Gujarat Ration Card List Village Wise 2023 | गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट ऑनलाइन आवेदन

Gujarat-Ration-Card-Form-List-In-Hindi
Gujarat-Ration-Card-Form-List-In-Hindi

Gujarat Ration Card New List 2023-: नमस्कार प्रिय पाठकों,आज हम आपको “गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट” की जानकारी देने जा रहे हैं। सरकार ने डिजिटल गुजरात पोर्टल (Digital Gujarat Portal) के माध्यम से कई सुविधाएँ शुरू की हैं। जिसमें की गुजरात ऑनलाइन राशन कार्ड भी है। अब आप घर बैठे ही अपना राशन कार्ड बना सकतें हैं या किसी भी अन्य प्रकार के परिवर्तन कर सकतें हैं। गुजरात सरकार ने स्मार्ट राशन कार्ड की बहुत सी सरकारी योजनाओं, सेवाओं का लाभ उठाने और अन्य दस्तावेज बनाने में अनिवार्य कर दिए है।

गुजरात खाद्य आपूर्ति विभाग (NFSA) राशन कार्ड को जारी करता है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग https://dcs-dof.gujarat.gov.in/ के मिशन को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से उपभोक्ता को खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करता है, जैसे गेहूं, चावल और अन्य वस्तुओं। गुजरात सरकार ने डिजिटल गुजरात पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड से विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की हैं। राशन कार्ड से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें। हम आपको इस लेख के द्वारा बतायेंगे कि, गुजरता राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें और कौन-से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

गुजरात राशन कार्ड की पूरी लिस्ट 2023

Gujarat Ration Card List – राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत) से सब्सिडी वाले खाद्य अनाज खरीदने लिए उपलब्ध कराया जाता हैं। राशन कार्ड से हम कई प्रकार की योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ भी उठाते हैं। राशन कार्ड की निम्नलिखित प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु जरुरत पड़ती है।

जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र 
निवास प्रमाण पत्र पेंशन योजना
अन्य सरकारी योजना

राशन कार्ड गुजरात बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for making Gujarat Ration Card – गुजरात सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड मुहैया करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्ता रखी है जो निम्न प्रकार से है:

  • राशन कार्ड का आवेदन पत्र।
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • परिवार के सभी सदस्यों आधार नंबर।
  • परिवार के प्रमुख के शिक्षा की योग्यता।
  • आवेदक का पते का प्रमाण।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • मुखिया का बैंक पास बुक की फोटो-कॉपी
  • आवेदक की वोटर आईडी का नंबर

Digital Gujarat राशन कार्ड के लाभ-

Benefits of FCS Gujarat Ration Card – FCS गुजरात राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तवेज है, इस हम बहुत से कामों के लिए उपयोग करतें हैं। FSC राशन कार्ड से हम केवल राशन ही नहीं लेते हैं बल्कि अन्य निम्नलिखित जगहों पर भी उपयोग में लेते हैं, जैसे:

  • स्वस्थ सुविधाओं में लाभ
  • बैंक अकाउंट खुलने में
  • पासपोर्ट बनाने में
  • वोटर कार्ड बनाने में
  • आधार कार्ड बनाने में
  • स्कूल -कॉलेज में
  • सरकारी और निजी कार्यों में
  • गैस कनेक्शन लेने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में

गुजरात राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

Gujarat Ration Card 2023 Online Application Process – राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित रूप से है:

  • सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट digitalgujarat.gov.in पर जाना होगा
  • डिजिटल गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • यदि आपकी डिजिटल गुजरात पोर्टल पर आईडी नहीं है तो आपको पहले यहां रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर डिजिटल गुजरात का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको नीचे जाके Services Sector के Citizen Services लिंक पर क्लिक करना होगा।
Digital-Gujarat-Ration-Card-Apply-Online
Digital-Gujarat-Ration-Card-Apply-Online
  • यहां से आपको अपने राशन कार्ड में जो भी परिवर्तन या नया राशन कार्ड बनवाना तथा राशन कार्ड की लिस्ट देखनी हो, उस ऑप्शन को सलेक्ट करके क्लिक करें। अब आप यहां से ऑनलाइन प्रक्रिया का चुनाव करें।
Digital-Gujarat-Ration-Card-Online-Services
Digital-Gujarat-Ration-Card-Online-Services
  • यहां पहले आपको अपनी डिजिटल गुजरात की आईडी को Login करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर गुजरात राशन कार्ड का आवेदन/पंजीकरण फार्म खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार से आप गुजरात राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links):

Know Your Entitlement Click Here
Area-wise Gujarat Ration Card Details (NFSA) Click Here
Check/Verify Your Ration Card Details Online Click Here
List of Card Holder attached with Fair Price Shop Click Here
Gujarat Ration Card Category-wise Eligibility Click Here

Click Here

Toll-Free Helpline Number: 1800-233-5500 / 1967

यह भी पढ़ें: Gujarat Income Certificate – गुजरात ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र

Govt-Process-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
राज्यवार योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top