हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Download Application Form 2023

Haryana Caste Certificate-: नमस्कार प्रिय पाठकों, आज हम आपको “हरियाणा जाति प्रमाण पत्र” से जुडी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे की आप जाति प्रमाण पत्र के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। और आपको आवेदन में किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और साथ ही इससे जुडी तमाम जानकारियों के बारे में हम आज आपको अपने आर्टिकल “Haryana Jaati Praman Patra” में बताएंगे।

Haryana-Caste-Certificate-List-In-Hindi
Haryana-Caste-Certificate-List-In-Hindi

दोस्तों, जैसे की आप सभी जाते ही होंगे कि जाती प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया एक दस्तावेज है। इसका महत्व अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लोगो के लिए बहुत ही अधिक महत्त्पूर्ण है। जाति प्रमाण पत्र से हम कई सरकारी सेवाओं योजनाओं का लाभ उठा सकतें हैं। पहले जाति प्रमाण पत्र हरयाणा सरकार द्वारा ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बनाया जाता है। परन्तु आज समाज जैसे-जैसे आधुनिक होता जा रहा है। वैसे ही सरकार भी अपनी सरकारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन माध्यम से कर रही है। “Haryana Caste Certificate Apply Online” की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आपको हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

हरियाणा जाति प्रमाण पत्र / Haryana Caste Certificate

भारतीय संविधान में के अनुसार जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है। जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़े वर्ग (OBC)का प्रमाण होता है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को विशेष प्रोत्साहन और अवसरों प्रदान करने के लिए सरकार ने इन जातियों के लिए विशेष रूप से आरक्षण का कोटा रखा।

जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थाओ में दाखिला लेने के लिए आरक्षण वर्ग का एक कोटा होता है। जिसके माध्यम से हमें वहां पर कुछ छूट मिलती है। और इस प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकते है । सरकारी नौकरियो में तथा आरक्षण का लाभ और साथ ही किसी भी प्रकार की सार्वजानिक तथा निजी संस्थाओ के प्रति भुगतान राशि या कई अन्य प्रकार की भी हमें छूट मिलती है।

हरयाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Haryana Caste Certificate – हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • आधार कार्ड
  • स्वयं का घोषणा पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के किसी सदस्य (पिता/भाई/चाचा आदि) का जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • जाति एवं निवास के संबंध में घोषणा पत्र

एचआर जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता-

HR Caste Certificate Requirement – हरियाणा जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता निम्न जगह पर होती है।

  • शैक्षिक संस्‍थाओं में आरक्षण कोटा के लिए।
  • स्कूल और कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए।
  • सरकारी नौकरी के के लिए।
  • सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने लिये।
  • चुनाव लड़ने के लिए।

जाति प्रमाण पत्र हरियाणा को निर्धारित करने के लिए पात्रता मानदंड-

Eligibility Criteria for Determining Caste Certificate Haryana – हमारे समाज में बहुत सी जातियाँ हैं। कोई जाति तो सामाजिक रूप से सम्पन हैं और कोई ठीक ठाक तथा कई जाति सामाजिक,आर्थिक आदि रूप से पिछड़ी है। उन सभी को समाजिक तौर और आर्थिक रूपों से उन का उठान करने के लिए सरकार ने जाति के आधार पर उन को आरक्षण कोटा प्रदान करके उन के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए निम्न प्रकार से उन को चयनित करने के लिए मापदंडो को रखा है।

  1. हरियाणा भौगोलिक क्षेत्र में पारम्‍परिक रूप से निवास करना।
  2. विशिष्‍ट संस्‍कृति जिसमें जनजा‍तिय जीवन के सभी पहलू अर्थात भाषा, रीति रिवाज, परम्‍परा, धर्म, कला और शिल्‍प आदि शामिल हैं।
  3. आदिकालीन विशेषताएं जो व्‍यावसायिक तरीके, अर्थव्‍यवस्‍था आदि को दर्शाता है।
  4. शैक्षिक, प्रौद्योगिकीय और आर्थिक विकास का अभाव।

हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-

Apply Online for Haryana Caste Certificate – हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा की ई-दिशा की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Haryana e-Disha Online Portalपर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

E -DISHA-Portal-HARYANA

  • यहां क्लिक करने पर आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • यहां आपको “Download Forms & Instructions” पर क्लिक करना होगा।
Haryana-e-District-Caste-Certificate-Form
Haryana-e-District-Caste-Certificate-Form
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। इस पेज से आप अभी वर्ग SC /BC/OBC के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकतें हैं।
  • या आप नीचे दिए गए लिंक्स के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्ग   फॉर्म डाउनलोड
SC Click Here
BC Click Here
OBC Click Here
[List] परिवार पहचान पत्र योजना हरियाणा 2021 | आवेदन फार्म
  • यहां से आप अपने वर्ग के हिसाब से फॉर्म प्राप्त कर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें।
  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित विभाग में जमा कर दें। इसी के साथ आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

Click Here

यह भी पढ़ें: [लिस्ट] हरियाणा सरकार की नई योजनाएं 2021 सूची देखें

प्यारे दोस्तों, यहां हमने आपको “हरियाणा जाति प्रमाण पत्र (Haryana Caste Certificate 2021)” की सभी जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या कोई प्रश्न हमसे पूछने हों। तो आप आपने प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपकी सहायता करेंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं व सरकारी प्रक्रियाओं की सबसे पहले व सटीक जानकारी पाने हेतु हमारी वेबसाइट www.yojanaformpdf.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

Tags related to this article
Categories related to this article
सरकारी प्रक्रिया

1 thought on “हरियाणा जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Download Application Form 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top