Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023: Apply Online, Last Date, Eligibility

Online  Jharkhand e Kalyan Scholarship Scheme Application Form | Jharkhand e Kalyan Scholarship In Hindi | ई कल्याण छात्रवृति पोर्टल | Jharkhand e Kalyan Scholarship Scheme

ई-कल्याण छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्र और छात्राओं के शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस योजना के तहत उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जिससे गरीब छात्र पैसे की कमी के चलते अपनी पढाई बीच में ही न छोड़े। झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना स्थिति और अंतिम तिथि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ई-कल्याण झारखण्ड छात्रवृत्ति योजना 2023

झारखण्ड सरकार द्वारा SC / ST / OBC के छात्रों को स्कूल एवं कॉलेज की पढाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | जिससे वे अपनी आगे की पढाई अच्छे से कर पाएँगे I इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है | इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपनी आगे की पढाई पूरी कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत छात्रों को किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में प्रवेश लेने पर झारखण्ड सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ कोई भी झारखण्ड के मूल निवासी उठा पाएँगे I

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Ration Card List – झारखंड राशन कार्ड लिस्ट

झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति की लिस्ट-

S/No छात्रवृत्ति /Jharkhand Scholarship SCHOLARSHIP PROVIDER NAME
1 e-Kalyan Jharkhand Scholarship / STATE POST-MATRIC SCHOLARSHIP / झारखण्ड पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति SCHEDULED TRIBE, SCHEDULED CASTE, MINORITY AND OTHER BACKWARD CLASS WELFARE DEPARTMENT OF JHARKHAND
2 BCCL KE LAAL BCCL KI LADLI JHARKHAND SCHOLARSHIP / BCCL के लाल एवं BCCL की लाडली छात्रवृत्ति BHARAT COOKING COAL LIMITED
3 CCB Scholarship Scheme Jharkhand COMBINED COUNCELING BOARD

ई-कल्याण झारखण्ड छात्रवृत्ति के लिए पात्रता-

S/No SCHOLARSHIP NAME CATEGORY ELIGIBILITY
1 झारखण्ड पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप / e-Kalyan Jharkhand Scholarship Scheme SC/ST/OBC
  • जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम है (SC / ST) तथा 1.5 लाख से कम है (OBC)
  • जिन्होंने 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो
2 BCCL के लाल एवं BCCL की लाडली स्कॉलरशिप झारखण्ड / BCCL Ke Laal or Ladli Scholarship Scheme सभी के लिए
  • जो BCCL के कर्मचारी है।
  • जिनकी पारिवारिक आय 6 लाख से कम हो।
  • जो 25 KM के क्षेत्र के अन्दर ही रहते हो।
  • बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक हो।
3 CCB Scholarship Scheme सभी के लिए पिछली कक्षा की परीक्षा 50% अंको से उत्तीर्ण

e-Kalyan Jharkhand Scholarship आवेदन की प्रक्रिया-

S/No SCHOLARSHIP NAME HOW TO APPLY
1 e-Kalyan Jharkhand Scholarship / STATE POST MATRIC SCHOLARSHIP
  • सबसे पहले दिए गए लिंक https://ekalyan.cgg.gov.in/ पर जाएँ:
  •  उसके बाद, ‘SCHOLARSHIP REGISTRATION” के ऑप्शन को चुने।
  • पूछी गई जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर दे।
2 BCCL के लाल एवं BCCL की लाडली स्कॉलरशिप झारखण्ड / BCCL KE LAAL EVAM BCCL KI LADLI SCHOLARSHIP JHARKHAND निम्नलिखित पते पर जाकर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है:

AREA GM OFFICE OF BCCL (BARORA BLOCK 2 GOVINDPUR, KATRAS, SIJUA, KUSUNDA, BUSTACOLLA, LODNA, WJ/EJ/CV) AND HRD KALYAN BHAVAN JAGJEEVAN NAGAR, DHANBAAD

3 CCB SCHOLARSHIP / CCB छात्रवृत्ति
  • दिए गए लिंक https://ccbnic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें:
  • अब आपके सामने एक वेबपेज खुलेगा, जिस पर आपको “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद, संपूर्ण फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अब जमा किये गए फॉर्म का प्रिंट-आउट निकालकर संभाल कर रख लें।

विभिन्न छात्रवृत्तियों के अंतर्गत मिलने वाले लाभ-

  • e-Kalyan Jharkhand Scholarship के तहत 7,500 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति सीधे छात्र के बैंक खाते में आएगी I
  • BCCL के लाल एवं BCCL की लाडली स्कॉलरशिप – फ्री हॉस्टल एवं कोचिंग की सुविधा के लिए है।
  • CCB स्कॉलरशिप के तहत 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप छात्रों को मिलेगी I

इसे भी पढ़ें: झारखंड जाति प्रमाण पत्र | ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

e-Kalyan Jharkhand Scholarship आवश्यक दस्तावेज-

S/No छात्रवृत्ति का नाम / Scholarship’s Name जरुरी दस्तावेज / Required Documents
1 झारखण्ड पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप / e-Kalyan Jharkhand Scholarship (Post-matric)
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • झारखण्ड का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • 10th की मार्कशीट
2 BCCL के लाल एवं BCCL की लाडली स्कालरशिप / BCCL KE LAAL EVAM BCCL KI LADLI SCHOLARSHIP
  • 10th की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • BCCL से प्रमाणित पत्र
3 CCB स्कॉलरशिप / CCB SCHOLARSHIP
  • CCB का काउन्सलिंग पत्र
  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट (50% Marks)
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

यह भी पढ़ें: झारखंड मुख्यमंत्री मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन योजना पंजीकरण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top