परिवार समृद्धि योजना हरियाणा पंजीकरण | हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना | Haryana Parivar Samridhi Yojana Application Form | सीएम परिवार समृद्धि योजना ऑनलाइन पोर्टल |
मस्कार दोस्तों, आज में आप को “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” के बारे में अवगत कराऊंगा। यह योजना हमारे हरियाणा राज्य में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के लाभ, नियम, और कितनी किस्तों में तथा कब तक आप योजना का लाभ उठाएंगे। “Haryana Parivar Samridhi Yojana” मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने अपनी अपनी सरकार के 100 दिन पुरे होने पर शुरू की थी। मुख्यमंत्री जी ने यह योजना गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की है। इस योजना के तहत हरयाणा सरकार 90 हजार परिवारों को 35 करोड़ रुपए दो आसान किस्तों में उनके खातों में ऑनलइन ट्रांसफर कर चुकी है।
Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2023
जिसमें कि 2 हजार रुपए की 3 क़िस्त होगी ,यानि 6 हजार रुपए साला किस्त होगी। इस योजना में अभी तक 2 दो किस्त लाभार्थियों को मिल चुकी है। जिसमें की 2,000 की 2 किस्त हैं। जिसमें अगली आने वाली किस्त मार्च के महीने तक आ जायेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की पहचान होनी आवश्यक है। Haryana Parivar Samridhi Yojana को 26 जनवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने केंद्र की 6 योजनाओं को एक साथ किया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री किसान मानव बीमा, पीएम फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन, लघु व्यापारी मानधन शामिल हैं।
Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2023
हरियाणा प्रदेश में परिवारों का एक अर्थपूर्ण डेटाबेस बनाने के लिए परिवार पहचान पत्र के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के बाद, हरियाणा सरकार द्वारा हर परिवार को जीवन/ दुर्घटना के मामले में सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने तथा पेंशन संबंधी लाभ प्रदान करने के लिए “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” के नाम से एक और प्रमुख योजना शुरू की जा रही है।यह सामाजिक सुरक्षा लोगों को जीवन बीमा (life insurance), आकस्मिक बीमा (accidental insurance) और पेंशन लाभ के रूप में प्रदान की जाएगी।
योजना | मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना |
लॉन्च | 26 जनवरी 2022 |
राज्य | हरियाणा |
शुरू | मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
आवेदन | जिला ट्रेजरी दफ्तर |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cm-psy.haryana.gov.in |
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा 2023
इस योजना के अंतर्गत राज्य के हर परिवार को 6,000 रूपये की धनरशि प्रतिमाह 500 रूपये के रूप में दिए जायेगे। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उनके परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और अगर परिवार कृषि क्षेत्र से संबंध रखता हो तो उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए। तभी वह Haryana Parivar Samridhi Yojana का लाभ उठा सकते है। इसके योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है।
परिवार समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता
Documents & Eligibility for Parivar Samridhi Yojana – परिवार समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता निम्नलिखित है।
(1st) पात्रता =>
- आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 1 ,80 ,000 रूपये या उससे कम होनी चाहिए ।
- आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
(2nd) आवश्यक दस्तावेज =>
आधार कार्ड | पहचान पत्र |
निवास प्रमाण पत्र | मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो |
MMPSY Parivar Samridhi yojana Eligibility
Eligibility Criteria for Haryana Parivar Samridhi Yojana 2023-परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता मानदंड होना आवश्यक है।
- लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर परिवार कृषि क्षेत्र से संबंध रखता हो तो उसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आय 1,80,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार के मुख्य का बैंक में खाता होना चाहिए।
हरयाणा सीएम परिवार समृद्धि योजना के लिए नियम व शर्तें-
Terms & Conditions for Haryana CM Parivar Samridhi Yojana – बता दे की यह योजना हरियाणा राज्य के आर्थिक रूप से गरीब लोगों के लिए है। इस योजना का लाभ वही व्यक्ति उठा सकता है, जो राज्य हरियाणा का हो और निम्न नियम व शर्तों को पूरा करता हो।
- आवेदक की वार्षिक आय 1.8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- व्यक्ति हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की सरकारी नौकरी न हो।
- एक ही परिवार का व्यक्ति का आवेदन होगा।
- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो।
- एक वर्ष में एक परिवार का एक ही बार आवेदन होगा।
MMPSY Yojana Haryana Highlights In Hindi
Key Features of Haryana CM Parivar Samrddhi Yojana-MMPSY योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं –
- प्रत्येक परिवार को 6,000 रुपये प्रति वर्ष अर्थात 500 रुपये प्रति माह के रूप में सामाजिक सुरक्षा राशि प्रदान की जाएगी।
- सामाजिक सुरक्षा के रूप में 500 रुपये प्राप्त करने के लिए कम से कम 1 परिवार के सदस्य के जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- लाभार्थी की मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- पात्र परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, या परिवार की कुल भूमि 2 हेक्टेयर (5 एकड़) से कम होनी चाहिए।
- 55 से 200 रुपये की एक योगदान राशि प्रति माह प्रीमियम के रूप में बैंक खाते से स्वचालित रूप से भुगतान किया जाएगा।
- यह प्रीमियम राशि “प्रधानमंत्री श्रम योगी जनधन योजना” के तहत लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने के लिए है।
- 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, 3000 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाएं
Schemes covered under CM Parivar Samridhi Yojana – परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाएं निम्न प्रकार से हैं।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना => मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 500 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। जिसमे से पीएमजेजेबीवाई के तहत18 से 50 वर्ष तक के पात्र आयु वर्ग में परिवार के कम से कम एक सदस्य के जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रीमियम का भुगतान उनके खातों में से स्वयं हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें
- पीएम श्रम योगी मानधन योजना => इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर लाभार्थियों को 3000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में प्रदान किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों के बैंक से 55 से 200 प्रति माह प्रीमियम का भुगतान स्वचालित रूप से किया जाएगा। प्रतिमाह प्रीमियम देने के बाद ही लाभार्थियों को मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें
- पीएम किसान मानधन योजना => इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें
- दुर्घटना बीमा लाभ (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) => इस योजना के अंतर्गत परिवार के कम से कम एक सदस्य को 12 रूपये का दुर्घटना बीमा पर भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रूपये की धनरशि प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए => यहां क्लिक करें
Parivar Samriddhi Yojana Apply Online / Regstration
Haryana CM Parivar Samridhi Yojana Registration – हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो अंतोदय केंद्रों, सरल केंद्रों तथा नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 15 से 20 लाख परिवार को लाभान्वित किया जायेगा तथा पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चत की जाएगी। इस परिवार समृद्धि योजना के तहत हरियाणा राज्य के पात्र परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
Apply Online for Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana – राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी योजना में आवेदन करना चाहते है, तो वह नीचे दिए गए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। MMPSY Portal or cm-psy.haryana.gov.in पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
HARYANA-PARIVAR-SAMRIDHI-YOJANA
- यहां क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
Mukhyamantri-Pariwar-Samridhi-Yojana-Official-Website - इस होम पेज में आपको “Operator Login” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपको अपनी सीएससी आईडी डालनी होगी। इसके बाद, आपको “Next” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको आगे पासवर्ड डालना होगा और फिर “Sign-In” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका पोर्टल में Login हो जायेगा। इसके बाद, आपको इस योजना में अप्लाई करना होगा।
- इसके लिए आपको “Apply Scheme” पर क्लिक करना होगा। फिर आपके समाने एक नया पेज खुल जायेगा।
- आपके सामने “Do You Have Family ID” का ऑप्शन आएगा अगर है तो Yes कर दीजिये अगर नहीं है तो No कर दीजिये।
- Yes पर क्लिक करने के बाद, आपको “Family ID” (मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना family id) भरनी होगी। भरने के बाद, आपको “Search” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपके समाने आपकी फॅमिली की आईडी खुल जाएगी। इसके नीचे आपको हाउस नंबर, डिस्ट्रिक्ट नंबर, ब्लॉक, पता आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद, आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
[लिस्ट] हरियाणा सरकार की नई योजनाएं 2023 सूची देखें
अगर आपको अपने परिवार की डिटेल्स जाननी है तो उस पर क्लिक करे। इसके बाद, अगर आपके पास फॅमिली आईडी (मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना family id) नहीं है, तो आपके समंने फॅमिली आईडी फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। फिर “Save” के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद, आपको फॅमिली मेम्बर के हिसाब से जानकरी भरनी होगी जिसके फॉर्म आपको नीचे मिलेगा। इसके बाद, बैलेंस धनराशि के लिए विकल्प का चयन करे फिर सेव फॉर्म कर देना होगा। फिर आपके सामने पूरा फॉर्म प्रिंट होकर आ जायेगा। आप इसका प्रिंट-आउट निकल कर इसको अपलोड करे अपलोड करने के बाद फाइल सेलेक्ट कर दे और फाइनल सबमिट कर दे। इसके बाद, फाइनल प्रिंट-आउट निकल ले।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना last date
Parivar Samriddhi Yojana Last Date: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा के गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 21 अगस्त, 2019 को ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MPSY) के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 6 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। यह योजना अस्थायी रूप से बंद है। सरकार द्वारा यह जल्द ही दुबारा खुलेगी। इसमें अभी registration की प्रक्रिया को भी अस्थायी रूप से बंद रक्खा गया है। अतः इसकी अभी कोई अंतिम तिथि (Last date) नहीं है।
Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana Helpline Number
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का सरकार की तरफ से कोई भी हेल्पलाइन नंबर नहीं दिया गया है। इसके जुड़ी हुई किसी समस्या के लिए आप अटल केंद्र में जाकर देखसकते हैं। या नोडल अभिकारी से बात कर सकते हैं।
MMPSY Status Check Online
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की स्थिति (Status) आप ऑनलाइन देख सकते हो। अपने MMPSY के आवेदन के स्टेटस की जांच आप अंत्योदय केंद्रों, SARAL Kendras, अटल सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर देख सकते हैं। फ़िलहाल इस पोर्टल में सरकार अभी ये जानकारी नहीं दे रही है। पर जल्दी ही आप अपने आवेदन की इस्तिथि देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार किसान मासिक पेंशन योजना | पंजीकरण फॉर्म