एलपीजी वितरक चयन पंजीकरण 2023 | LPG Dealership Registration Form

LPG Vitarak Chayan Yojana – HP Gas, Indane Gas & Bharat Gas Agency/Dealership Distribution -: हेलो मित्रों, हम आज आपके लिए भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई एक बहुत ही आकर्षक योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस योजना का नाम है एलपीजी वितरक चयन योजना – LPG Vitarak Chayan Yojana या जिसे गैस एजेंसी डीलरशिप योजना – Gas Agency Dealership Yojana भी कहा जाता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे की कैसे आप एलपीजी वितरक चयन योजना – LPG Vitarak Chayan Yojana / गैस एजेंसी डीलरशिप योजना – Gas Agency Dealership Yojana के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें और कैसे अपनी एलपीजी गैस एजेंसी – LPG Gas Agency खोलें या एलपीजी गैस डीलरशिप – LPG Gas Dealership प्राप्त करें।

LPG Vitarak Chayan- Indane, HP & Bharat Gas Dealership 2023

भारत सरकार द्वारा एलपीजी वितरक चयन योजना हेतु एक ऑनलाइन वेबसाइट www.lpgvitarakchayan.in शुरू की है जिसमें गैस एजेंसी प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। हम आपको इसी वेबसाइट द्वारा एलपीजी गैस वितरक चयन के अंतर्गत भारत गैस एजेंसी डीलरशिप – Bharat Gas Agency Dealership, इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप – Indane Gas Agency या एचपी गैस एजेंसी डीलरशिप – HP Gas Agency Dealership प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन का पूरा ब्यौरा अपने इस आर्टिकल में प्रदान करेंगें।

एलपीजी गैस वितरक चयन योजना के अंतर्गत गैस एजेंसी के प्रकार

आप एलपीजी गैस वितरक चयन के अंतर्गत मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार की गैस एजेंसी या डीलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहला प्रकार है शहरी वितरक या अर्बन डिस्ट्रीब्यूटर – Urban Distributor जिसके अंतर्गत एलपीजी गैस एजेंसी धारक केवल शहरी इलाकों में गैस सिलिंडरों डिलीवरी की स्वीकृति प्राप्त करता। 
  • इसी में दूसरा प्रकार होता है ररवन वितरक या इंग्लिश में कहें तो Reversal Distributor जिसके अंतर्गत एलपीजी गैस डीलरशिप धारक शहरी – Urban और ग्रामीण – Rural दोनों प्रकार के इलाकों में गैस सिलिंडरों वितरण हेतु स्वीकृति प्राप्त करता है। इसके लिए एक शर्त यह भी है की एजेंसी धारक केवल उन्हीं परिवारों को सिलिंडर दे पायेगा जिनके घर शहरी क्षेत्र के आस-पास 15 किलोमीटर के दायरे में हों।
  • इसमें अंतिम और तीसरा प्रकार होता है ग्रामीण वितरक यानी की Rural Distributor जिसमें एलपीजी गैस डीलरशिप धारक केवल ग्रामीण क्षेत्रों – Rural Area में ही अपनी एजेंसी से सिलिंडर सप्लाई करने की अनुमति प्राप्त करता है। 

एलपीजी गैस वितरक चयन योजना के अंतर्गत गैस डीलरशिप हेतु पात्रता मानदंड

  • यदि आप गैस एजेंसी – Online Apply for Gas Agency लेने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आपको भारत यानी हमारे देश का मूल निवासी होना सबसे अनिवार्य है। एनआरआई या अन्य कोई विदेशी कंपनी / व्यक्ति इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो किसी भी राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के कम से कम 10 वीं कक्षा पास होगा। इससे कम शैक्षिक योग्यता वाले व्यक्ति गैस डीलरशिप – Gas Dealership आवेदन हेतु पत्र नहीं होंगे।
  • कम से कम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 60 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए पात्र मन जायेगा। 
  • एलपीजी गैस वितरक चयन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति मानसिक तथा शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ तथा व्यस्क होगा तब ही उसका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार्य होगा।

गैस एजेंसी के आवेदन हेतु आवश्यक गोदाम की जगह

  • शहरी और रबरन वितरक हेतु – For Urban & Reversal Gas Distributor: यदि आप शहरी और रबरन गैस वितरक Urban & Reversal Gas Agency / Distributor वितरक के रूप में अपनी गैस एजेंसी प्रारम्भ करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 8000 किलोग्राम तक भार का भण्डारण करने हेतु गोदाम होंगे आवश्यक है। इतनी भण्डारण क्षमता हेतु आपके पास कम से कम 25 x 30 मीटर क्षेत्रफल का प्लाट या जमीन होंगे जरुरी है।
  • ग्रामीण वितरक हेतु – For Rural Gas Distributor: अगर आप ग्रामीण गैस वितरक – Rural Gas Agency / Distributor बनने के इच्छुक हैं तो आपके पास मिनिमम 5000 किलोग्राम तक भार क्षमता का भण्डारण करने हेतु गोदाम या वेयरहाउस होना जरुरी है। आपका गोदाम कम से कम 21 x 26 मीटर की जमीन या प्लाट पर बना होना आवश्यक है।
  • दुर्गम क्षेत्रीय वितरक हेतु – For Remote Area Gas Distributor: जो भी व्यक्ति दुर्गम क्षेत्रीय गैस वितरक – Remote Area Gas Agency / Distributor के रूप में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास लगभग 3000 किलोग्राम न्यूनतम भार के भण्डारण हेतु गोडाउन होना जरुरी है। यह गोदाम 15 x 16 मीटर क्षेत्रफल वाले प्लाट या जमीन पर बना होना आवश्यक है।

कृपया ध्यान दें: जो भी व्यक्ति शहरी और रबरन वितरक, ग्रामीण वितरक या दुर्गम क्षेत्रीय किसी भी प्रकार की गैस एजेंसी / डीलरशिप हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 3 x 4.5 मीटर के क्षेत्रफल वाला शोरूम भी होना चाहिए।

एलपीजी वितरक चयन योजना के अंतर्गत गैस एजेंसी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण

इच्छुक आवेदक एलपीजी गैस वितरक चयन – LPG Vitarak Chayan हेतु पंजीकरण के लिए आपको हम नीचे चरणबद्ध प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। दी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसका अनुसरण करें। 

  • एचपी गैस, इंडेन गैस, तथा भारत गैस एजेंसी खोलने हेतु सर्वप्रथम आपको एलपीजी वितरक चयन पोर्टल जिसका लिंक https://www.lpgvitarakchayan.in है पर जाना होगा। इस LPG Vitarak Chayan Portal वेबसाइट पर आपको हरे रंग का “पंजीकरण – Register” का विकल्प दिखेगा जैसा की नीचे चित्र में दिख रहा है। 

LPG Vitarak Chayan Portal Official Website

एलपीजी वितरक चयन योजना

  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक नया पेज दिखेगा जोकि नीचे दिखाए हुए चित्र जैसा होगा। यह नया पेज “ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म – Registration Form” है। हम नीचे आपको सीधा रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक प्रदान कर रहे हैं।

Registration Form for Gas Agency

एलपीजी वितरक चयन योजना

  • अब आपको यह पंजीकरण फॉर्म पूरा तथा सही / सत्य जानकारी द्वारा भरना होगा। आवेदकों को अपना सही मोबाइल नंबर भरने की राय दी जाती है क्योंकि आपको उस नंबर पर “Generate OTP” बटन दबा कर एक ओटीपी / OTP –  One Time Password विभाग द्वारा भेजा जायेगा।
  • उस ओटीपी को आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए हुए स्थान पर भरना होगा तथा “Submit” विकल्प को दबाना होगा। अब आपको lpgvitarakchayan.in वेबसाइट पर लॉगिन करने हेतु यूजरनाम तथा पासवर्ड मिलेगा।

LPG Vitarak Chayan Yojana Registration Application

  • अब आपको प्राप्त किये गए Username & Password का प्रयोग करके वेबसाइट में लॉग-इन करना होगा। लॉगिन करने का विकल्प आपको एलपीजी वितरक चयन पोर्टल के होम पेज पर प्राप्त होगा। 
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के पश्चात आपको अपने आवेदन पत्र में अन्य सभी जानकारी जैसे राज्य का चुनाव, स्थान का चुनाव आदि की जानकारियां भरनी होंगी।
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आवेदन पत्र प्राप्त होगा। आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक पढ़ना है तथा सही व सत्य जानकारी ही इसमें भरनी है अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 
  • अब आपको इस आवेदन पत्र के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे की निवास / पते का प्रमाण, फोटो आईडी कार्ड, पासपोर्ट आकर की फोटो और अपने डिजिटल साइन स्कैन कॉपी के रूप में अपलोड करने होंगें। 
  • तत्पश्चात आपको एलपीजी गैस वितरक चयन – LPG Vitarak Chayan हेतु पंजीकरण शुल्क यानी रजिस्ट्रेशन फीस – Registration Fees का भुगतान करना होगा। आवेदक इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं जिसके लिए विभाग ने शुल्क भुगतान सॉफ्टवेयर – Online Payment Software को वेबसाइट पर डाला हुआ है।

यहाँ पर नीचे आपको हम रजिस्ट्रेशन फीस / पंजीकरण शुल्क भुगतान की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। शुल्क का भुगतान करने के बाद भुगतान पर्ची / पेमेंट स्लिप को जरूर ही डाउनलोड करें क्योंकि यह एकमात्र आपके भुगतान का सबूत मन जायेगा। यदि आपका मन बदल जाता है और आप गैस एजेंसी आवेदन को कैंसिल करना चाहते हैं, ऐसी स्तिथि में आवेदन शुल्क यानी एप्लीकेशन फीस – Application Fees विभाग द्वारा वापस नहीं की जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस पूरी तरह Non-Refundable होगी।

इंडने, भारत या एचपी गैस एजेंसी / डीलरशिप हेतु देय शुल्क

Fees Payment to Get Indane, Bharat or HP Gas Agency / Dealership –:जैसा की हमें आपको बताया है कि आवेदन शुल्क यानि एप्लीकेशन फीस पूरी तरह गैर-वापसी – Non-Refundable है। नीचे दी हुई तालिका देखें जिसके अनुसार आपको इस फीस का भुगतान तथा सुरक्षा भुगतान – Security Payment ऑनलाइन पेमेंट माध्यम – Online Payment Mode से करना होगा। 

नई गैस एजेंसी खोलने हेतु देय शुल्क राशि:

वितरक का प्रकार

Type of Distributor

आवेदक श्रेणी व आवेदन शुल्क

Category of Applicant & Application Fees

जो शहरी क्षेत्र और ररवन वितरक बनाना चाहते हैं
  • सामान्य जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 10,000 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 5,000 रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 3,000 रुपये
जो दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्र के वितरक बनाना चाहते हैं
  • सामान्य जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 8,000 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 4,000 रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 2,500 रुपये

गैस एजेंसी / डीलरशिप लेने हेतु जमा की जाने वाली सुरक्षा धनराशि:

वितरक का प्रकार

Type of Distributor

आवेदक श्रेणी व सुरक्षा राशि

Category of Applicant & Security Deposit

जो शहरी क्षेत्र और ररवन वितरक बनाना चाहते हैं
  • सामान्य जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 50,000 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 40,000 रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 30,000 रुपये
जो दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्र के वितरक बनाना चाहते हैं
  • सामान्य जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 40,000 रुपये
  • अन्य पिछड़ा वर्ग जाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 30,000 रुपये
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के आवेदकों हेतु 20,000 रुपये

इस एलपीजी वितरक चयन योजना के अंतर्गत एचपी गैस, इंडेन गैस, तथा भारत गैस एजेंसी वितरण के अंतर्गत लाभार्थियों की लिस्ट / सूची विभाग द्वारा ऑफिसियल / आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। आपको यह सूचित देखने हेतु https://www.lpgvitarakchayan.in पर जाना होगा जहाँ “Whats New” सेक्शन के अंदर आपको यह सूची मिल जाएगी। आपका आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात आपको विभाग द्वारा सूचना भेज दी जाएगी। आवेदक लाभार्थी को मात्रा 10% – दस प्रतिशत सुरक्षा धनराशि यानी सिक्योरिटी डिपॉजिट – Secruity Deposit के रूप में विभाग को देना होगा।

एलपीजी वितरक चयन हेल्‍पलाइन नंबर

For any Complaints/Queries
Write us on [email protected]

प्रधानमंत्री योजनाओं हेतु यहाँ क्लिक करें

18 thoughts on “एलपीजी वितरक चयन पंजीकरण 2023 | LPG Dealership Registration Form”

  1. Sir m.p ke liye vecency to nikli hi lekin usme hamare balaghat jile ke liye ni nikli…to my janna chata hu ki myne rajestresan to kar diya hi lekin my jis gav me lena chata hu vaha ki vecency kyse niklegi.kya vo rajestesan dhek ke vecency nikalte hi ya apne hisab se nikalte hi..our ham jaha lena chate hi vahi ki nikalenge ya kysa karenge..thoda detal me samjhaye mujhe..

  2. yadi ham jis sthan par dealership chahte hai,wahan hamara apna aawas na ho to klya hame dealership milega
    jaise ki ham rent par aawas/ghar le rakkha hai to waha pe milega ya nahi

  3. Hello Sir,
    me dilarship lene chahata hu lekin kuch frod ki vajah se me dilarship nahi le pa raha hu isaliye aap mere mo. Nu. 7073932541 ya fir mail “[email protected]” par aap apana sujav deve
    Ratan singh Solanki

  4. Sir muje apne gav me dilarsip chaiye to uske liye news papar bhi patakbata hu denikbaskar par abhi tak hamare gav berasiya road par abhi tak kuch bhi vacancy nahi nikli hai to uske liye kiya karna kuch jaankari dijiye kiya kare is road par agency ke liye kiya karna hoga aap hame bataiye

    1. आप एलपीजी गैस वितरक चयन के अंतर्गत मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार की गैस एजेंसी या डीलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
      (1st) सबसे पहला प्रकार है शहरी वितरक या अर्बन डिस्ट्रीब्यूटर - Urban Distributor जिसके अंतर्गत एलपीजी गैस एजेंसी धारक केवल शहरी इलाकों में गैस सिलिंडरों डिलीवरी की स्वीकृति प्राप्त करता। 
      (2nd) इसी में दूसरा प्रकार होता है ररवन वितरक या इंग्लिश में कहें तो Reversal Distributor जिसके अंतर्गत एलपीजी गैस डीलरशिप धारक शहरी - Urban और ग्रामीण - Rural दोनों प्रकार के इलाकों में गैस सिलिंडरों वितरण हेतु स्वीकृति प्राप्त करता है। इसके लिए एक शर्त यह भी है की एजेंसी धारक केवल उन्हीं परिवारों को सिलिंडर दे पायेगा जिनके घर शहरी क्षेत्र के आस-पास 15 किलोमीटर के दायरे में हों।
      (3rd) इसमें अंतिम और तीसरा प्रकार होता है ग्रामीण वितरक यानी की Rural Distributor जिसमें एलपीजी गैस डीलरशिप धारक केवल ग्रामीण क्षेत्रों - Rural Area में ही अपनी एजेंसी से सिलिंडर सप्लाई करने की अनुमति प्राप्त करता है।

      धन्यवाद-
      टीम गवर्नमेंट प्रोसेस

  5. Pradip kunar yadav

    Hello sir
    Hp gas agency lena jahta hu address – Village -khajuri post- masharkh dist – Saran bihar pin code- 841417 please call me 9990895087

  6. hello sir me mere gavo me indane lpg gas agency khol na chata hu to sir kya ap mera help karskte ho
    please giud me

    vijay ahir

  7. सुदर्शन हनुमंत काळे

    मला ग्रामीण भागात एन्सजी पहिजे आहे कृपया महिती हवी आहे

  8. Ipg gas agency form kis samay par bharna hoga. Lpg ki agency jis jagah gaon me chahiye yah kaise pata hoga . Krupya apani roy dijiye taki agency lene hame suvidha ho.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top