मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 | MP CM Scholarship

MP CM Scholarship Scheme 2023 :- मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश के उन छात्रों के लिए है I जो पढने में बहुत अच्छे हैं I मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है और इस दिल में रहने वाले हर छात्र को अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु यह स्कालरशिप दी जाएगी I इस छात्रवृत्ति में विभिन्न प्रकार है I जो की अलग-अलग विषयों से जुड़े कोर्स में दी जाएगी I इस छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के SC, ST, OBC एवं अल्पसंख्यक छात्रों को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करना है I इस छात्रवृत्ति की मदद से वे आपकी आगे की शिक्षा बिना किसी रुकावट पूरी कार पाएँगे I

मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में बहुत सी ऐसी प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं चला रही हैं, जिनका मकसद राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मदद प्रदान करना है। सरकार द्वारा शुरू की गई ये छात्रवृत्ति योजनाएं हर कक्षा के छात्रों (SC/ST/OBC/General) के लिए चलाई जा रही हैं। यानी कक्षा एक से लेकर बारहवीं में जो भी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, इन स्कालरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको मप्र मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं (MP CM Scholarship Scheme) की सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाएं 2023

S/N MP CM Scholarship Scheme List Provider Name Application Date/Time
1 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MP-MMVY) शिक्षा एवं कौशल विभाग पूरे साल की अवधि होती है
2 मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (MP-JKY) शिक्षा एवं कौशल विभाग Whole Academic Year
3 OBC छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे साल की अवधि
4 SC छात्रों के लिए Post-matric Scholarship Scheme By MP Govt Whole Academic Year
5 ST छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे साल की अवधि होती है
6 Model Higher Secondary Scholarship Scheme मप्र सरकार द्वारा जून से जुलाई माह के बीच

MP CM Scholarship Scheme के लिए पात्रता (योग्यता)-

  • आवेदन करने वाले हर छात्र के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है I
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए पात्रता निम्नलिखित है:
S/N MP CM Scholarship Scheme List छात्रवृत्ति पात्रता (Scholarship Eligibility)
1 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MP-MVY)
  • वे छात्र जिन्होंने 12 की परीक्षा 70% से अधिक अंक (MP BOARD में) या  85% से अधिक अंक (CBSE या ICSE BOARD में) प्राप्त कर उत्तीर्ण की है I
  • वे छात्र जिनकी पारिवारिक आय 6,00,000 से कम है I
  • छात्र का किसी स्नातक कोर्स में प्रवेश लेना अनिवार्य है I
  • वे सभी छात्र जिनकी JEE में 50,000 से कम रैंक है I इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र है I
  • जो NEET की परीक्षा में मेरिट के आधार पर किसी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है I
  • सभी छात्र जो की CLAT की परीक्षा के माध्यम से NLU में प्रवेश लेना चाहते है I
2 मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना मध्यप्रदेश (MP-JKY)
  • उन सभी छात्रों के लिए जिनके परिवार से कोई मजदूर वर्ग में है I
  • उन सभी छात्रों के लिए जो ITI या डिप्लोमा में एडमिशन लेना चाहते है I
  • वे छात्र जिन्होंने AIMS की परीक्षा उत्तीर्ण की है I
  • वे सभी छात्र जो की स्नातक के कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है I
3 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • वे छात्र जो ओबीसी श्रेणी में आते है एवं जिन्होंने अपनी 12th की परीक्षा 60% से उत्तीर्ण की है I
  • जिनकी पारिवारिक आय 75,000 से कम है उन्हें 100% छात्रवृत्ति मिलेगी I
  • जिनकी परिवार की आय 1,00,000 से कम है उन्हें 50% छात्रवृत्ति मिलेगी I
4 Post-matric Scholarship for SC Students
  • SC श्रेणी के वे छात्र जिन्होंने 12 वि की परीक्षा उत्तीर्ण की है I
  • वे छात्र जो किसी भी स्नातक प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते है I
5 ST श्रेणी के छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • छात्र का ST श्रेणी का होना आवश्यक है I
  • अगर छात्र की पारिवारिक आय 2,50,000 से कम है ,तो उसे 100% छात्रवृत्ति मिलेगी I
  • अगर छात्र की पारिवारिक आय 2.5 से 6 लाख के बीच है तो उसे 50% तक की छात्रवृत्ति मिलेगीI
  • छात्र ने 12th की परीक्षा 60% से उत्तीर्ण की हो I
6 Model Higher Secondary Scholarship Scheme
  • वे छात्र जिन्होंने 5 वी, 8 वी या 10 वी की परीक्षा 60% के साथ  उत्तीर्ण कर ली है I

मप्र मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-

MP CM Scholarship Scheme List 2023 Online Application/Registration Process
मध्य प्रदेश मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना (MP-MVCY) Click Here
पोस्ट-मेट्रिक स्कालरशिप (OBC Students) यहाँ क्लिक करें
Post-matric Scholarships (SC Students) Click Here
पोस्ट-मेट्रिक स्कालरशिप (ST Students) यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश जन कल्याण शिक्षा योजना (MP-JKY) Click Here
मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कन्या शिक्षा छात्रवृत्ति योजना प्रवेश लिए जाने वाली संस्था से Application Form प्राप्त करे

Note – सभी छात्रवृत्तियों को प्राप्त करने के लिए आपको दी गई लिंक पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा I

MP CM Scholarship Scheme से मिलने वाले लाभ-

Scholarship Types Benefits of Scholarship 
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 100% छात्रवृत्ति
मध्य प्रदेश जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना 100% छात्रवृत्ति
पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति (OBC) 100% छात्रवृत्ति
MP CM Post-Matric Scholarship (SC) 100% छात्रवृत्ति
मप्र पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति (ST) 100% छात्रवृत्ति
Model Higher Secondary (स्कूल एवं कन्या शिक्षा छात्रवृत्ति)
  • यूनिफार्म के लिए 350 रूपये
  • 500 रुपये हर माह छात्रवृत्ति
  • किताबे, कंप्यूटर, पेपर इत्यादि की सुविधा

Click Here

MP CM Scholarship Official Website: http://scholarshipportal.mp.nic.in/

इसे भी पढ़ें: SPARSH – मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश | पंजीकरण

Govt-Process-Helpline-Team

1 thought on “मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023 | MP CM Scholarship”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top