(रजिस्ट्रेशन) MP Viklang Pension Yojana 2023: मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | MP Viklang Pension Yojana in Hindi | विकलांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश 2023 | Madhya Pradesh Hendicap Pension Scheme 2023 Application Form

मध्य प्रदेश के सभी दिव्यांगजनों (PwD) के लिए खुशखबरी है कि अब हर माह उन्हें मप्र सरकार की ओर से 500 रूपये की पेंशन मिलेगी I इस पेंशन के लिए सभी विकलांग लोग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है I इस योजना का लाभ मुख्यतः उन लोगो को दिया जाएगा | जो शारीरिक रूप से अक्षम्य है तथा अपनी जरूरतों और जीवन यापन पर दूसरों पर निर्भर हैं | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से ना सिर्फ इन दिव्यांग जनों को आर्थिक सहायता मिलेगी | बल्कि वे लोग अपने आप को कभी किसी पर बोझ नहीं समझेंगे I यह योजना विकलांगों के उत्थान तथा उनका जीवन स्तर सुधरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी I

MP Viklang Pension Yojana 2023

मप्र समग्र पेंशन विभाग द्वारा शुरू की गयी “विकलांग पेंशन योजना” का लाभ उठाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति का 40% या उसके ज्यादा विकलांग (Handicapped/PwD) होना जरुरी है। मध्य प्रदेश दिव्यांग जन पेंशन स्कीम के तहत आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किये जा सकते हैं। नीचे हम आपको इस लेख में MP Viklang Pension Yojana List & Online Application | Disabled Pension Scheme In Hindi & Download Form PDF | दिव्यांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश सूची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना 2023

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही हमारे प्रदेश के दिव्यांगजनों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है I इस योजना का लाभ उन सभी विकलांगो को मिलेगा, जो अपने जीवन-यापन के लिए दूसरों पर निर्भर है | इस योजना के अंतर्गत इन सभी दिव्यांगजनों को हर माह 500 रूपये की पेंशन मुहैया की जाएगी I इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन विकलांग जनो के जीवन स्तर में सुधार करना है तथा उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है I

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-

दिव्यांगजन/विकलांग पेंशन योजना मप्र का लाभ उठाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड का पालन करना होगा।

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन विकलांग होना चाहिए या फिर उसकी विकलांगता 40% या उससे अधिक होनी चाहिए साथ ही उसकी विकलांगता किसी भी शासकीय जिला चिकित्सालय से प्रमाणित होनी चाहिए।
  • उसके पास किसी भी प्रकार का आय का स्त्रोत नहीं होना चाहिए।
  • दिव्यांगजन किसी भी अन्य पेंशन स्कीम के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
  • विकलांग आवेदक की पारिवारिक आय 48,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Viklang Pension Yojana MP 2023 Highlights

योजना का नाम MP Viklang Pension Yojana 2023
घोषणा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई
मुख्य लाभार्थी राज्य के सभी दिव्यांगजन
मिलने वाली पेंशन 500 रूपये प्रति माह
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
योजना के अंतर्गत क्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश
हेल्पलाइन नंबर 0755-2556916
पता / एड्रेस सामाजिक न्याय संचनालय, 1250 तुलसीनगर, भोपाल
अधिकारिक वेबसाइट http://pensions.samagra.gov.in

मप्र विकलांग पेंशन योजना से होने वाले लाभ-

  • विकलांग (Disabled Person) अब किसी पर बोझ नहीं होंगे I
  • विकलांगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा I
  • इन विकलांग जनों को हर माह 500 रूपये पेंशन मिलेगी, जिससे इन दिव्यंगों का आर्थिक विकास होगा I

इसे भी पढ़ें: MP Rojgar Portal – मप्र रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन

MP Viklang Pension Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र  (जो किसी भी जिला चिकित्सालय से प्रमाणित होना चाहिए)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (पारिवारिक वार्षिक आय 48,000 रुपये से कम होनी चाहिए)
  • मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook Photocopy)
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Mobile Number Linked to Aadhar Card)

मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

विकलांग पेंशन योजना (Handicapped Pension Scheme) मध्य प्रदेश के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सर्वप्रथम, मप्र समग्र पेंशन योजना की की अधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जाएये।
  2. यहाँ पर आपको “सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनाएँ” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको “पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” करे लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. जिसके बाद, आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना जिला और स्थानिय निकाय का चुनाव करके “समग्र सदस्य आईडी” को दर्ज करना होगा।
  5. अंत में में “ऑनलाइन आवेदन करें / Online Request For Pension” बटन में क्लिक कर दे।
  6. इसके बाद दिए गए विकल्पों में से “विकलांग पेंशन” पर क्लिक करे I
  7. अब आपके सामने एक Application Form ओपन होगा, जिसे आपको सावधानी से भरना होगा I

आवेदन फॉर्म भरने के बाद, ‘सबमिट‘ के बटन पर क्लिक करें I फॉर्म जमा होने के बाद, आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक मेसेज आएगा। जिसमे आपको पंजीकृत संख्या (Registration Number) प्राप्त होगी | जिसे आपको भविष्य में ट्रैकिंग के लिए संभाल कर रखना होगा।

किस प्रकार करें विकलांग पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन-

विकलांग पेंशन योजना मध्य प्रदेश के तहत आवेदन ऑफलाइन भी कर सकते हैं। जिला कलेक्टर कार्यालय या पंचायत समिति से आवेदन/पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते है, जो पुर्णतः निःशुल्क होगा I इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरकर सभी जरुरी दस्तावेज इसके साथ अटेच करके जिला कलेक्टर कार्यालय या पंचायत समिति में जमा करे I वहा से प्राप्त पावती को संभाल कर रखें। इसकी मदद से आप भविष्य में अपने आवेदन की ऑनलाइन स्थिति देख सकते हो।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 | ऑनलाइन पंजीकरण

ध्यान दे – दिव्यांगजन (विकलांग व्यक्ति) जो तीन पहिया या चार पहिये वाहन का मालिक है इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य नहीं होगा। मानसिक मंडित या श्रवण बाधित विकलांगताओं के मामले में राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त विकलांगता प्रमाण पत्र (Handicapped Certificate) अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: MP CMO Helpline – मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ हेल्पलाइन नंबर

Tags related to this article
Categories related to this article
मुख्यमंत्री योजनाएं

4 thoughts on “(रजिस्ट्रेशन) MP Viklang Pension Yojana 2023: मध्यप्रदेश विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन”

  1. Santosh ahirwar

    मेरा नाम संतोष अहिरवार है और मैं भोपाल जिले से हूं मैं पिछले 6 सालों से विकलांग हूं मैं अपने दोनों पैरों से विकलांग हूं मुझे अपना काम करने में बहुत कष्ट होता है मैं अपने दोनों पैरों के ना चलने के कारण बहुत मजबूर हूं मैं आपसे विनती करता हूं कि आप मुझे कुछ सहायता प्रदान करें पिछले 6 सालों से मैं अपने घर में ही हूं घर से कहीं भी नहीं जा सकता आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि आप मुझे एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल दे सके तो मेरे ऊपर आपका बहुत उपकार होगा और मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा मेरी कोई ईमेल आईडी नहीं है इसलिए मैं अपना मोबाइल नंबर ऐड कर रहा हूं 6266703582, मैं अपने विकलांग पर से बहुत ही uncomfortable रहता हूं कृपया मेरे इस मैसेज को अनदेखा न करें…… धन्यवाद????

  2. Meri beti puri tarha viklang he plz uske liye to koi yojna hogi na wo chalpati na hi beth pati he or nahi khati piti he ham bhot paresan he plz uske lilaz me bi koi madad nahi milti ap plz help kariye uska 80% setifikit he fir bi koi labh nahi mil pa raha na koi pensan mera n or 7470990074

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top