राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Apply | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 एप्लीकेशन फॉर्म | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Form | IGMPY Registration | इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना फेस 1

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए “इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना 2023” शुरू की गयी। इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के तहत गर्भवती महिला को दो किस्तों के अंतर्गत महिला के भरण पोषण के लिए आर्थिक रूप से नगद सहायता की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा अभी यह योजना राजस्थान के 4 ही जिलों में चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ महिलाओं को दिया जायेगा। “इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान (Rajasthan Indira Gandhi Maternal Nutrition Scheme)” महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राजस्थान सरकार द्वारा ही संचालित की जाएँगी। राजस्थान सरकार ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखा है। जिसमें प्रति वर्ष 75 हजार लाभार्थियों को शामिल किया जायेगा।

Indira-Gandhi-Matritva-Poshan-Yojana-In-Hindi

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना 2023

योजना नाम   इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना
 राज्य   राजस्थान
 शुरू की   CM अशोक गहलोत जी
 सबंधित विभाग   महिला एवं बाल विकास मंत्रालय राजस्थान
 लाभार्थी   गर्भवती महिलाएं
 उद्देश्य   पोषण के लिए आर्थिक सहायता

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana की जानकारी-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा राजस्थान के चार आदिवासी 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) की महिलाओं के लिए “Indira Gandhi Matritva Poshan Yojna Rajasthan (इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना)” शुरू की गयी। इन चार जिलों में राज्य के अन्य जिलों के स्तर पर पोषण का पायदान बहुत नीचे है। केंद्र सरकार द्वारा भीप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनाऔर इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना (IGMPY) परस्पर समान ही हैं। लेकिन इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना का लाभ दूसरी संतान के जन्म होने पर मिलेगा। जिसकी आर्थिक पोषण सहायता दो किस्तों के रूप में दी जाएगी।

यह पोषण राशी लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट या डाक घर के खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। Indira Gandhi Maternal Poshan Yojana को राजस्थान सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखा है। जिसमें प्रति वर्ष 75 हजार लाभार्थियों को शामिल किया जायेगा। जिसके अंतर्गत लगभग 45 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। IGMPY योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को दूसरे बच्चे के जन्म होने पर 6000 रुपए की आर्थिक राहत पोषण सहयता दी जाएगी। राजस्थान सरकार ने लगभग 3.75 लाख महिलाओं पर 225 करोड़ रुपए बजट रखा है, जो कि 5 साल के लिए है।

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज-

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के लिए निम्न लिखित दस्वावेज़ों की आवश्यकता होगी:

आधार कार्ड आंगनबाड़ी द्वारा प्राप्त शिशु कार्ड
निवास प्रमाण पत्र बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana के लिए पात्रता-

Eligibility for IGMPY – इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना के लिए आवश्यक पात्रता निम्न रूप से है।

  • आवेदक महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु सीमा 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • गर्भावस्था के दौरान 4 महीने के अंतर्गत किसी भी नजदीगी आगनबाड़ी में पंजीकरण होना चाहिए।
  • महिला राज्य या केंद्रीय या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में न हो।
  • जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
  • महिला को योजना का लाभ दूसरी संतान के जन्म पर ही दिया जायेगा केवल।
  • आवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

इसे भी देखें: NIRVIK – निर्यात ऋण विकास योजना 2023 पंजीकरण

इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान के उद्देश्य और लाभ-

Objectives & Benefits of Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan – इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान के उद्देश्य और लाभ निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • राजस्थान IGMPY योजना का उद्देश्य गर्भवती महिला का भरण और पोषण करना है।
  • IGMPY योजना का लाभ दम्पति को केवल दूसरी संतान के ही दौरान दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ 19 वर्ष की आयु से अधिक वाली महिला को दिया जायेगा। जिससे बाल विवाह जैसी रीतियों पर रोक लगेगा और महिलाएं शोषण का शिकार न हो सकें।
  • Indira Gandhi Matri Poshan Yojana का लाभ के वाल राजस्थान सरकार राज्य के आदिवासी जिलों की महिला को दिया जायेगा। जिससे आदिवासी महिला अपने और अपने शिशु का अच्छे से भरण पोषण कर सके।
  • दूसरे शिशु के जन्म के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा 6000 रूपये की धनराशि महिला को भरण पोषण सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • IGMPY के तहत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी।
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के अनुसार राजस्थान सरकार IGMPY योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में 225 करोड़ रूपये की राशि लगभग 3.75 लाख महिलाओं पर खर्च करेगी।
  • IGMPY योजना माता व शिशु के स्वस्थ स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के लिए शुरू की गयी।

राजस्थान मातृ पोषण योजना 2023 के लिए आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया-

Application/Registration Process for Rajasthan Indira Gandhi Maternal Nutrition Scheme – इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना राजस्थान के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से है:

आवेदक इच्छुक लाभार्थी महिला माताएं और बहिनें जो भी इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना (Indira Gandhi Matritva Poshan Yojna) का लाभ उठाना चाहतें हैं। उन्हें पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी में जाकर अपना गर्भावस्था का पंजीकरण करना होगा। जिसके उपरांत आपको आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आपको योजना आवेदन फार्म भरवाया जायेगा।

नोट – यदि राजस्थान IGMPY योजना का ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है। तो हम आपको इस लेख के द्वारा सूचित कर देंगे। जिसके लिया आपको अभी इंतज़ार करना होगा। अभी योजना का ऑनलाइन पोर्टल जारी नहीं किया गया है।

Click Here

इसे भी पढ़ें: PMMVY – प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म पीडीएफ

Tags related to this article
Categories related to this article
मुख्यमंत्री योजनाएं, राज्यवार योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top