Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Health Scheme Apply | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन
आखिरकार राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना 1 सितम्बर 2019 रविवार से लागू हो चुकी है। सबसे पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ किया था। अब यह योजना धीरे-धीरे देश के प्रत्येक राज्य में लागू किया जा रहा है। ताकि गरीबों को मुफ्त इलाज मिल सके। क्योकि गरीब लोग पैसों की कमी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते। और सरकारी अस्पताल बहुत दूर होते हैं और वहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। यह परेशानी झेलते होये भी कई बार सही इलाज नहीं मिल पाता। और बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार ने उनके लिए यह योजना शुरू की है। ताकि लोग जहां चाहे वहां अपना इलाज करवा सकें।
Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Health Scheme 2023
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और पिछली वसुधंरा राजे सरकार की भामाशाह योजना को मिलान कर दिया गया है। राजस्थान में रविवार से आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme) योजना लागू होगी। प्रदेश की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ एकीकरण के बाद, अब इस योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ कर दिया गया है। ‘आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा की विस्तृत जानकारी पाने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना सूची
Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme List – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। लाभार्थियों को और अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मिल सकेगी। नई योजना के बाद प्रदेश में लाभार्थी परिवारों की संख्या वर्तमान में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तकरीबन एक करोड़ परिवारों से बढ़कर एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा हो जाएगी। तथा साथ ही साथ उन्हें और अधिक बीमारियों के इलाज कि सुविधा मिल जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा इसकी लाभार्थी सूची भी जारी कर दी गई है। उन सभी को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त ईलाज प्रदान किया जाएगा।
AB-MGRSBY के लिए जरुरी कागजात-
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- स्थाई प्रमाण पत्र (Permanent Address Proof)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- फोटोग्राफ (Passport-size Photo)
इसे भी पढ़ें: SSO ID Rajasthan – एसएसओ आईडी राजस्थान रजिस्ट्रेशन
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभार्थी सूची कैसे देखें-
- सर्वप्रथम आवेदक को राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद, आपको “आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY)“ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, आपको अपना जिला चुनना है, अब आपको शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र से जो भी हो उसे चुनना होगा।
- अंत में नगर पालिका चुनना होगा और “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- अब आपके सामने आपकी तहसील, पंचायत और गांव का नाम दिखाई देगा और आपके गांव में कुल कितने लाभार्थी है वो भी दिखाई देगा उसके अंत में अपने गांव के सामने “अधिक जानकारी” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना की ग्रामीण सूची खुल जायेगी।
जिसमें आपको लाभार्थी का नाम, लाभार्थी के पिता का नाम, लाभार्थी का पूरा पता, कितने रूपये का लाभ मिला और लाभार्थी के लेन-देन की तारीख से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ICDS – समन्वित-एकीकृत बाल विकास सेवा योजना की जानकारी