मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण | MP Caste Certificate Apply | एमपी जाति प्रमाण पत्र पंजीकरण फॉर्म | SC/ST/OBC Caste Certificate Form Download
जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जो किसी भी व्यक्ति के एक जाती विशेष होने का प्रमाण देता है। यह भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया दस्तावेज है। इसका महत्व अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लोगो के लिए बहुत ही अधिक है। जाति सर्टिफिकेट होने से किसी जाती विशेष का व्यक्ति संविदान द्वारा प्राप्त आरक्षण का लाभ उठा सकते है। साथ ही कई सरकारी सेवाओं के लिए भी आवेदन करने में यह दस्तावेज काम आते है।
जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसे कई जगह पर इस्तेमाल करना पड सकता है। जैसे कॉलेज या स्कूल की आरक्षित सीटों के लिए आवेदन करने में, नौकरी के लिए आवेदन करने में तथा कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी Caste Certificate की आवश्यकता पड़ सकती है। नीचे हम आपको MP SC/ST/OBC Caste Certificate Online Application Process की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल तो अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश 2023
Digital Caste एमपी एमपी Certificate Madhya Pradesh – जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग कई जगहों पर किया जाता है। पहले जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी। जिसके कारण राज्य के नागरिकों को दफ्तरों में भटकना होता था। लेकिन अब आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही यदि आप के पास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हस्ताक्षरित मैन्युअल MP Jati Praman Patra है तो आपको डिजिटल जाति प्रमाण पत्र 3 दिनों में प्राप्त हो सकता है। आजकल कई परीक्षाओं के लिए डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
इसे भी पढ़ें: जन्म प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश 2019 ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण
जाति प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
Caste Certificate Madhya Pradesh Online Application Process – सबसे पहले, आपको आधिकारिक वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। MP e-District Portal के होम पेज पर जाने के बाद, आपको जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको e-KYC Form पर जाना होगा।
- SC/ST Caste Certificate MP (e-KYC Apply Online)
- OBC Caste Certificate Madhya Pradesh (e-KYC Apply Online)

- आपको जाति वर्ग SC/ST/OBC को चुनकर उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाइल या आधार कार्ड नंबर पर क्लिक करके उसे भरे एवं कैप्चा कोड दर्ज करें।
- OTP भरने के बाद, SC/ST/OBC का जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म खुलेगा।

- फॉर्म को सावधानी से भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।
- फॉर्म के जमा होने के बाद, आपको Online Fee Payment करनी होगी।
- इसके बाद, आपका Caste Certificate का आवेदन सफल हो जाएगा।
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- परिवार के किसी सदस्य (पिता/भाई/चाचा आदि) का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों की छायाप्रति
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- जाति एवं निवास के संबंध में घोषणा पत्र
नोट => जाति प्रमाणपत्र एक निश्चित जाति से संबंधित व्यक्ति का एक दस्तावेजी प्रमाण है, जैसा कि भारतीय संविधान के तहत वर्गीकृत है। इसे सामुदायिक प्रमाणपत्र के रूप में भी जाना जाता है। मध्य प्रदेश में स्थायी जाति / सामुदायिक प्रमाण पत्र जारी करने की प्रणाली शुरू की गई थी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को सभी नागरिकों के बीच समानता लाने के लिए जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्ति के लिए इस तरह के लाभ प्राप्त करने के लिए एक जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजना मध्यप्रदेश पंजीयन
मैं शेड्यूल कास्ट मैं आती हूं मेरी शादी जनरल कैटेगरी में हुई है हमारी एक लड़की है अब मैं हस्बैंड से अलग हो गई हूं तो क्या मेरी बेटी का का शेड्यूल कास्ट का सर्टिफिकेट बन सकता है
अनुसूचित जाति ऑनलाइन बनाने के लिए जाति और निवास घोषणा पत्र कहा से डाउनलोड मिलेगा कोई वेबसाइट बताये
मे मेरे पिता के भाई का जाती पत्र से बना सकता हूं क्या बताओ कैसे बनेगा
मुझे जाति प्रमाण पत्र बनाना है मेरे भाई का मैं बहुत दिन हो गए हैं मुझे घूमते घूमते कोई भी मेरी सुन नहीं रहा है
Sc jati pramanpatra ke liye 1950 kA record jaruri hai kya madhya pradesh ke liye
maine mp-edistrict se aavedan kiya tha lekin wo reject ho gya jiska karan mool prakaran aprapt hai btya hai iska matlab kya h, kya mujhe aavedan ke print ki hard copy bhi deni padegi SDM office me