पालनहार योजना आवेदन | Rajasthan Palanhar Yojana Form PDF Download | Palanhar Yojana Application Form | पालनहार योजना आवेदन प्रक्रिया | Rajasthan Palanhar Yojana In Hindi
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अनाथ व बेसहारा बच्चों की देख रेख के लिए “राजस्थान पालनहार योजना” की शुरुआत की है, इस योजना के तहत सभी अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए सरकार द्वारा सहायता प्रदान नहीं की जाएगी। अपितु इनके किसी खास या निकटतम व्यक्ति को जो इनको या इनके माता पिता को जानता हों ऐसे इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से पारिवारिक माहौल में शिक्षा, भोजन, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जाएँगी।
Rajasthan Palanhar Yojana का उद्देश्य राज्य के निराश्रित बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु के बाद अब उनका लालन पालन करने वाला कोई नहीं है ऐसे बच्चों को उनके पालनहार के रूप में उनके किसी जानने वाले को जिम्मेदारी देना है। जिससे की इन बच्चों को अपने माता पिता की कमी न खले। इस योजना की अन्य जानकारी जैसे -पालनहार योजना किन व्यक्तियों के लिए है इस योजना का लाभ किस किस को मिल सकता है आदि सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
राजस्थान पालनहार योजना 2023
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की इस योजना में बच्चों के पालन-पोषण की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाती। इसके लिए अनाथ बच्चों के रिश्तेदार/परिचित व्यक्ति के परिवार में पालन-पोषण करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर किया जाता है। जिसके लिए पालनहार को सरकार द्वारा 5 वर्ष की आयु तक के बच्चो के लिए 500 रूपये प्रतिमाह। और स्कूल में प्रवेश होने के बाद 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1,000 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाती है।
योजना का नाम | Rajasthan Palanhar Scheme |
शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बच्चे व पालनहार |
उद्देश्य | अनाथ बच्चो का पालन पोषण |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
पालनहार योजना राजस्थान के लाभ
पालनहार योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।
- पालनहार योजना के तहत अनाथ बच्चों की देख रेख के लिए पांच वर्ष की आयु तक 500 रु. प्रति माह मिलेंगे।
- और स्कूल में दाखिले से 18 साल की उम्र तक 1 हज़ार रूपये हर महीने प्रदान किये जायेंगे।
- साथ राजस्थान पालनहार योजना के अतंर्गत सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को जूते, स्वेटर, कपड़ों आदि आवश्यक काम के लिए हर साल 2,000 रु. देगी।
राजस्थान पालनहार योजना के लिए पात्र बच्चे
पालनहार योजना के लिए पात्र बच्चे की सूची निम्न प्रकार से है –
- अनाथ बच्चे
- न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड/ आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
- निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
- नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
- पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
- एड्स पीडित माता/पिता की संतान
- कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
- विकलांग माता/पिता की संतान
- तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की संतान
Palanhar Yojana 2023 Eligibility
यदि आप भी राजस्थान पालनहार योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न पात्रता का होना अनिवार्य है।
- पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।
- पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।
पालनहार योजना के दस्तावेज
पालनहार योजना में श्रेणीवार आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं इन सरे दस्तावजों के साथ आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, दस्तावेजों की अधिक जानकारी आप सरकार की वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in अथवा palanhaar.rajasthan.gov.in पर भी देख सकते हैं। या ऑनलाइन नहीं देख पा रहे तो राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अथवा ब्लॉक कार्यालय में जाकर संभंधित अधिकारी से पता कर सकते हैं
- भामाशाह कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की प्रति
- बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र और आधार नम्बर
राजस्थान पालनहार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
राजस्थान पालनहार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले पालनहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। यहां से आपको राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है। जो की पेज के अंत में दिया गया है।
- या आप नीचे दिए लिंक से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
DOWNLOAD RAJASTHAN PALANHAR YOJANA FORM PDF
- अब फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पालनहार का नाम, जन्मतिथि, आदि भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन फॉर्म को शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी के पास, ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म को संबंधित विकास अधिकारी के पास या ई मित्र कियोस्क केंद्र में जाकर जमा करना होगा।
पालनहार योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर
Palanhar Yojana Helpline Toll Free number: यदि आपको इस योजना से सम्बंधित कोई परेशानी या समस्या है तो या पालनहार योजना राजस्थान से जुडी अन्य बातों की जानकारी आप नीचे दिए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।
Toll-Free Number: 1800-180-6127
E-Mail: [email protected]
जनसूचना राजस्थान – 18001806127
पालनहार योजना लाभार्थी सूची
पालनहार योजना लाभार्थी सूची देखने के लिए आप जनसूचना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (jansoochna.rajasthan.gov.in )में देख सकते हैं या आगे दिए गए सीधे लिंक में क्लिक करें। Click Here
- अपना जिले का चयन करें।
- अपने क्षेत्र का प्रकार चुने – शहरी / ग्रामीण।
- नगर निकाय का चयन करें।
- खोजें बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको राजस्व ग्राम का नाम / Revenue Village Name और कुल लाभार्थी / Total Beneficiary के सामने विवरण वाले विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने पालनहार योजना की सूची दिखाई देगी।
- क्रम संख्या / Serial Number
- आवेदन पहचान क्रमांक / Application Id
- पालनहार नाम / Palanhar Name
- लाभार्थी का नाम / Beneficiary Name
- लिंग / Gender
- आयु / Age
- आवेदन तिथि / Application Date
- स्थिति / Status
- Caste
- आवेदन की स्थिति / Application History
- भुगतान की स्थिति / Transaction History
आप इस योजना की लाभार्थी सूची और स्टेटस की जांच सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग राजस्थान से भी कर सकते हैं जिसका लिंक आगे दया गया है:- https://www.sje.rajasthan.gov.in/Palanhaar_Status.aspx
Palanhar Yojana Status
राजस्थान की पालनहार योजना के आवेदन की स्थिति / Application History या भुगतान की स्थिति / Transaction History को आप ऑनलाइन देख सकते हैं। जिसे आप जनसूचना राजस्थान या सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
https://www.sje.rajasthan.gov.in/Palanhaar_Status.aspx
https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/palanhar-yojana/
Android e-Mitra App download | Click Here |
Iphone e-Mitra App download | Click Here |
Windows e-Mitra App download | Click Here |
यह भी पढ़ें: [लिस्ट] राजस्थान विकलांग पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण
Annat
Parveen Kumar