(एप्लीकेशन फॉर्म) महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन व पात्रता

वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन | Vridha Pension Yojana Form | वृद्धावस्था पेंशन योजना महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन | Maharashtra Vridha Pension Scheme In Hindi

यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो अब महाराष्ट्र राज्य के वृद्ध नागरिक “Maharashtra Old Age Pension Scheme (Budhapa Pension Yojna)” का लाभ उठाकर अपनी सभी छोटी-मोटी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के आवेदन हेतु कुछ शर्ते रखी हैं। जिन्हे पूरा करना आवश्यक है, तभी आप महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ ले सकतें हैं। हम आप को महाराष्ट्र सरकार की वृद्धा पेंशन योजना की पूरी जानकारी नीचे दे रहे हैं, कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सभी वृद्ध नागरिकों को हर माह 600 रुपये पेंशन के रूप में दिए जायेंगे।
  • इस पेंशन योजना के माध्यम से वृद्ध व्यक्ति अपनी बीमारी का इलाज सही से करवा सकतें है।
  • Vridha Pension Yojana के अंतर्गत गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को सरकार के द्वारा हर महीने कुछ पैसा दिए जाते हैं।
  • वृद्धा पेंशन योजना से बुजुर्ग, बेसहारा लोग आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा, जिनका कोई सहारा न हो। और यदि उनके घर पर बेटा या बेटी काम करने वाले हो तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के बुजुर्ग नागरिको की आर्थिक सहायता करना है, जिससे वह अपना जीवन सुखमय ढंग से बिता पाए।

बुढ़ापा पेंशन योजना महाराष्ट्र के लिए पात्रता मानदंड-

Eligibility Criteria for Maharashtra Old Age Pension Scheme – महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है।

  1. वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदनकर्ता व्यक्ति की आयु कम से कम 65 वर्ष या इससे अधिक होनी जरुरी हैं।
  2. आवेदनकर्ता महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना जरुरी हैं।
  3. उसकी वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवेदन कर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  5. इस योजना में आर्थिक तौर पर कमजोर ग्रामीण व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन और लिस्ट

वृद्धा पेंशन योजना महाराष्ट्र हेतु आवश्यक दस्तावेज सूची-

महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन हेतु निम्न दस्तावेजों की आश्यकता होगी।

आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक की फोटो
पासपोर्ट-साइज फोटो पहचान पत्र  
जन्म प्रमाण पत्र बीपीएल राशन कार्ड

इसे भी देखें: महाराष्ट्र जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन फॉर्म

Maharashtra Old Age Pension 2023 आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-

वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा। जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • आपले सरकार पोर्टल में Register होने के लिए नीचे दिए लिंक पर सीधे क्लिक करें।

MAHARASHTRA-OLD-AGE-PENSION-SCHEME-REGISTRATION

  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जहां आपको दो विकल्प दिखेंगे, जैसे नीचे दिखाया गया है:

    Aaple-Sarkar-Portal-Online-Registration
    Aaple-Sarkar-Portal-Online-Registration
  • अब आपको दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना होगा। पहले विकल्प पर क्लिक करते ही नीचे की तरफ एक फॉर्म खुलेगा।Maharashtra-Old-Age-Pension-Online-Application-Form
  • इस फॉर्म में आपको अपना जिले का चयन कर अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर “Send OTP” और क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और पूछी गयी सभी जानकारी भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आप लॉगिन करके महाराष्ट्र वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत, ऑफलाइन आवेदन कलेक्टर कार्यालय / तहसीलदार / तलाठी संपर्क कार्यालय को प्रस्तुत किया जाता है।

Download: Maharashtra Vridha Pension Application Form PDF

Citizen Toll-Free Helpline Number: 1800-120-8040

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top