मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना मध्यप्रदेश 2023: पंजीकरण

CM Khushal Naunihal Madhya Pradesh in hindi | खुशहाल नौनिहाल योजना क्या है? | Khushal Naunihal Yojana Form

नमस्कार मित्रों, आज हम आपके लिए मध्यप्रदेश सरकार की जल्द ही शुरू होने वाली “मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना” की जानकारी लेके आएं है। अब एमपी सरकार राज्य में भिखारियों (भीख मांगने वाले बच्चों) और अनाथों के लिए MP CM Khushal Naunihal Yojana शुरू करने जा रही है। इस सरकारी योजना के तहत, मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य में उन बच्चों का समर्थन करेंगे। उन्होंने एक बैठक के दौरान बताया कि यह पहल अनाथ और बेसहारा बच्चों के भविष्य को बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना के माध्यम से सीएम अब अनाथ और बेसहारा बच्चों के ‘पिता’ बनेंगे।

अर्थात मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम खुशहाल नौनिहाल योजना के माध्यम से यातायात संकेतों और सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों और बाल श्रमिकों को गोद लेंगे और न केवल उनके भविष्य की देखभाल करेंगे, बल्कि शिक्षा और भोजन भी सरकार द्वारा बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत, सरकार ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं। अभी के लिए, राज्य की राजधानी भोपाल से मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना शुरू की जाएगी और इसके तहत ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने वाले और अनाथ बच्चों को बचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना मध्यप्रदेश 2023

मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना के अंतर्गत अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए की अब से उनके किसी भी जिला क्षेत्र में कोई भी बच्चा भीख मांगता हुआ नजर ना आए। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही संबंधित अधिकारी की होगी। सरकार के इस कदम से मानव तस्करी और ऐसे गिरोह जो बच्चों को अपंग बना कर उनसे भीख मंगवाते हैं उन पर रोक लगेगी।

योजना का  नाम CM Khushal Naunihal Yojana
लॉंच तिथि   2019
राज्य   मध्य प्रदेश
लॉंच किसने की मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा
लाभार्थी  अनाथ बच्चे
आधिकारिक पोर्टल   अभी उपलब्ध नहीं
हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं

खुशहाल नौनिहाल योजना का उद्देश्य-

खुशहाल नौनिहाल योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के अनाथ व वे सभी बच्चे जो सड़कों पर या अन्य कंही भीख मांगते है। उनके जीवन की सुरक्षा व उन्हें एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए मदद करना है।

  • यह योजना मासूम अनाथ बच्चों के लिए शुरू की जा रही है जिससे उन्हें एक बेहतर जीवन मिल सके बच्चे अपने बचपन से ही अगर सही दिशा की तरफ अग्रसर होंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा।
  • इसी दिशा में कार्यरत रहते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशहाल नौनिहाल योजना का शुभारंभ किया।
  • माना जा रहा है अगर इस तरह की योजना प्रदेश में शुरू की जाएगी तो क्राइम रेट भी कम होगा और बच्चे विभिन्न प्रकार की गलत गतिविधियों से दूर होंगे और उनका भविष्य उज्जवल होगा।

इसे भी पढ़ें: MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार ऑनलाइन पंजीयन

मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना के लाभ-

मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना के लाभ निम्नलखित प्रकार से हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान की जाएगी जिससे उनका भविष्य बन सके और वे पढ़ लिखकर कमाने लायक हो सके
  • साथ ही अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते।
    योजना के अंतर्गत बच्चों के भोजन का भी ध्यान रखा जाएगा ताकि वह अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें, क्योंकि अगर बच्चों के पास उचित भोजन नहीं होता है तो उनको मेहनत मजदूरी अथवा भीख मांगने जैसा कार्य करना ही पड़ता है लेकिन अगर उनके पास दो वक्त का खाना होगा तो वह पढ़ने के प्रति जागरूक होंगे।
  • योजना के अंतर्गत इन अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिया जाएगा और सभी तरह की सुविधाएं जो कि इस योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही हैं, वे उन बच्चों को प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: MP CMO Helpline – मप्र मुख्यमंत्री कमलनाथ हेल्पलाइन नंबर

Madhya Pradesh Khushal Naunihal Yojana की विशेषताएं-

 खुशहाल नौनिहाल योजना की निम्न विशेषताएं हैं:

  1. योजना से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए की अब से उनके किसी भी जिला क्षेत्र में कोई भी बच्चा भीख मांगता हुआ नजर ना आए। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही संबंधित अधिकारी की होगी।यदि ऐसा हुआ तो अधिकारियों पर कारवाही हो सकती है।
  2. सीएम खुशहाल नौनिहाल योजना के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल व सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चे और बाल मजदूरी करने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री कमलनाथ गोद लेंगे और उनकी पढ़ाई लिखाई और भविष्य पर ध्यान देंगे।
  3. इस योजना के तहत बेसहारा बच्चो का ना सिर्फ भविष्य संवारा जाएगा, बल्कि पढ़ाई-लिखाई से लेकर खाने पीने का इंतजाम भी सरकार द्वारा किया जाएगा।
  4. सरकार के इस कदम से मानव तस्करी और ऐसे गिरोह जो बच्चों को अपंग बना कर उनसे भीख मंगवाते हैं उन पर रोक लगेगी।

नोट – मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना के तहत जगह-जगह पर जागरूकता अभियान भी चलाये जाएंगे और मप्र सरकार, गैर सरकारी संगठन (NGO) से भी अपील करेगी की वो भी इस अभियान का हिस्सा बने।

एमपी सीएम खुशहाल नौनिहाल योजना पंजीकरण प्रक्रिया-

MP CM Khushal Naunihal Yojana Registration Process – खुशहाल नौनिहाल योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अभी तक आवेदन/पंजीकरण फॉर्म और प्रोसैस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं। इस योजना का लाभ अनाथों को मिलेगा। अब इसमे पंजीयन होगा या नहीं अब तक नहीं बताया। अगर इस से संबंधी कोई जानकारी मिलती हैं तो हम तुरंत अपने आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। इसके लिए आप हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के साथ जुड़े रहें।

Click Here

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश | पंजीकरण फॉर्म

प्रिय पाठकों, आज हमने यहां आपको “मुख्यमंत्री खुशहाल नौनिहाल योजना मध्यप्रदेश (Mukhyamantri Khushal Naunihal Yojana MP 2023)” की सभी जानकारी दी हैं। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल हैं तो हमे नीचे कमेंट में लिख भेजिए, हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं की सबसे पहले अपडेट पाने हेतु हमारी वेबसाइट www.yojanaformpdf.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Tags related to this article
Categories related to this article
सरकारी प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top