मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

मध्यप्रदेश सुपर 100 योजना | MP Super 100 Education Scheme in Hindi | क्लास सुपर हंड्रेड रिजल्ट परिणाम ऑनलाइन | super 100 exam paper 2023 pdf | mp super 100 Online registration | super 100 Online Apply

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली विधार्थियों को 10th (दसवीं) पास करने के बाद, सुपर 100 योजना का लाभ दिया जाता है। इस शिक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा उन छात्रों का चयन किया जाता है, जिनके 10वीं पास करने में 70% से 85% तक के कुल अंक हों। इसके साथ ही छात्र के किसी भी विषय (Subjects) में 50% से कम अंक नहीं होने चाहिए। MP Super 100 Yojana के तहत उन छात्रों का ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जिसके बाद, छात्रों को परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड ऑनलाइन निकलना पड़ता है। ये परीक्षा किसी भी सरकारी स्कूल में हो सकती है। जिसका रिजल्ट सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाता है।

नीचे हम आपको  मध्य प्रदेश सुपर 100 परीक्षा रिजल्ट डेट और एडमिट कार्ड की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

MP-Super-100-Yojana-Details-In-Hindi

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2023

योजना का नाम सुपर 100 योजना
राज्य मध्य प्रदेश
  शरू की एमपी सरकार ने
 लाभार्थी 10 वीं पास विद्यार्थी
लाभ दो साल की फ्री-कोचिंग
 आवेदन की तिथि Not Available
 एडमिटड कार्ड तिथि Not available
 परीक्षा की तिथि अभी उपलब्ध नहीं
 रिजल्ट की तिथि अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/

सुपर 100 योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?

मध्य प्रदेश में प्रत्येक साल 10वीं की परीक्षा होती है, जिसमें हजारों बच्चे भाग लेते हैं। लेकिन एमपी सुपर 100 के लिए राज्य सरकार द्वारा के चुनिंदा बच्चों को ही लिया जाता है। इस परीक्षा में 10वीं पास के सभी छात्र प्रतिभाग कर सकतें हैं, किन्तु उसके लिए सामन्य जाति की श्रेणी के बच्चों के अंक 70% से अधिक होने चाहिए। और SC, ST & OBC जाति की श्रेणी के बच्चों के अंक 85% होने अनिवार्य हैं। जिसके लिए छात्रों को पहले 10th पास योग्यता को चयन प्रक्रिया के रूप में लिया जाता है।

उसके बाद, चयनित छात्रों को एक और परीक्षा देनी पड़ती है। जिसके बाद, छात्र को योग्य (Qualified) माना जाता है। जब इस योजना के लिए छात्र सभी प्रकार से योग्य हो जाता है तो सरकार द्वारा उसकी 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई फ्री में कराई जाती है। साथ ही छात्र को उसके इच्छानुसार के विषय (Subject) जैसे इंजीनियरिंग, आईआईटी, जेईई, सीए और मेडिकल में फ्री की कोचिंग 2 साल तक दी जाती है। जिसके लिए सरकार द्वारा बच्चों को फी में रहने के लिए होस्टल (Hostel) दिया जायेगा। जिसमें खाने-पीने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी। साथ ही बच्चे को 150 रुपए जेब खर्च के रूप में दिए जाते हैं।

इसे भी देखें: मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश | ऑनलाइन पंजीकरण

MP Super 100 Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

 आधार कार्ड मोबाइल नंबर  10th शैक्षिक योग्यता
स्कूल का पता   ईमेल आईडी पासपोर्ट-साइज फोटो

एमपी सुपर 100 योजना के लिए पात्रता शर्ते

  • MP Super 100 Yojana के लिए आवेदक 10th पास होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति तथा OBC वर्ग से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए MP बोर्ड द्वारा पास विद्यार्थी के 70% अंक होने चाहिए।
  • सामान्य जाति या पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले विद्यार्थी के 10वीं कक्षा में 85% अंक होने चाहिए।
  • स्कूल या घर वालों का सहमति पत्र होना चाहिए।
  • प्रत्येक विषय में 50% से अधिक अंक होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: MP Samagra Shiksha – मप्र समग्र शिक्षा पोर्टल स्टूडेंट मैपिंग

Madhya Pradesh Super 100 Yojana की विशेषता

  • योजना के तहत छात्र को 11th और 12th की पढ़ाई फ्री में कराई जाएगी।
  • लाभार्थी छात्रों को 2 साल की फ्री-कोचिंग भी साथ में दी जाएगी | जो इंजीनियरिंग, आईआईटी, जेईई, सीए और मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी के लिए होंगी।
  • MP Super 100 Yojana के तहत बच्चों के लिए रहने-खाने और 150 रुपए 10 माह तक का खर्च भी दिया जायेगा।
  • इन सभी छात्रों को भोपाल के सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल और इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल में एडमिशन दिया जायेगा
  • एमपी सुपर 100 योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 70% और 85% से अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं। जिसके बाद, सुपर 100 योजना की परीक्षा के लिए छात्र आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के लिए छात्र को ओएमआर शीट (OMR Sheet) के माध्यम से परीक्षा देनी होती है। जिसमें तीन प्रकार के एग्जाम होंगे- गणित, विज्ञान और कॉमर्स।

मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

MP super 100 application form 2023 / Online Application Process for Super 100 Yojana:

  1. आवेदक को आवेदन करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. यहां आपको ‘सुपर 100 योजना’ पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जहां आपको माँगी गयी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. अंत में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने हेतु “Submit” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  5. इस तरह से छात्र मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: MP CM Scholarship – मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश

मप्र सुपर 100 योजना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

रीक्षा के लिए रोल नंबर और प्रवेश पत्र निकलने की प्रक्रिया के लिए आवेदक को https://mpsos.mponline.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा | जिसके बाद, आपको एडमिट कार्ड और रोल नंबर प्राप्त होगा।

MP सुपर 100 परीक्षा पैटर्न

एमपी सुपर 100 परीक्षा देने के लिए लिए छात्र को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिसके बाद, उसे परीक्षा के लिए रोल नंबर व प्रवेश पत्र मिलेगा। उसके बाद, आपको परीक्षा कक्ष में तीन प्रश्न पत्र मिलेंगे। जो ओएमआर सीट के रूप में होंगे। यह प्रश्न पत्र गणित, विज्ञान और कॉमर्स विषय के होंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट (Result) जल्द ही ऑनलाइन माध्यम द्वारा घोषित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश प्रवासी श्रमिकों हेतु रोजगार सेतु योजना 2023

12 thoughts on “मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें”

  1. Hello Sir, 28 August ko last date thi form ki
    Par abhi tak result nahi aaya, merits ke aadhar pe hi selection hone the
    Nishi Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top