राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, (Kisan Rin Vitran Yojana) रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana or Paperless Crop Loan in hindi | राजस्थान सहकारी समिति किसान ऋण वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन | Kisan Rin Vitran Yojana Apply | Kisan Rin Vitran Yojana Registration | राजस्थानकिसान ऋण वितरण योजना  पंजीकरण

नमस्कार मित्रो, यदि आप राजस्थान के रहने वाले किसान या किसान के परिवार से हो तो यह पोस्ट आपके लाभ के लिए ही है। जैसा की राजस्थान के किसानों की दयनीय स्थिति किसी से भी नहीं छुपी है। राजस्थान सरकार ने एक नई योजना के साथ किसानों को प्रोत्साहित करने की स्कीम बनाई है। राजस्थान का सहकारिता विभाग सहकारी फसली ऋण पोर्टल के जरिए ऋण वितरण की शुरूआत करने जा रहा है। यह व्यवस्था 3 जून से लागू होगी और ऐसा प्रयास करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।इस योजना के तहत राजस्थान के किसान अपनी खेती में सुधार करने के लिए आसानी से लोन की प्राप्ति कर सकेंगे।

राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना 2023

राजस्थान में अब तक किसानों को सहकारी फसली ऋण की प्रक्रिया को सहकारी समितियों और बैंकों के जरिए संपन्न किया जाता था। लेकिन अब सहकारी समिति के सदस्य किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं बहुउद्देशीय कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों के माध्यम से दिए जाने वाले फसली ऋण का वितरण पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया हैं। राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि फसली ऋण वितरण की नई योजना के बाद स्थानीय स्तर पर होने वाली गड़बड़ियां और सहकारी समितियो की मनमानी खत्म हो जाएगी और जो भी पात्र है, उसे आसानी से कर्ज मिल सकेगा।

Rajasthan Kisan Rin Vitran Yojana  2023 Highlights

नाम किसान ऋण वितरण योजना
लांच की है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
लांच हुई जून 2019
लाभ मिलेगा किसानों को
एप्लीकेशन मोड ओनलाइन पोर्टल
योजना की देखरेख करेंगे राजस्थान कृषि और किसान कल्याण विभाग

राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना

नई व्यवस्था के तहत किसान को सहकारी समिति या ई-मित्र केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। Kisan Rin Vitran Yojana पंजीयन बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। बायोमैट्रिक सत्यापन के पश्चात् किसान को डिजीटल मेम्बर रजिस्टर (डीएमआर) दिया जाएगा और इसी के जरिए ऋण का वितरण किया जाएगा। इस व्यवस्था को आधार से भी लिंक किया गया है, इसलिए इसमें किसी तरह गडबडी की गुंजाइश नहीं रहेगी और सम्बन्धित व्यक्ति को ही कर्ज मिलेगा।

पंजीयन के दौरान ही किसान का पिछला रिकार्ड भी आ जाएगा और यह पता चल जाएग कि वह पहले डिफाल्टर तो नहीं रहा है। किसान का पंजीयन होने पर उसके अधिकृत मोबाइल पर मैसेज से सूचित किया जाएगा तथा रसीद दी जाएगी। जिस पर यूनिक आवेदन पत्र क्रमांक अंकित होगा। इस क्रमांक का उपयोग किसान द्वारा भविष्य में समिति, बैंक से व्यवहार या सेवा के लिए कर सकते है।

राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना की मुख्य विशेषताएं-

  • कृषि में विकास :- राजस्थान सरकार की यह योजना राजस्थान के किसानों के कंधे से वित्तीय बोझ कम कर देगी । राज्य की यह योजना कृषि के विकास में बहुत बड़ा योगदान देगी।
  • बैंकों से ऋण :- इस योजना के तहत सहकारी बैंकों से किसानों को ऋण प्रदान किया जाएगा। सहकारी बैंक द्वारा किसान के सभी दस्तावेजों की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन :- राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ 3 जून 2019 से ऑनलाइन वेब पोर्टल पर कर दिया गया है।
  • निर्धारित चरण :- राज्य सरकार द्वारा इस योजना के कुछ चरण निर्धारित किए गए हैं जिसके तहत पहले चरण में उन किसानों का आवेदन पत्र भरा जाएगा, जो नियमित रूप से अपने ऋण का भुगतान करते आए हैं। दूसरे चरण के नामांकन के लिए उन किसानों को चुना जाएगा जो अपने भुगतान के कुछ चरणों से चूक गए हैं।
  • अनुमानित संख्या :- Kisan Rin Vitran Yojana का वृहद विस्तार किया गया है जिसके चलते पहले चरण में लगभग 25 लाख किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • कम ब्याज :- राजस्थान सरकार द्वारा इस बात का भरोसा किसानों को दिलाया गया है। कि उन्हें अधिक ब्याज राशि को लेकर चिंतित होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। इस योजना द्वारा ऋण कम ब्याज की दरों पर उपलब्ध होगा।

किसान ऋण वितरण योजना पात्रता और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आवासीय :- जो किसान अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत कराना चाहता है उनके पास उनके कानूनी आवासीय दस्तावेज होने अति आवश्यक है। पंजीकरण के दौरान इस कानूनी आवासीय दस्तावेज़ की एक फोटो कॉपी जमा की जाएगी।
  • पंजीकरण कार्ड :-योजना में उन किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा जो पहले से खेती में ही लगे हुए हैं। उनके पास किसान पंजीकरण कार्ड होना अति आवश्यक है।
  • सहकारी समिति के सदस्य:- इस योजना के तहत उन किसानों को भी सुविधा उपलब्धि कराई जाएगी जो किसी सहकारी समिति के सदस्य हों। ऐसे आवेदकों के लिए आवश्यक है कि वे अपनी पंजीकरण समिति सदस्य के पत्र की फोटो कॉपी जमा कराए।
  • आईडी प्रूफ :- Kisan Rin Vitran Yojana आवेदन पत्र में पंजीकरण के दौरान किसान का राशन कार्ड, आधार कार्ड या आईडी प्रूफ की एक फोटो कॉपी होना बहुत जरूरी है।
  • बैंक विवरण :- किसान के उस बैंक खाते का विवरण होना अति आवश्यक है जिसमें ऋण की राशि का स्थानांतरण किया जाना है। आपके बैंक खाते में आपका नाम खाता संख्या और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करना अति आवश्यक है।

राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण आवेदन पत्र कैसे प्राप्त करें-

  • राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए एक वेबसाइट पोर्टल जारी की है जिसके जरिए किसान आसानी से अपना आवेदन भर सकते हैं। पोर्टल पर जाने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।

KISAN-RIN-VITRAN-PORTAL

  • अब इस वेबसाइट पोर्टल पर पंजीकरण के बाद किसानों को ईमित्र के पास या किसी समिति में जाना होगा।ईमित्र पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

REGISTRATION-ON-E-MITRA-Kendra

Kisan Rin Vitran Rajasthan registration
Kisan Rin Vitran Rajasthan registration
  • इन समिति केंद्र में किसान के सभी दस्तावेज़ों की बायोमैट्रिक्स जांच होगी। उनके सभी आईडी प्रूफ और उनसे जुड़े सभी दस्तावेज़ों की गहन जांच करने के बाद ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • दस्तावेज़ों की पूरी व गहन जांच एजेंटों को इस बात की प्रमाणिकता प्रदान करेगा कि वह किसान ऋण प्राप्त करने के लिए सक्षम है या नहीं।

Click Here

यह भी पढ़ें – राजस्थान सम्पर्क टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (Click Here)

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते है की आपको हमारा आर्टिकल “किसान ऋण वितरण योजना  / Kisan Rin Vitran Yojana ” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या सवाल पूछने हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट के माध्यम से लिख सकते हैं। हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे।

6 thoughts on “राजस्थान किसान ऋण वितरण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, (Kisan Rin Vitran Yojana) रजिस्ट्रेशन फॉर्म”

  1. Sir
    Me MANGLA Ram & Chigna Ram vill.Bansed Parbatsar Nagaur mene coprative me Fasal ke liye loan apply kiya tha online but mere ko kisi bhi type ki information nhi h loan pass hua h ya nhi mob. 9649406730 Email Id [email protected]
    Sir please help me

  2. Shivnarayan Chandana

    सर मैंने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रखी है तो क्या मैं समिति से फसली ऋण ले सकता हूं

  3. बाबुलाल बिश्नोई

    नमस्कार
    मुझ प्राथी को अल्पकालीन फसलीी लोन लेना है मेरी कृषी भुमी ग्राम पंचायत होथीगांव के राजस्व गांव शिवपुरा में आई हुई है पहले मुझे फसली लोन मिला था अभी 2019 के बाद यह कहकर मना कर दिया गया कि आप अपने गांव कि सहकारी समिति से अल्पकालीन फसली लोन ले सकते हैं अभी शिवपुरा होथीगांव से फसली लोन नही मिलेगा जबकी हमारे गांव पुर में सहकारी समिति है भी नहीं , फिर मुझे अल्पकालीन फसली लोन कहा और केसे मिलेगा जानकारी प्रदान करावे

  4. Sir village Ramkhera post jatwara th. Piplda dist kota Rajasthan 325009
    23 Jun 2021 ko avedan Kiya tha but abhi tak loan nhi Mila ye lab tak milega
    Online registration no.-BL07265504

  5. Maine gss Jatwara me do bar aavedan Kiya hai.
    Par mujhe ab Tak sadsya nahi banaya gaya hai. Main kis tarah se sadsya ban sakta hu.
    Kripya update Kate.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top