New BPL List 2023 | BPL List Up | नई बीपीएल सूची 2023 | बीपीएल सूची में नाम देखें | राज्य वार देखें बीपीएल सूची | New Gram Panchayat BPL List
प्रिय पाठकों, आज हम आपके लिए बीपीएल की नई सूचि की जानकारी लेकर आये है। जैसा की आप जानते हो की भारत में हर 10 साल में जनगणना की जाती है। जिसमें देश के सभी नागरिकों के बारे में सभी जानकारी एकत्रित की जाती है। कि उनकी शिक्षा क्या हैं, उनका व्यवसाय एवं आय क्या है आदि। और उसी के आधार पर बीपीएल एवं एपीएल सूची बनाई जाती है। बीपीएल सूची वह सूची हैं जिसमें गरीबी रेखा से नीचे आने वाले देश के नागरिकों के नाम शामिल होते हैं । एवं एपीएल सूची में गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले नागरिकों के नाम होते हैं। हालांकि इन सूची में हर साल कुछ संशोधन भी किया जाता है। इस साल की बीपीएल सूची में यदि आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो लेख को ध्यान से पढ़े।
नई बीपीएल सूची में नाम में अपना नाम देखें
New BPL List 2023 Benefits-
- बीपीएल सूची में नाम होने से सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि इससे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सब्सिडी रेट में राशन मिलता है । जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती है।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकारी कार्य में भी अतिरिक्त सहायता मिलेगी। इससे उनके बच्चों को छात्रवृत्ति मिल सकती है, और साथ ही रोजगार भी मिल सकता है।
- इसके अंतर्गत आने वाले लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए सरकारी सहायता की आवश्यकता होती है, जैसे स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं अन्य चीजों में। अतः बीपीएल सूची में नाम होने से लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ प्राप्त होगा।
बीपीएल सूची में अपने नाम की जाँच करने की प्रक्रिया Download New BPL List
Process To Check Name In New BPL List 2023-आप बीपीएल सूची में अपना नाम निम्न तरीकों से देख सकते हैं जो इस प्रकार हैं-
New BPL List 2023 ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से:
- यदि आप अपने नाम की जाँच बीपीएल सूची में करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
New-BPL-list-2023-OFFICIAL-WEBSITE
- अब आपको यंहा कुछ जानकारी देने के लिए विकल्प दिए जायेंगे। जिसमे आपसे आपके राज्य, जिले, तहसील, ग्राम पंचायत आदि का चयन करने के लिए पूछा जायेगा।
- यह सभी जानकारी आप सही चयन करें और अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके एरिया की बीपीएल सूची दिख जाएगी, आप उसमे अपना नाम देख सकते हैं।
OR
NREGA Scheme में शामिल नामो के आधार पर
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, जिसे की MGNREGA योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में सरकार द्वारा केवल BPL परिवारों को ही शामिल किया गया है, यदि ऊपर की प्रक्रिया से आप New BPL list 2023 download नहीं कर प् रहे हैं तो, NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर NREGA लाभार्थियों की सूची को निकालके आप घर बैठे बीपीएल सूची 2023 की जाँच कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको SECC-2011 की गणना में MGNAREGA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा।

- होम पेज पर आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी जानकारियां भरनी होंगी जैसे की state << District << तहसील << ग्राम पंचायत |
- सभी जानकारियों को सही से भरके आपको सबमिट का बटन दबाना होगा। इसके बाद आपके पेज खुल जायेगा जिसमे आपको नाम, लिंग, आयु, श्रेणी, पिता का नाम, कुल सदस्यों, वंचित कोड भरने के पश्चात पूरी बीपीएल सूची नीचे दिखाई जाएगी|

- आपके सामने वेबसाइट पर bpl सूची दिखाई देगी, इस BPL list में आप अपना नाम देख सकते है | आवेदक SECC 2011 सूची के निचले भाग में मौजूद “प्रिंट” लिंक वाले विकल्प से ऐसे प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- या फिर सभी आवेदक IPPE2 SECC सूची 2019 / BPL सूची फ़ाइल को MS Excel में बदलकर में “एक्सेल में डाउनलोड/Download in excel ” लिंक के विकल्प से डाउनलोड कर सकते हैं।
New BPL List 2023 मोबाइल एप के माध्यम से:
- आप अपने मोबाइल फोन से भी बीपीएल सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से ‘बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट’ एप डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है
Download-New-BPL-List-2023-Mobile-App
- अब एप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। और इसमें आपको “चेक लिस्ट” की एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपके फोन में कुछ जानकारी का चयन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा। ये जानकारी आपके राज्य का नाम, जिले का नाम, ग्राम पंचायत का नाम आदि हो सकती हैं।
- इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आप “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके फोन पर बीपीएल सूची प्रदर्शित हो जाएगी, जहाँ से आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं।
New BPL List 2023 राज्य के नाम के आधार पर:
राज्य के नाम के आधार पर निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से भी आप बीपीएल सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
- मध्यप्रदेश (बी पी एल सूची MP) (Click Here)
- झारखंड (Click Here)
- पुडूचेरी (Click Here)
- राजस्थान (बीपीएल सूची 2002 राजस्थान) (Click Here)
- महाराष्ट्र (Click Here)
- ओडिशा (Click Here)
- तमिलनाडु (Click Here)
- गुजरात (Click Here)
- आंध्रप्रदेश (Click Here)
- छत्तीसगढ़ (Click Here)
- कर्नाटक (Click Here)
- मणिपुर (Click Here)
- गोवा (Click Here)
- त्रिपुरा (Click Here)
- उत्तरप्रदेश (बीपीएल सूची UP) (Click Here)
- अरुणाचल प्रदेश (Click Here)
- हरयाणा (Click Here)
- केरल (Click Here)
- मेघालय (Click Here)
- पंजाब (Click Here)
- जम्मू और कश्मीर (Click Here)
- हिमाचल प्रदेश (Click Here)
- मिजोरम (Click Here)
- उत्तराखंड (Click Here)
- पश्चिम बंगाल (Click Here)
- बिहार (बीपीएल सूची 2018 Bihar) (Click Here)
- असम (Click Here)
- नागालैंड (Click Here)
- सिक्किम (Click Here)
- तेलंगाना (Click Here)
-
केंद्र शासित राज्य BPL New List 2023
- दादरा और नगर हवेली (Click Here)
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Click Here)
- दमन और दीव (Click Here)
- लक्षद्वीप (Click Here)
- दिल्ली (Click Here)
- चंडीगढ़ (Click Here)
यह भी पढ़े – बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे (Click Here)
श्रेयस योजना की पूरी जानकारी (Click Here)
दोस्तों, उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी नई बीपीएल सूची (New BPL List 2023) की सीभी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी। यदि आपको इससे जुडी कोई जानकारी या सवाल पूछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। और सभी सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें धन्यवाद।
Mndsor,,bhanpura – Aantraliya