[फॉर्म] निक्षय पोषण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

निक्षय पोषण योजना आवेदन फॉर्म । Nikshay Poshan Yojana Apply | पीएम  निक्षय पोषण योजना एप्लीकेशन | PM Nikshay Poshan Yojana In Hindi | Nikshay Poshan Yojana Online Registration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “निक्षय पोषण योजना” का शुभारम्भ किया गया। यह योजना उन लोगों के लिए चलायी गयी है। जो लोग टीबी जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित होते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। स्वस्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा कुपोषण से होने वाली बिमारियों के लिए और अन्य संक्रमित बीमारियों के लिए सरकार द्वारा छोटे बच्चों का टीकाकरण और पोलियो ड्राप दिया जाता है। जिससे किसी भी बच्चे को जन्म से कोई भी बीमारी न हो और वह स्वस्थ रहे। इस के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार से जागरूकता के अभियान भी चलाये जाते हैं। लेकिन बहुत से कारण के कारण आज भी भारत में बहुत से लोगों को टीबी जैसी बीमारी का शिकार होना पड़ता है, जबकि इसका इलाज हो सकता है।

PM-Modi-Nikshay-Poshan-Yojana-In-Hindi
PM-Modi-Nikshay-Poshan-Yojana-In-Hindi

टीबी के मरीजों के लिए निक्षय पोषण योजना 2023

Nikshay Poshan Yojana 2023 for TB Patients (Highlights):

योजना   निक्षय पोषण योजना
 शुरू की   केंद्र सरकार ने
 शुभारंभ   PM मोदी जी द्वारा
 लॉन्च की तिथि   अप्रैल, 2018
सम्बंधित विभगा   स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग
 लाभार्थी   टीबी रोगी
 आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
 अधिकारी वेबसाइड   https://nikshay.in/
हेल्पलाइन नंबर    1800-116-666

Nikshay Poshan Yojana 2023 की पूरी जानकारी-

केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में ‘निक्षय पोषण योजना’ शुरू की गयी थी। केंद्र सरकार इस योजना के तहत टीबी मरीज को प्रतिमाह के हिसाब से 500 रुपए की आर्थिक पोषण सहायता राशि प्रदान करेगी। जिससे रोगी अपनी रोग प्रतिरोग क्षमता को बढ़ा सके। टीबी कोई खास खतरनाक बीमारी नहीं है कि जिसका इलाज सम्भव नहीं हो। इस बीमारी को सही करने के लिए सरकार में उचित मात्रा में दवाई भी उपलब्ध है। लेकिन इस बीमारी के लिए दवाई का खाना ही पर्याप्त नहीं है। इसके लिए पोषण का होना बहुत ही खास है। साथ ही इस बीमारी में बहुत सी सावधानी रखनी पड़ती है। जैसे – बीड़ी, तम्बाकू, शराब आदि का सेवन तो बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए। सिर्फ आपका आहार इस प्रकार का हो जिसमें आपको पोषण उचित मात्रा में मिले।

निक्षय पोषण योजना के तहत देश भर के 13 लाख टीबी मरीजों तक इस योजना के तहत शामिल किया गया है। जिसे भविष्य में और ज्यादा भी किया जा सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जहाँ सरकार एक और इस बीमारी का मुफ्त में इलाज कर रही है। वहीं दूसरी और लोगों के पोषण की कमी के कारण इन लोगों की मृत्यु दर अधिक है। जिसे कम करने के लिए इस योजना के माध्यम से इन मरीजों को उपयुक्य पोषण प्राप्त हो सके। जिससे लोगों की मृत्यु दर में कमी आये और लोग स्वस्थ हो सके। योजना का लाभ उठा ने के लिए हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहें। जिससे हम आपको बता सकें कि किस प्रकार से आप इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं।

मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान सूची

Payment List by Category of Patients – निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) के तहत टीबी के मरीजों को मिलने वाला मासिक पोषण भुगतान की सूची निम्नलिखित प्रकार से है:

मरीजों की श्रेणी पहला प्रोत्साहन दूसरा प्रोत्साहन तीसरा प्रोत्साहन चौथा प्रोत्साहन
नये मरीज नामांकन के साथ आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए NA
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाज नामांकन के साथ आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए ईलाज के बाद 5 महीने के लिए फॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्ति नामांकन के साथ फॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए फॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज-

 आधार कार्ड    मेडिकल प्रमाण पत्र  
बैंक पास बुक आवेदन फॉर्म

Nikshay Poshan Yojana हेतु पात्रता मापदंड

  • रोगी – योजना का लाभ वही व्यक्ति उठा सकता है, जो टीबी से ग्रसित हो।
  • पंजीकरण – रोगी को निक्षय पोर्टल पर अपना पंजीकरण (Registration) करना आवश्यक है। जिसके बाद ही आवेदक इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • टीबी ग्रसित – जो व्यक्ति पहले से अपना टीबी का इलाज करा रहा हो वह भी इस योजना का पात्र माना जाएगा।

इसे भी देखें: PM Modi Yojana – पीएम मोदी सरकारी योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना की विशेषता और लाभ-

  • Nikshay Poshan Yojana के तहत टीबी मरीजों का उपचार किया जायेगा, जिसके तहत इन रोगियों को एक अच्छा विकल्प मिलेगा।
  • मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पोषण सहयता राशि प्राप्त होगी।
  • Nikshay Poshan Yojana में 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से मिलेंगे।
  • यह योजना केंद्र सरकार के स्वस्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालिय की जाती है।
  • निक्षय पोषण योजना के तहत 13 लाख से अधिक रोगियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत टीबी बीमारी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • योजना के तहत पोषण राशि मरीज के बैंक खाते में DBT के माध्यम से पहुँचाये जाते हैं।

इसे भी देखें: Fit India Movement – प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत अभियान

पीएम मोदी निक्षय पोषण योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

New Health Facility Registration के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया:

  1. आवेदक को सबसे पहले Ministry of Health & Family Welfare Govt of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यदि आपने Nikshay Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आप यहां अपना खाता Log-In करें। नहीं तो नीचे “NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION” पर क्लिक करें।
  3. यहां आपके होम स्क्रीन पर एक न्य पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करना होगा।
  4. यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी जैसे स्टेट, डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल सर्विस प्रोवाइडेड आदि भरनी होगी।
  5. इस प्रकार से सभी जानकारी भरने के बाद, आपको नीचे ‘Continue’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. जिसके बाद, आपको एक यूनिक आईडी का कोड प्राप्त होगा। इस कोड से आप अपना खाता लॉगिन कर सकते हो।
  7. इस प्रकार से आप Nikshay Poshan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो।

Click Here

इसे भी देखें: EWS प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और पात्रता शर्ते

Govt-Process-Helpline-Team

1 thought on “[फॉर्म] निक्षय पोषण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Kya nikshay yojana me sabhi doctor ko judna aniwarya hai,agar koi doctor is yojana se nahi judana chahe to kya hoga

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top