जिला उद्योग केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Jila Udyog Kendra Loan Scheme 2023 | jila udyog kendra loan 2023 form pdf
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वकाक्षी योजना की जानकारी लेकर आये है। जो जिला उद्योग केंद्र से लोन लेने के बारे में है। जैसा की आप सभी जानते हैं की लगातार बढ़ रही आबादी के चलते देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक हो गई है। सरकार द्वारा भी कई प्रयास किये जा रहे हैं कि देश के सभी बेरोजगार नागरिकों के पास रोजगार हो। इसके लिए सरकार ने लोगों को उनके रोजगार में मदद करने के लिए लोन की सुविधा देने की एक योजना बनाई है। ताकि वे लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 (Jila Udyog Kendra Loan Scheme):
नाम | जिला उद्योग उद्योग केंद्र लोन योजना |
योजना का लांच | सन 2017 |
योजना की शुरूआत | केंद्र सरकार द्वारा |
प्रकार | MSME लोन योजना |
संबंधित मंत्रालय | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय |
अधिकारिक वेबसाइट | https://udyogaadhaar.gov.in/ |
MSME Champion Portal | Click Here |
जिला केंद्र लोन योजना का उद्देश्य-
इस योजना के उदेश्य विशेषताएँ निम्न प्रकार से हैं:
- बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना एवं उनके व्यवसाय में उनकी मदद करना।इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं, ताकि देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके।
- Jila Udyog Kendra Loan Scheme में लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कही जाने की आवश्यता नहीं वह घर पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बेहतर ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है।
- इस योजना के तहत उन लोगों को लोन प्रदान किया जायेगा जोकि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, या अपने व्यवसाय को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।
- इस लोन योजना में लाभार्थियों को 10 से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त हो सकता है। जिसमें 25 लाख रूपये तक का लोन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए एवं 10 लाख रूपये तक का लोन व्यापारी क्षेत्र के लिए निर्धारित है। इसका इस्तेमाल वे केवल अपने रोजगार के लिए ही कर सकते हैं।
- जैसा आप जानते है की जब भी बैंक से लोन लिया जाता है, तो कुछ ब्याज के साथ उसे बैंक को लौटना भी पड़ता है। इसी प्रकार योजना के तहत लोन लेने के बाद आवेदको को 7 साल की अवधि में लोन चुकाना होगा और साथ ही इसमें उन्हें केवल 4% ब्याज चुकाना होगा।
उद्योग केंद्र लोन योजना के लाभ-
इस लोन योजना के लाभ निम्नलिखित है:
- बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन :- इस लोन योजना से देश के जितने भी बेरोजगार युवा हैं उन्हें रोजगार मिल सकता है। क्योंकि इस योजना में दिए जाने वाले लोन से वह अपना व्यवसाय स्थापित करेंगे और अपने व्यवसाय में वे दूसरे बेरोजगारों को कर्मचारी के रूप में भी रखेंगे, इससे सभी बेरोजगारों को प्रोत्साहन के साथ ही रोजगार मिल सकता है।
- स्वरोजगार को बढ़ावा :- केंद्र सरकार ने इस योजना को इसलिए भी शुरू किया हैं। ताकि देश में स्वयं के रोजगार उत्पन्न हो। ताकि किसी को किसी पर निर्भर न होना पड़े, और देश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकें।
- उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा :- इस योजना में सभी तरह के उद्योगों को शामिल किया गया है चाहे वह सूक्ष्म हो, लघु हो या मध्यम हो। अतः इन उद्योगों को शुरू करने वालों की संख्या में वृद्धि होने से उद्योग के क्षेत्र का विकास होगा और साथ ही उसे बढ़ावा भी मिलेगा।
- नये उद्योगों की पहचान :- जब लोग लोन लेने के लिए नये – नये उद्योगों को लायेंगे तो इससे नये उद्योगों की पहचान भी होगी।
- समय की बचत :- जब आप कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसमे कुछ प्रयासों जैसे अनुमति लेना, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और सब्सिडी लेना आदि में बहुत समय लगता है किन्तु जब आप लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करेंगे तो उसके साथ में ही आपके ये काम भी हो जायेंगे, जिससे आपके समय की बचत होगी।
- ग्रामीण एवं हस्तशिल्प संबंधी उद्योगों का विकास :- इस लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन से लोग घर पर हस्तशिल्प से संबंधित व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी कई सारे व्यवसाय शुरू किये जा सकते हैं।
जिला उद्योग लोन के लिए पात्रता मानदंड-
- आयु सीमा :- इसके लिए आवेदन 18 साल की उम्र के ऊपर के लोग ही कर सकते हैं।
- बीपीएल कार्डधारक :- पैसों की कमी के कारण ही लोग रोजगार शुरू नहीं कर पाते हैं, और यह अधिकतर गरीब लोगों में होता है. अतः जिसके पास बीपीएल कार्ड हैं वे लोग इस योजना के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- उद्योग क्षेत्र :- आप केवल उद्योग बोर्ड, गाँव उद्योग बोर्ड, हस्तशिल्प, हैण्डलूम, रेशम और कॉयर उद्योग आदि के अंतर्गत आने वाले व्यापार एवं मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय शुरु कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: MSME Sathi Loan App – यूपी लोन मेला ऑनलाइन आवेदन
Required Documents for Jilla Udyog Kendra Loan Scheme:
- आधार कार्ड :- आपका व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको अपने व्यवसाय को उद्योग आधार के अंतर्गत रजिस्टर करना आवश्यक हैं, इसमें आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी इसलिए यह होना आवश्यक है।
- पासपोर्ट-साइज़ फोटो :- लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए आपके पास पासपोर्ट-साइज़ की फोटो होना भी आवश्यक है।
- पैन कार्ड :- जब भी आप अपने व्यवसाय से संबंधित लोन लेते हैं या बैंक में खाता खुलवाते हैं तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. अतः लोन के लिए आवेदन करते समय यह भी लगाना होगा।
- आवास प्रमाण पत्र :- केंद्र सरकार द्वारा जिस भी योजना की शुरुआत की जाती है। वह केवल देश के निवासियों के लिए होती हैं, इसलिए आवश्यक है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता के पास उनका आवासीय प्रमाण पत्र हो।
- बैंक पासबुक :- बैंक से लोन केवल उन्हें दिया जाता है जिनका बैंक में खाता होता है इसलिए आवेदकों को यह साबित करने के लिए कि उनका बैंक में खाता है उनके पास बैंक पासबुक होना अनिवार्य है।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट :- यदि आप किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन ले रहे हैं, तो आपको अपने व्यवसाय की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर बैंक में दिखानी होगी। तभी आपको इसके लिए लोन दिया जा सकता है।
जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
यदि आप अपने व्यवसाय के लिए इस योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं। तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े:
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले उद्योग आधार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको यहां आपना आधार कार्ड नंबर और साथ में अपना नाम इंटर करना होगा। “Generate OTP” पर क्लिक करें।
- आपके उस मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आयेगा जोकि आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। यह एक ओटीपी नंबर होगा, इस ओटीपी नंबर को आप यहाँ टाइप करें और फिर “Validate” बटन कर क्लिक कर दें।
- अब आपके स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म शो होगा। उसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारी आपकी स्वयं की, आपके व्यवसाय की, आपके बैंक खाते से संबंधित एवं इसी तरह की अन्य जानकारी होगी, जिसे आपको सही से भरना होगा।
- अंत में आपको फॉर्म जमा करना है। इसके लिए आपको नीचे एक “Submit” बटन दिखाई देगा। साथ ही जिले के उद्योग केंद्र का नाम दिया हुआ होगा, जहाँ से आपको लोन मिलेगा। आप वहां जाकर भी संपर्क कर इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अब आपको नीचे एक एकनॉलेजमेंट नंबर के साथ एक ‘Receipt’ शो होगी।आप उसका प्रिंट निकाल लें, जिसक उपयोग बाद में हो सकता है। इस तरह आपकी लोन के लिए आवेदन की प्रकिर्या पूर्ण हो जायेगा।
MSME को मिलेगा 3 लाख करोड़ का गारंटी फ्री लोन
यह भी पढ़े: Corona Relief Package – पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना 2023
Hmara obc hi hai pr rashan card nhi hai to kya hmko lon nhi mil skta h
Want to start small unit of garden manufacturing plant, need semple project report,and other things…
Mere ko bi lon Lena chata hu sir milgayega Kya
Sair hamne menewfekcharing pepar cap and plet chalu kardiya h pr lon lene ke liye hamare bank menejar jamin ka dastawej mag rahe h lon lene ke liye hame dastabej dena hoga kirpaya batane ki kirpa kare keyki hmne to pahle hi 7lal nivestment kar diya h ab 1.20lak kah se laye
आपका ओफिस काहा हैं अलवर जिला में
quotation pe Kitne % Ka loan pass Hoga?
subsidy kitni milegi?
Name: Nimesh kumar
Email ID: [email protected]
Toss ki factory dalne ke liye loan chahie.
Sabsidi kitni milegi?
Nimesh Kumar
Sabsidi kitni persentege milegi ?
Paper cup machine lagane ke liye 7 lakh rupye Ka loan Chahiye OBC ME AATE HAI
karobar bdhane k liye loan chahiye
Sir mai Delhi se Aya hu koyi rojgar dilaye please
वायर मेस मशीन (तार जाली बनाने के लिए) लगानी है लोन लेना चाहता हू
वायर मेस मशीन (तार जाली बनाने के लिए) लगानी है लोन लेना चाहता हू
रतनलाल माली (9414008005)
sir Gujarat me y Bandhan hay Kheda jilla me Kay nadiad
क्या आप खेती खरीदने के लीयेललोन देते है ।
I don’t find my bank name in online portal of udyog vibag , bank name – sbi korkaghat godda dist godda,jharkhand IFSC code_SBIN0008736
Laghu Udyog chahiye
100000rs.hamko loan chahiye arjent Naresh Tomar
Muje dukan Ke liye loan melega
Setu kendra dalneke lie loan de sakte hai kya
Pradhanmantri rojgar sarjan Yojana mein aavedan karne ki ki tithi kya hai
मेराउद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 2016में हुक था मुझे श्रम मंत्रालय भारत सरकार से
आर्टिशन आईडी मूर्ति कला के लिए मिली है उद्योग आधार के अलावा हैन्ड क्राफ्ट का एक उद्योग भी स्वयं के पैसे से शुरु कियक जिसक भी रजिस्ट्रेशन है धन के अभाव में मै अपना कार्य कर नहींं पा रहा हूँ ।क्या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से लोन लेने के लिये इस प्रक्रिया से लोन
मिल सकता है जिससे मै अपने सीमेंट की मूर्तियों सजाबट की सामग्री निर्माण के कार्य को बडे उद्योग को चला सकूं ।।
Mera lal card or BPL no..bhi hai kya hmko loan mil sakta hai