(Registration) MP Rojgar Portal 2023: mprojgar.gov.in रोजगार पंजीयन

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन | रोजगार पंजीकरण | | एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन फॉर्म | mprojgar.gov.in login |  मप्र रोजगार पोर्टल रोजगार मेला | MP रोजगार पोर्टल पंजीयन

मप्र रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन में मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए सभी सुविधाओं का लाभ लेने हेतु MP Rojgar Panjiyan करना आवश्यक है। देश में बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सभी राज्यों ने तरह-तरह की सरकारी योजनाएं तैयार की है। जिसमे MP ने भी अपना रोजगार पोर्टल और जिला रोजगार कार्यालय का गठन किया है। ताकि राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। आज कल हम सभी देख रहे हैं की बेरोजगारी की समस्या बहुत बढ़ गई है। इसलिए अब सरकार भी इस समस्या को गंभीरता से ले रही है।

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2023

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल MP Rojgar Portal Pajiyan जिसके तहत शिक्षित युवा Online Registration करके रोजगार मेला में भाग लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं Govt से सम्बंधित कार्यालय व आदि में रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं। यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना या किसी और का पंजीयन घर बैठे कर सकते हैं | इसके लिए किसी भी बेरोजगार आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है। इससे आपको बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं जैसे आप ऑनलाइन ही सरकार द्वारा दी जाने वाली की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पहले रोजगार पंजीयन के लिए लोगों को अपने जिला रोजगार कार्यालय पर जाना पड़ता था। साथ में रोजगार पंजीयन करने के लिए पैसों के साथ आपका समय भी बर्बाद होता था। किन्तु अब इस प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया गया है।

जिला रोजगार कार्यालय (Jila Rojgar Karyalaya) क्या है?

MP Rojgar Portal (District Employment Office) – मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार नागरिकों के लिए जिला रोजगार कार्यालय स्थापित किए है। जहां पर शिक्षित बेरोजगार नागरिक अपना रोजगार पंजीयन करा सकते हैं और कार्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिला रोजगार कार्यालय शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिलाने का काम करती हैं।

पोर्टल का नाम एमपी रोजगार पोर्टल
द्वारा निर्मित कौशल विकास और रोजगार सृजन मप्र
लक्ष्य युवा सशक्तिकरण मिशन
पंजीकरण का तरीका ऑनलाइन  
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें 

सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्धसरकारी कंपनियां जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत नागरिकों से संपर्क करके रोजगार उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही समय-समय पर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें जिला रोजगार कार्यालय की अहम भूमिका होती है। जिला रोजगार कार्यालय (Jila Rojgar Karyalaya) द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना पंजीकरण जिला रोजगार कार्यालय करवाना होता है। उसके पश्चात ही आपको सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?

MP Rojgar Portal Online Panjiyan Kaise Kare – मप्र रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात, होम पेज पर आपको ‘आवेदक के लिए’ सेक्शन में ‘आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें’ Option पर क्लिक करना होगा।

मध्यप्रदेश-रोजगार-पंजीयन

  • उपरोक्त ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम, जिला, शहर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Username और Password आदि भरना होगा।
MP-Rojgar-Portal-Online-Panjiyan-Form
MP-Rojgar-Portal-Online-Panjiyan-Form
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात, दिया गया कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स में भरकर “Submit and Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट होने पर आपका User Name And Password सफलतापूर्वक बन चुका होता है इसलिए User Name एवं Password को कहीं लिखकर रख लें। Next Step बटन पर क्लिक करें जैसा की नीचे दिखाया गया है।

मध्यप्रदेश-रोजगार-पंजीयन

इसे भी पढ़ें: MP CM Scholarship – मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश

MP Rojgar Portal Online Panjiyan (Job-Seekers Registration)-

  • जैसे ही आप Next Step बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज MP Rojgar Portal Online Panjiyan Form Open होगा। इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • Registration Form पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज Open होगा। इस पेज को चार भागों में विभाजित किया गया है।

MP-Rojgar-Panjiyan-Application-Form

  • प्रथम भाग में आपको अपनी Personal Details भरनी होगी। दूसरे भाग में आपको अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी। और तीसरी भाग में आपको अपने Skill से संबंधित सभी जानकारी भरनी है। फिर चौथे और आखिरी भाग में आपको अपने Experience के बारे में बताना है। यदि आपका कोई Experience किसी विशेष क्षेत्र में है तो यहाँ बताये।
  • चारो भागो को भरने के पश्चात् Save बटन पर क्लिक करें। सेव बटन पर क्लिक करने के पश्चात, आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है। अब आप अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
MP-Rojgar-Portal-Online-Registration-From
MP-Rojgar-Portal-Online-Registration-From

ध्यान दे – इस प्रकार से आपका ऑनलाइन अस्थाई पंजीकरण हो जाता है, जो की 1 महीने तक मान्य होता है। पंजीकरण को स्थाई करने के लिए आपको जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) जाकर प्रमाणित करवाना होगा। जिसके बाद, आपके पंजीकरण को 3 साल तक मान्य कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: MP CMO Helpline – मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ हेल्पलाइन नंबर

Govt-Process-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
रोजगार योजनाएं

1 thought on “(Registration) MP Rojgar Portal 2023: mprojgar.gov.in रोजगार पंजीयन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top