आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवेदन पत्र PDF | ews certificate validity, full form, download | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी स्वयं घोषणा पत्र | EWS प्रमाण पत्र के लिए पात्रता, Form PDF Download
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको मोदी सरकार के एक बड़े फैसले की जानकारी देंगे। यह सामान्य वर्ग के व्यक्तियों के लिए एक बड़ा फैसला है। सरकार के इस फैसले से सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को काफी ज्यादा फायदा होगा। सरकार ने आरक्षण को लेकर बड़े कदम उठाए हैं पहले आरक्षण केवल एससी एसटी और ओबीसी कैटेगरी के वर्ग के व्यक्तियों को ही दिया जाता था। जिसमें सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जाता था। ऐसे में मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों को देखते हुए नई आरक्षण प्रणाली की शुरुआत करी है। इसमें सामान्य वर्ग के सभी व्यक्तियों को 10% का आरक्षण दिया जाएगा।आज हम आपको बताएंगे की 10% आरक्षण लेने के लिए आप ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) कैसे बनवाएं।
EWS Certificate Online Apply Download
सामान्य वर्ग के नागरिकों की काफी समय से चली आ रही आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग को केंद्र सरकार ने लागू कर दिया है। अब देश में एसटी , एससी और ओबीसी के नागरिकों के साथ ही सामान्य वर्ग के नागरिक भी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। सामान्य वर्ग के नागरिकों को भी अब आरक्षण प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं। जिनका पालन करने वाले सामान्य वर्ग के नागरिक ही इस आरक्षण व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं।
EWS प्रमाण पत्र क्या है?
What is EWS Certificate – EWS की फुल फॉर्म Economically Weaker Sections (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) है, अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट की तरह ही है जो आपकी आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। सरकार द्वारा यह सर्टिफिकेट जारी करने का मुख्य उद्देश्य हाल में ही मोदी सरकार द्वारा सामान्य जाति के कमजोर वर्ग के नागरिकों को आरक्षण का लाभ दिलाना है। सरकार ने सामान्य वर्ग के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की पात्रता जांचने और उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था की गई है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के माध्यम से सभी पात्र नागरिक आरक्षण व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते है।

जैसा की आप जानतें हैं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सी नौकरियां निकलती रहती है। जिनमे SC, ST और OBC का कोटा निर्धारित रहता है। अब सामान्य वर्ग के नागरिकों का भी 10% कोटा निर्धारित रहेगा। और सामान्य वर्ग के नागरिकों को आर्थिक आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा। सामान्य वर्ग के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही आरक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना होगा।
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के फायदे-
- EWS Certificate बनवाने के बाद सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 10% का आरक्षण मिल जाएगा।
- केंद्र सरकार के एलान के बाद यह तय हो गया है कि उन सभी गरीब परिवार जो सामान्य वर्ग में आते हैं और जिनकी वार्षिक सालाना आय पूरे परिवार को मिलाकर रु 8,00,000 से कम है उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा।
- और उनको 10% का आरक्षण प्रदान किया जाएगा यह आरक्षण उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके पास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र होगा।
- सभी राज्यो में भी इस आरक्षण को लागू करना शुरू हो गया है अगर आपके राज्य में भी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बन रहे हैं और आपके राज्य में सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू हो गया है तो आप इस प्रमाण पत्र का लाभ उठा सकते हैं।
EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है?
- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट केवल ऐसे नागरिक ही बनवा सकते हैं, जो एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं।
- मुख्य रूप से ऐसी श्रेणी में केवल सामान्य वर्ग के नागरिकों ही आते हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- जिनकी इनकम रु 800000 या उससे कम है और खेती की जमीन 5 एकड़ से कम है। और घर 1000 स्क्वायर फीट से कम है उस परिवार को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
- और उसे EWS Certificate / प्रमाण पत्र पर सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण दिया जाएगा।
EWS प्रमाण पत्र क्या है और इसका लाभ कैसे ले?
What is EWS Certificate & Its Benefits – मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजापा) ने 2014 में लोकसभ चुनाव में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी वर्गों और समाज के लोगों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। जिसमें से समान्य जाति (General Category) के गरीब लोगों के लिए सरकारी नौकरी और योजना में 10% आरक्षण रखने की योजना भी बनाई गयी थी। इसी के लिए EWS प्रमाण पत्र की व्यवस्था की गयी थी।
योजना | EWS प्रमाण पत्र |
शुरू की गयी | मोदी सरकार द्वारा |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से गरीब वर्ग |
लाभ | सरकारी नौकरी और योजना में लाभ |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
संबंधित विभाग | राजस्व विभाग |
आरक्षण | 10 प्रतिशत |
प्रमाण पत्र की वैधता | एक साल |
क्या है EWS Certificate & Full-Form?
EWS Praman Patra का पूरा नाम Economically Weaker Sections Certificate (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) है। यह एक प्रकार प्रमाण पत्र है। जो मुख्य रूप से सामन्य जाति के लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने कुछ नियम कानून और शर्तों रखीं हैं। जिसके बाद General Caste के व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकें हैं। जैसे की आप को पता ही होगा कि केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी (SC, ST & OBC) जाति के लोगों को सरकारी नौकरी या किसी अन्य योजना में कुछ प्रतिशत का आरक्षण रखा जाता है। या इन जाति के लोगों ले लिए सरकार द्वारा विशेष रूप से अलग कोटा रखा जाता है। जिसमें SC, ST & OBC के लोगों को नौकरी या योजना का लाभ दिया जाता है।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में किस प्रकार से आय को जोड़ा जाता है?
EWS Praman Patra Income Liability – ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ नियम कानून जारी किये गए हैं। ताकि इस योजना का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुँच सके। ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने के लिए सरकार ने व्यक्ति की चल और अचल सम्पति के आधार पर इस योजना का मापदंड रखा है। जिसमें पूरे परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और यदि स्वयं का घर है तो, वह शहरी या ग्रामीण इलाके में कितने भू-भाग में है। आवेदक को अपना व अपने परिवार के सभी प्रकार के आय के स्रोतों को भी दर्शन होगा।
आय के स्रोतों के साथ-साथ परिवार के इन सदस्यों की आय को भी जोड़ होगा:
- आवेदक की खुद की आय
- माता-पिता की आय
- सगे भाई-बहन की आय जो अविवाहित हो
- पति-पत्नी की आय
- बच्चों की आय (अविवाहित)
- आपके मकान का किराया आदि
- अन्य प्रकार का आय का स्रोत (यदि हो तो)
नोट – 8,00,000 रु मे परिवार के सभी कामगार सदस्यों की वार्षिक आय जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही परिवार के सभी आय के स्रोत जैसे – खेती, व्यापार, नौकरी, मकान का किराया आदि भी इसी में जोड़ा जाएगा।
सभी राज्यों के सर्टिफिकेट (ews form pdf hindi) डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें।
8,00,000 रु की वार्षिक आय में निम्न व्यक्तियों की आय को जोड़ा जाएगा:
- आपकी खुद की आय
- आपके माता-पिता की आय
- आपके भाई बहन की आय जो अविवाहित हो
- पति-पत्नी की आय
- और आपके बच्चों की राय (अविवाहित)
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के आवश्यक दस्तावेज-
Required Documents for EWS Certificate – सामान्य वर्ग के व्यक्ति को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निम्लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
आधार कार्ड | पैन कार्ड | आय प्रमाण पत्र |
जाति प्रमाण पत्र | बीपीएल राशन कार्ड | बैंक स्टेटमेंट |
EWS प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया-
Application Process for EWS Certificate – ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए अभी कोई ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इसलिए अभी सिर्फ ऑफलाइन ही EWS Praman Patra के लिए आवेदन किया जा सकता है। ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको अपने तहसील में – जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार से / उप-विभागीय अधिकारी से/ वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप-विभागीय अधिकारी से बनवाया जा सकता है।
आप नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र दिशा-निर्देश व आवेदन फॉर्म (Guidelines & Application Form PDF) डाउनलोड कर सकतें हैं। और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट-आउट भी निकाल सकतें हैं।
DOWNLOAD-EWS-Notification-Guidelines-PDF
Download-EWS-APPLICATION-FORM-PDF
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Yojana List – प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सूची
मेरे पास 2 पॉइंट 56 हेक्टेयर जमीन है मेरे दो बच्चे हैं क्या मेरे बच्चों का EWS सर्टिफिकेट बन जाएगा
Mere pass 1.5 hectare jameen aur fader ka pension 36000/month hai. Kya mera ews certificate ban jayega
Zikrullah khan
[email protected]
Mere pass 1.5 hectares jameen aur fader ka pension 36000/month hai kya mera ews certificate ban jayega