को 2.35 लाख रुपये तथा एमआईजी -ii को 2.3 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यह सब्सिडी प्रथम बार घर खरीदने वाले लोगों को मिलती है। तथा यह दूसरी बार है की सरकार ने इस स्कीम के अंतर्गत कार्पेट एरिया में भी बदलाव किया है।

डिजिटल इंडिया के द्वारा अब देश की तस्वीर बदलती जा रही है। ऐसे में IT मंत्रालय और शहरी मंत्रालय की इस संयुक्त पहल के द्वारा अधिक -से अधिक शहरी गरीब Pradhan Mantri Awas Yojna के तहत घरो के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) दयारे में शहरी संबधित स्थानीय द्वारा ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मांग सर्वेंक्षण किया जाता है। लाभार्थिओं द्वारा स्वयं भी मंत्रालय की वेबसाइड के माधयम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। राज्यों संध क्षेत्र की सरकार के द्वारा से कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सब लोगों को यह सूचित किया जाता है इस मंत्रालय ने आवास योजना शहरी मिशन के अंतर्गत किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी निजी संसथान या व्यक्ति को रुपये एकत्र करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Pradhan Mantri Awas Yojna (Rural) – PMAY ग्रामीण में आवेदन या लोन प्राप्त करने के लिए लोग अपने स्मार्ट फ़ोन से भी सहायता ले सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप आवास योजना https://rhreporting.nic.in/ एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें।
  2. डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप लॉगिंग कर लीजिये।
  3. आप अब आवेदन कर सकते हैं अब आप इस साइट पर क्लिक करें।

पीएम आवास योजना (शहरी) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Pradhan Mantri Awas Yojna (Urban) – शहर में रहने वाले लोग PMAY आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें और इस साइट पर क्लिक करें।

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइड https://pmaymis.gov.in/ पर जाएँ।
  2. वेबसाइड पर जाने के बाद, लिंक पर जाकर कोई एक विकल्प चुने।
  3. अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें।
  4. इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे नीचे दी गई है।
  5. इस स्क्रीन में आपको अपना आधार नम्बर भरना है और चेक पर क्लिक करना है।
  6. अगर आपका आधार नम्बर सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के जैसा आवेदन पत्र खुलेगा। इसके अंदर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी।
  7. इसके बाद, आपको सबसे नीचे सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर कोई जानकारी गलत भर गई है तो आप दोबारा भर सकते हैं।
  8. यदि आपके पास आधार कार्ड ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  9. सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक आएगा। इसकी आप प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं।
  10. आप इस PMAY आवेदन क्रमांक को कहीं लिखकर रख लें ताकि आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थति पता कर सकें।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2023 हेतु आवेदन की प्रक्रिया

(Process of Application for Prime Minister Urban Housing Scheme 2023 – PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana 2023) -: भारतीय शहर के लोग इस योजना का लाभ दो प्रकार से उठा सकते हैं, जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते वो लोग प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2023 (PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 OR Prime Minister Urban Housing Scheme 2023) की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेस्शन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर सीधा वेबाइट पर पहुँच सकते हैं।

pmaymis.gov.in

  • उसके बाद आप के सामने एक पेज खुलेगा। इस वेबसाइट के मेनू में “Citizen Assessment” में जा कर अपने विकल्प को चुनें मतलब आप अभी किस प्रकार की जगह में रहे रहे है आदि।
PMAY - Pradhan Mantri Awas Yojana 2019
PMAY – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023
  • तत्पश्चात आप के सामने जो नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपने आधार कार्ड का 12 संख्या वाला नंबर डाल कर चेक बटन को दबाना है।
PMAY - Pradhan Mantri Awas Yojana 2019
PMAY – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023
आगे की प्रक्रिया (Next Step in Process) -:
  • आधार कार्ड डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अगर आप के सामने एक नया पेज नहीं खुलता तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर सही तरीके से फिर से डालना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए आप के पास आधार कार्ड का होना बहुत ही ज़रूरी है। अगर आप के पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
PMAY - Pradhan Mantri Awas Yojana 2019
PMAY – Pradhan Mantri Awas Yojana 2023
  • अब आप के सामने जो नया पेज खुलेगा उस पेज में आप को दिखाई गयी सभी जानकारी को पूरा और सही प्रकार से भरना होगा जैसे की आप की व्यग्तिगत जानकारी आप से संपर्क करने का तरीका आप का फ़ोन नंबर बैंक खाते की जानकारी आदि।
  • इसके बाद आप को चैकबॉक्स में क्लिक करना है “I am aware of” पर क्लिक करने के बाद आपको “Save” बटन पर क्लिक करना है। 
  • सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक संख्या दी जाएगी जो की आप की आवेदन संख्या है। इस आवेदन संख्या का एक प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2023 आवेदन को अपडेट अथवा अपने विवरण को कैसे बदलें

(Update Prime Minister’s Urban Housing Plan 2023 – PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 Application or Change Your Details) -:

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2023 (PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 OR Prime Minister Urban Housing Scheme 2023) के आवेदन में बदलाव करने के लिए या फिर अपडेट करने लिए आप को सब से पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट www.pamymis.gov.in पर क्लिक करें और उसके बाद एडिट अप्लीकेशन फॉर्म में जा कर आप अपने आवेदन संख्या और आधार कार्ड के नंबर के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवदेन की जानकारी को सही या अपडेट भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 में ब्याज सब्सिडी

[Interest Subsidy under Pradhan Mantri Awas Yojana / PMAY 2023]

विवरण ब्याज सब्सिडी ऋण की राशि फ्लैट या मकान का क्षेत्रफल
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 6.50% 6 लाख रुपये 30 वर्ग मीटर
निम्न आय समूह (LIG) 6.50% 6 लाख रुपये 60 वर्ग मीटर
मध्यम आय समूह 1 (MIG 1)
4.00% 9 लाख रुपये 120 वर्ग मीटर
मध्यम आय समूह 2 (MIG 2) 3.00% 12 लाख रुपये  150 वर्ग मीटर

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ईएमआई गणना

[Pradhan Mantri Awas Yojana / PMAY EMI Calculation]

विवरण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग निम्न आय समूह मध्यम आय समूह 1 मध्यम आय समूह 2
वार्षिक आय 3 लाख रुपये 6 लाख रुपये 12 लाख रुपये 18 लाख रुपये
ब्याज सब्सिडी
6.50% 6.50% 4% 3%
वर्षों में अधिकतम ऋण अवधि 20 Years 20 Years 20 Years 20 Years
योग्य ऋण 6 लाख रुपये 6 लाख रुपये 9 लाख रुपये 12 लाख रुपये
वर्तमान ब्याज दर 9% 9% 9% 9%
ब्याज सब्सिडी दर 6.50% 6.50% 4% 3%
फ्लैट का क्षेत्रफल
30 वर्ग मीटर 60 वर्ग मीटर 90 वर्ग मीटर  110 वर्ग मीटर
ब्याज अनुदान के बिना मासिक ईएमआई @ 9%
5398 रुपये 5398 रुपये 8098 रुपये 10797 रुपये
मासिक ईएमआई ब्याज सब्सिडी 3179 रुपये 3179 रुपये 5940 रुपये 8597 रुपये
मासिक ईएमआई की बचत
2219 रुपये 2219 रुपये 2158 रुपये 2200 रुपये
वार्षिक ईएमआई की बचत
26628 रुपये 26628 रुपये 25896 रुपये 26400 रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमुख घटक

[Main Components of Pradhan Mantri Awas Yojana / PMAY]

  • योजना के तहत सभी लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा औसतन 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
  • क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के माध्यम से, ईडब्ल्यूएस और लोअर इनकम ग्रुप श्रेणियों में से प्रत्येक लाभार्थी को 6.5% की सब्सिडी दी जाएगी। MIG 1 को 4% और MIG 2 को 3% ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
  • डेढ़ लाख रुपये की केंद्र सरकार की सहायता आवास स्टॉक को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के पास जाएगी और इस प्रकार परियोजना के तहत 35% इकाइयां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के लिए रखी जाएंगी।
  • उपरोक्त के अलावा, सभी पात्र शहरी गरीबों को 1.5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे जो शहरी क्षेत्रों में अपना घर बनाना चाहते हैं या अपने मौजूदा घरों में आवश्यक मरम्मत करना चाहते हैं।
  • आप अपने मौजूदा घर में शौचालय बनाने के लिए इस योजना के तहत ऋण ले सकते हैं।

-:- PMAY Helpline Numbers -:-

1:  1800-11-6446

2: 1800-11-3377

3: 1800-11-3388

4: 1800-11-6163Click Here

यह भी पढ़ें (Also Read)-प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (शहरी व ग्रामीण लाभार्थी सूची)

2 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023-2024: PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?”

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top