jharkhand Mukhyamantri Rajya Vridhavastha Pension Yojana Apply | मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना झारखंड ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Rajya Vridhavastha Pension Yojana Jharkhand Application Form | झारखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभार्थी लिस्ट
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “झारखण्ड वृद्ध पेंशन योजना” की जानकारी देंगे। वृद्धावस्था पेंशन स्कीम एक ऐसी योजना है जिसे झारखण्ड सरकार ने राज्य के वृद्धजनों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है I इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड राज्य के वृद्धजनों को एक अच्छा जीवन देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है | इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाने वाले सभी वृद्धों को हर माह 500 रुपये की पेंशन दी जाएंगी। वर्ष की संपूर्ण पेंशन साल में दो किश्तों में आवेदक के खाते में डाली जाएगी I इस सुविधा से न सिर्फ वृद्धों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
वृद्धजन या वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत आवेदक की आयु कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए। उसके बाद ही सामाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन योजना के तहत पंजीकरण हो सकता है। नीचे हम आपको Jharkhand Old Age Pension Scheme Application Form | Check Vridha Pension Status & List In Hindi | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना झारखंड लाभार्थी सूची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
वृद्धा पेंशन लिस्ट इन झारखण्ड 2023
Jharkhand Old Age Pension Scheme List – झारखण्ड वृद्ध पेंशन योजना के शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई I हम सभी जानते है की वृद्धावस्था में कई समस्याओं का सामना करना होता है | वृद्ध शारीरिक रूप से तो कमजोर होते ही है, साथ ही उन्हें कई बार आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है I कई बार उन्हें अपनी पेंशन पाने के लिए भी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन इस योजना के चलते अब वे अपनी पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है I साथ ही अब वे किसी पर बोझ नहीं होंगे I
योजना का नाम | Jharkhand Old Age Pension Scheme |
घोषणा | झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा |
मुख्य लाभार्थी | राज्य के सभी वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पार कर गए हो |
लाभान्वित क्षेत्र | संपूर्ण झारखण्ड |
सम्बंधित लिंक | http://jhr2.nic.in/rtgs/service |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | 1800-3456-538 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड |
Jharkhand Old Age Pension से मिलने वाले लाभ-
- वृद्धों को अब हर माह 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी I
- पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्यूंकि अब आवेदन का माध्यम ऑनलाइन हो गया है I
- अब वृद्ध किसी पर बोझ नहीं होंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Ration Card List – झारखंड राशन कार्ड लिस्ट
झारखण्ड वृद्ध पेंशन योजना के लिए पात्रता (योग्यता)-
- आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए I
- उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वह किसी सरकारी नौकरी से रिटायर नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं होना चाहिए I
- आवेदक के पास कोई अन्य आय का स्त्रोत नहीं होना चाहिए I
- Vridha Pension Yojna के लिए सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे (BPL) वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है I
- इस योजना के लिए केवल वह व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो।
- आवेदक का खाता किसी भी राष्ट्रीय बैंक में होना आवश्यक है।
वृद्धा पेंशन योजना झारखण्ड 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport-size Photograph)
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (Bank Passbook)
- झारखण्ड का मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
इसे भी पढ़ें: झारखंड जाति प्रमाण पत्र | ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
झारखण्ड वृद्ध पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म-
Jharkhand Old Age Pension Scheme Online Application Form – सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक http://jhr2.nic.in/rtgs/service पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक वेबसाइट खुलेगी, जिसमे से आपको “New Registration” के ऑप्शन को चुनना होगा।
- आपको अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद, आपको अपना जरुरी विवरण जैसे ब्लॉक, जिला, आदि भर कर Login करना होगा।
- लॉग-इन करने के बाद, आपको अपना फॉर्म सावधानीपूर्वक भरकर आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- अंत में आप Vridha Pension Yojana आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हो।
आवेदन फॉर्म जमा होते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Registration Number आएगा, जिसे आपको संभाल के रखना होगा। यह भविष्य में आपको अपने पेंशन की आवेदन स्थिति देखने के काम आएगा। आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कर सकते हो या फिर नजदीकी CSC Center से भी आवेदन कर सकते हो।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस देखें-
Track Social Security Pension Application Status – सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद, “Know Your Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपनी पंजीकरण संख्या एवं ब्लाक भरकर ‘Search’ बटन में क्लिक कर दे। इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हो। पेंशन हर छः माह में दो-दो किश्तों में आवेदक के खाते में डाली जाएगी। हर माह की पेंशन राशि 500 रुपये होगी।
Download: Jharkhand Old Age Pension Application Form PDF
यह भी पढ़ें: ई-कल्याण झारखंड छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
SIr,
Kindly please let me know how the application for a pension flows from the beneficiary to the approving authority. Also, I would like to know what is the timeline to accept/ reject a pension application (if there is any), how an applicant could track his/ her application and in case of any grievance, where the applicant should go to lodge complaint.