(डाउनलोड) जीवन प्रमाण पत्र 2023: jeevanpramaan.gov.in लाइफ सर्टिफिकेट PDF

Jeevan Pramaan Patra  | jeevanpramaan.gov.in Portal  |  लाइफ सर्टिफिकेट पीडीएफ | जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड

वरिष्ठ नागरिक के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक बहुत बड़ा स्रोत होता है। यह जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में मदद करती है। पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है। जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।

जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में मौजूद रहना पड़ता है। जिस कार्यालय में वह कार्य करते थे वहाँ के प्राधिकारी के माध्यम से जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र संवितरण एजेंसी में जमा करना पड़ता है। पेंशन प्राप्त करने के लिए संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना और जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करना ही पेंशनभोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। पेंशनभोगियों की डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate) जानकारी हेतु विस्तार से पढ़ें।

Jeevan Pramaan Patra 2023

यह भी देखा गया है कि इसके कारण ऐसे पेंशनभोगियों को समस्या होती है जो वृद्ध और शारीरिक रूप से कमज़ोर हैं और जो जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए हर समय प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रह सकते। इसके साथ ही बहुत से सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए एवं कई अन्य कारणों से कहीं और रहने लगते हैं। जिसके कारण पेंशन प्राप्त करने में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी इन्हीं परेशानियों को आसान करने के लिए केंद्र सरकार Jeevan Pramman Patra शुरू करने जा रही है। इसके ज़रिए जीवन प्रमाण पत्र को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। जिससे वो घर बैठे ही प्रामाणित कर सकते हैं कि वे ज़िंदा हैं।

जीवन प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया

Pensioner Jeevan Pramaan Patra (Life Certificate) Process – प्रत्येक महीने पेंशन आती रहे, उसके लिए नवंबर-दिसंबर में पेंशनर्स को बैंकों में जाकर जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीवन प्रमाण के पहले वर्ज़न को शुरू किया था। इसमें पेंशनर्स को बैंकों की बजाय आधार केंद्रों से जोड़ा गया था, लेकिन फिर भी यह समस्या बनी रही, क्योंकि उन्हें आधार केंद्र जाकर प्रमाण पत्र देना ही पड़ता था। इस नए प्रक्रिया में पेंशनर्स के आधार नंबर को ईमेल से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आधार केंद्र भी नहीं जाना पड़ेगा, बस ईमेल पर Authentication Statement भेजना होगा।

Get Pensioner Life Certificate Online: jeevanpramaan.gov.in

Jeevan Pramaan Patra ऑनलाइन सुविधा के लाभ-

जो पेंशनभोगि ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। वह अपने आधार कार्ड और पेंशन खाते की बैंक पासबुक की मूल फोटोकापी तथा फोटो के साथ अपने मोबाइल नम्बर तथा मोबाइल सेट जिस पर पेंशनर अपनी सूचना एसएमएस से चाहते हों, के साथ उन्हें अपने नजदीक जिले के कोषागार कार्यालय से सम्पर्क करना होगा। पेंशनरों को उपरोक्त सभी दस्तावेजों के साथ एक बार कोषागार में आना होगा।

जीवन प्रमाण की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, भारत में एक करोड़ पेंशनर परिवार हैं। जिनमें केंद्र सरकार के 50 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। अब तक लगभग 16.7 लाख पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: वृद्धा पेंशन योजना (बुढ़ापा पेंशन) 2021 | आवेदन फॉर्म

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

आप CSC, बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न जीवन प्रमाण केन्द्रों से या किसी भी कंप्यूटर / मोबाइल / टेबलेट पर उपलब्ध इसके एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Digital-Jeevan-Praman-Patra-Life-Certificate-Process

  1. सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. कम्प्यूटर पर जरुरी Software या मोबाइल पर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके ख़ुद को Enroll करें।
  3. इसमें आपको अपना आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  4. Aadhaar Authentication के लिए आपको Finger Prints देने होंगे।
  5. Authentication के बाद SMS के ज़रिए आपको अपना जीवन प्रमाण ID मिलेगा।

Digital Jeevan Pramaan Patra (Life Certificate) ID के ज़रिए या आधार नंबर देकर आप अपना जीवन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। पेंशन देने वाली संस्था या बैंक इस वेबसाइट से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मौजूदा System में सर्टिफिकेट की Electronic Delivery भी मौजूद है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र लागू करने की प्रक्रिया की शुरुआत और समाप्ति के लिए निम्नलिखित तारीखें अंतिम हैं:

  • 80 वर्ष से नीचे पेंशनर के लिए: 1 नवंबर से 30 नवंबर तक
  • 80 वर्ष से ऊपर पेंशनर के लिए: 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक
  • Helpline Number: (+91) 0120-3076200
  • Official Email ID: [email protected]

Jeevan Pramaan Patra हेल्पलाइन नंबर

जीवन प्रमाण पत्र download

अपने सफल प्रमाणीकरण के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके जीवन प्रमाण पत्र आईडी सहित एक एसएमएस पावती भेजा जाता है। पेंशन सर्टिफिकेट और पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी के लिए इसे किसी भी समय और कहीं भी उपलब्ध कराने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में प्रमाण पत्र संग्रहीत किए जाते हैं। पेंशन लेने वाले लोगो को बैंक को सूचित करना होगा कि उसका जीवन प्रमाण पत्र पंजीकरण पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से बनाया गया है।

प्रमाण पत्र डाउनलोड  (Download Jeevan Pramaan Patra):

  • आप जीवन प्रमाण की ऑफिसियल वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in से जीवन प्रमाण आईडी या आधार नंबर प्रदान करके जीवन प्रमाण पत्र – डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की एक पीडीएफ प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

Download: Jeevan Pramaan Patra Application Form PDF

इसे भी पढ़ें: Pradhan Mantri Yojana List – प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सूची

Tags related to this article
Categories related to this article
सरकारी प्रक्रिया, सामान्य जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top